Category Archives: गोपालपुर

सीएम नीतीश ने 621 करोड़ के 29 भवनों का उद्घाटन व शिलान्यास किया GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 85 करोड़ के 6 भवनों का उद्घाटन और 536 करोड़ के 23 भवनों का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटना समाहरणालय का नया भवन बहुत ही सुंदर बनेगा। इसमें चार उद्यान व तीन सभागार होंगे। दिल्ली में बन रहे बिहार सदन भवन का निर्माण अगले माह पूरा हो जाएगा। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि हमलोग आश्वस्त करते हैं कि बिहार में जो काम शुरू हुआ है, उन योजनाओं को समय पर पूरा करेंगे। अमरुत योजना के तहत जो काम हैं, उसे भी तेजी से किया जाएगा। आपके द्वारा जो सुविधाएं दी गई हैं, उनके लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। […]

रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर! 21 से एक और ट्रेन सहरसा से दिल्ली के लिए GS NEWS

Barun Kumar Babul0

रेलवे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। सहरसा-नई दिल्ली के बीच 21 सितंबर से क्लोन ट्रेन आएगी और जाएगी। ट्रेन 18 कोच की रहेगी। इसमें 12 थ्री एसी, चार स्लीपर कोच और दो पावरकार लगे रहेंगे। समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने कहा कि 21 सितंबर से सहरसा, दरभंगा और जयनगर के लिए क्लोन ट्रेनें चलने से आरक्षण के लिए प्रतीक्षारत यात्रियों को कन्फर्म बर्थ पर सफर करने की सुविधा मिलेगी। क्लोन ट्रेन सहरसा-नई दिल्ली और नई दिल्ली-सहरसा के बीच प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी। सहरसा से क्लोन ट्रेन (02563) सुबह 5.15 खुलकर अगले दिन सुबह 5.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02564) शाम 5.50  बजे खुलकर दूसरे […]

तेजस्वी ने बिहार में बेरोजगारी और रोजगार पर नीतीश सरकार को घेरा, पूछे ये 17 सवाल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार चुनाव 2020 को लेकर नीतीश सरकार पर लगतार हमला कर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी, पलायन और उद्योग-धंधों को लेकरर एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा है।  तेजस्वी ने इन मुद्दों से संबंधित संबंधित 17 सवाल नीतीश सरकार से पूछा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार अपना चेहरा नहीं छुपाये, राज्य के सात करोड़ युवाओं के सीने में धधक रहे इन ज्वलंत सवालों का जवाब दें। उम्मीद जताई है कि सरकार करोड़ों बेरोजगार युवाओं के भविष्य से संबंधित इन सवालों का जवाब जरूर देगी। हम बेरोज़गारी, पलायन और उद्योग-धंधों से संबंधित निम्नलिखित सवाल बिहार सरकार से पूछना चाहते हैं:- 1. देश में सबसे अधिक बेरोज़गारी बिहार में क्यों है? 15 वर्षों की एनडीए सरकार बताए […]

भागलपुर का यह इंजीनियर लाखों की नौकरी छोड़ किसानों की जिंदगी में खुशहाली के रंग भर रहा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर : नौकरी अगर अच्छी हो तो खेती-किसानी करने के बारे में भला कौन सोचता है पर बदलाव के इस दौर में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी जिद और जज्बे के चलते नई राह पकड़ रहे हैं। आइये हम आपको मिलवाते हैं ऐसे ही भागलपुर के एक युवा इंजीनियर से जिन्होंने मेहनत कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। लेकिन जब बात नौकरी की आई तो गांव की मिट्टी उन्हें वापस खींच लाईं। भागलपुर जिला मुख्यालय से करीब पचास किमी दूर पीरपैंती प्रखंड के दबौली गांव के रौनक कुमार दुबे आज किसानों के लिए मिसाल बन गए हैं। 2015 में अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई से बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें कई कंपनियों से लाखों के पैकेज का […]

