September 19, 2020
नारायणपुर: लूट की योजना बना रहे बलाहा के कुख्यात अपराधी रंजीत यादव समेत चार अपराधी गिरफ्तार GS NEWS
Barun Kumar Babulतीन देशी कट्टा,सात कारतूस,चार मोबाइल बरामद पुछताछ में सुपारी किलर बन कई कांड में स्वीकारी संलिप्ता नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना ऑनंद बाग के पास सुपारी किलर बलाहा का कुख्यात रंजीत यादव समेत चार अपराधी पुलिस के हत्थे चढा.एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अपराधी रंजीत यादव के साथ बलाहा के शंकर यादव,ऋतुराज यादव एवं जियालाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बिरबन्ना आनंद बाग में हथियार से लैस होकर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.पुलिस को सुचना मिलने पर वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार,बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,भवानीपुर के एएसआई सुभाष यादव ने पुलिस जवानों के साथ एक रणनीति के तहत घेराबन्दी किया. […]