Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया: तेजस्वी को सीएम बनाने को लेकर जनसंपर्क अभियान जारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया- राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल लगातार दो दिनों से गोपालपुर विधान सभा के कई क्षेत्रों का दौरा कर लोगो को लालू प्रसाद यादव के विचारों को बताने का काम कर रहे है. संजय मंडल ने बताया कि लोगों के विकासात्मक सोच एवं मार्गदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को आगामी विधान सभा में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर आमजनों की जरूरत की बात, बेरोजगार साथी हेतु काम की बात, बिहार की सम्मान की बात, हमसबों की स्वाभिमान की बात, खुशहाली की बात, अमन-चैन की बात, शिक्षा की बात,समृद्धि हेतु उत्तम कृषि प्रणाली की बात, भरपेट भोजन की बात जैसे अनेकानेक मुद्दों के साथ लोगो से जनसंपर्क कर रहे हैं. दूसरी तरफ युवा नेता शैलेश यादव भी तेजस्वी […]

बिहपुर: मिसिंग लिंक के शिलान्यास के बाद 21 को शाहनवाज व सम्राट चौधरी करेंगे जनसंवाद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर के रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में नवगछिया पुलिस जिला भाजपा का बैठक संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष सह रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास ने किया. बैठक में बताया गया की 21 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहपुर वासियों का ड्रीम प्रोजेक्ट एन एच 106 के (30किमी ) मिसिंग लिंक का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं एनएचआई जोर शोर से तैयारियां कर रही हैं. झंडापुर बस स्टैंड पर एलईडी में लोग शिलान्यास कार्यक्रम को देख सकेंगे. जिलाध्यक्ष ने बताया की 21 को ही हरिओ के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के परिसर में भाजपा प्रवक्ता सह  पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एवं विधान परिषद सदस्य सह  पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी […]

गोपालपुर: चौथी बार विधायक बनने को चुनावी दंगल में हैं गोपाल मंडल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

विपिन ठाकुर, गोपालपुर (नवगछिया)153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक बनने हेतु चुनावी दंगल में ताल ठोकने को तैयार हैं विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल जी. यहाँ से चार बार विधायक बनने का रिकॉर्ड अब तक कांग्रेस के स्व मदन प्रसाद सिंह के नाम रहा है. यदि इस बार विधायक गोपाल मंडल चुनाव जीतने में सफल रहते हैं तो स्व मदन प्रसाद सिंह का रिकॉर्ड टूट जायेगा. गंगा व कोसी कछार में अवस्थित गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र का गठन 1957 ई में हुआ. यहाँ के पहले विधायक बनने का गौरव सैदपुर निवासी सीपीआई के स्व का मणिराम सिंह उर्फ गुरूजी का प्राप्त हुआ था. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में गोपालपुर, कंदरा, इस्माइलपुर व नवगछिया प्रखंड तथा नवगछिया बाजार शामिल […]

नवगछिया: गड्ढे के पानी मे डूबने 18 माह के बालक की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव में डूबने से 18 माह के बालक की मौत हो गई है. मृतक बालक खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के करना निवासी मो अमर बैठा के पुत्र मो रेहान है. बालक के डूबने से मौत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक बालक अपनी मां के साथ अपने नाना मो जाकिर बैठा के घर उजानी आया हुआ था. शनिवार को सुबह में वह खेलने के क्रम में घर के पीछे चला गया और घर के पीछे गड्ढे में पानी […]

खरीक: बगजान तटबंध ध्वस्त कोसी का पानी तटीय इलाकों की ओर फैलने लगा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक: कोसी नदी का जलस्तर घटने और लगातार हो रहे भीषण कटाव से शनिवार की रात बगजान तटबंध तकरीबन 25 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया. तटबंध ध्वस्त होने से कोसी नदी में बाढ़ का पानी खरीक और नवगछिया की ओर तेज रफ्तार से बढ़ने लगा है.तटबंध ध्वस्त होने से तटीय गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत हैदर्जनों गांव होंगे प्रभावितकोसी पर बना बगजान बांध खरीक और नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय समेत दर्जनों गांव को कोसी बाढ़ की त्रासदी से बचाने में सुरक्षा कवच का काम करता है. मुख्य तटबंध ध्वस्त हो जाने से अनुमंडल के दर्जनों गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गनीमत है ठीक उसी के जलस्तर में कमी आई […]

भागलपुर के डीएम का फर्जी ईमेल आइडी बनाकर गोपालपुर के बीडीओ से मांगे इतने रुपये GS NEWS

Barun Kumar Babul0

साइबर अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। एक दिन पूर्व बांका डीएम का फर्जी फेसबुक मामले का पता चला था भागलपुर – जिले में साइबर ठगों की सक्रियता बढ़ गई है। छोटे-मोटे लोगों की जगह अब बड़े अधिकारियों के नाम से फर्जी ईमेल आइडी बनाकर रुपये की मांग की जा रही है। ताजा मामला डीएम से जुड़ा है। डीएम प्रणव कुमार के नाम से साइबर ठगों ने फर्जी ईमेल आइडी बनाकर गोपालपुर के बीडीओ से रुपये की मांग की गई है। डीएम के आदेश पर जिला नजारत शाखा के प्रभारी त्रिलोकी नाथ सिंह ने जोगसर थाने में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आइटी एक्ट की धारा में केस दर्ज किया गया है। ईमेल मिलते […]