Category Archives: गोपालपुर

खरीक: पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में आरोपित कुख्यात दयानंद यादव गिरफ्तार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला भवनपुरा निवासी कुख्यात अपराधी दयानंद यादव को खरीक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.दयानंद यादव कुख्यात अपराधी गयानंद यादव का भाई और कुख्यात विशाल यादव का पिता है.गिरफ्तार दयानंद यादव बीते 2012 ई. से पीपरपांती बांध पर संवेदक और अभियंता से रंगदारी मांगने के विरोध में पुलिस पर गोलीबारी करने के मामले में आरोपित फरार चल रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर दयानंद यादव को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया.इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कोसी दियारा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी गयानंद यादव का भाई और विशाल यादव का पिता है. पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में बीते 8 साल से फरार वारंटी […]