बिहार में वज्रपात से 15 की मौत, सीएम नीतीश ने 4 लाख देने का दिया निर्देश GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के छह जिलों में मंगलवार को वज्रपात से 19 लोगों की मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। सीएम ने मृतक के परिजनों को शीघ्र चार-चार अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है।  राज्य के कई इलाकों में मंगलवार को ठनका (वज्रपात) फिर काल बनकर आया। कैमूर और भोजपुर में तीन-तीन तथा अररिया, गोपालगंज, सासाराम में दो-दो लोगों की मौत हो गई। पटना, सुपौल, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार और बक्सर में एक-एक व्यक्ति ठनके का शिकार बन गए। कई पशुओं के भी झुलसने की सूचना है। पटना के पालीगंज में 17 वर्षीय सन्नी ने ठनके की चपेट में आने […]

भागलपुर: विक्रमशिला के समानांतर पुल के जमीन अधिग्रहण में 255 किसानों को नोटिस मुआवजा भुगतान के लिए GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला पुल के समानांतर पुल के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी आयी है। मुआवजा भुगतान के लिए करीब 255 रैयतों को नोटिस भेज दिया गया है। मुआवजा भुगतान के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। विक्रमशिला से सटे पूरब में फोरलेन समानांतर पुल बनना है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दो माह में निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की है। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को प्रशासन ने तेज कर दिया है। समानांतर पुल के लिए मखुजान मौजा की 10.880 एकड़, महादेवपुर मौजा की 40.36 एकड़, परबत्ता मौजा की 0.595 एकड़ और भागलपुर नगर निगम मौजा की 1.44 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना है। इसमें मखुजान मौजा की सरकारी […]

नवगछिया: बाबा विशु राउत पुल के रेलिंग से कोसी नदी में गिरी महिला, नदी थाना पुलिस ने बचाया GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बाबा विशु राउत पुल पर से सोमवार की देर रात बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी संजू देवी 22 वर्ष पति अरविंद कुमार पासवान पुल की रेलिंग से फिसल कर नदी में गिर गई. महिला के नदी में गिरने के बाद नदी में नाव से गश्ती कर रहे नदी थाना पुलिस ने महिला को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई. महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ मंदारहिल पर्वत घूमने के लिए गई थी. वहां से लौटने के क्रम में बाबा विशु राउत पुल पर मोटरसाइकिल खराब हो गई. इस दौरान पति मोटरसाइकिल को ठीक करने लगे और मैं पुल की रेलिंग पर चढ़कर बैठ गई इसी दौरान एक तेज गति से गाड़ी […]

नवगछिया: खरीक एनएच 31 पर ट्रक ऑनर ने किया प्रदर्शन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बिहार राज्य ट्रक ऑनर एसोसिएशन के द्वारा घोषित राज्यव्यापी चक्का जाम के दूसरे दिन भी ट्रक मालिको का विरोध जारी रहा। मंगलवार को भी खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 31  रिलायंस पम्प पर गाड़ी मालिक अपनी अपनी गाड़ियों को खड़ा कर सरकार नीतियों के खिलाफ  प्रदर्शन किया. भागलपुर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक एवं प्रवक्ता बबलु मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रक मालिकों एवं ट्रक चालको व खलासियों ने भी बीस सुत्री मांगों को जल्द पुरा करने की मांग सरकार से की। मौके पर लाल सिंह, भुषन सिंह, मनोज सिंह, सोनू यादव, चंदन झा, आलोक यादव, रुपेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. Barun Kumar Babul

नवगछिया: भाजपा नेता का निधन , शोक GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलोनी निवासी भाजपा नेता मायाशंकर सिंह का निधन मंगलवार की सुबह हो गया है. भाजपा नेता के निधन पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. उनके निधन की सूचना पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव , जिलाध्यक्ष बिनोद मंडल, जिला उपाध्यक्ष अजित कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष बरूण सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, नगर महामंत्री प्रवेश यादव, जिला मंत्री मुकेश राणा, नगर उपाध्यक्ष छोटू सिंह भदौरिया, अभिनंदन यादव,अनिष यादव, अशोक सिंह, सोनू पाल, सन्नी कुमार सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुच कर भाजपा नेताओं ने पार्टी का झंडा एवं फुल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. Barun Kumar Babul