Category Archives: गोपालपुर

नारायणपुर में शिलापट्ट तोड़ा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के रेलवे स्टेशन के उत्तरी भाग में मुस्लिम टोला के पास सोमवार की रात्रि मुख्यमंत्री ग्रामीण एवं अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत जे पी कॉलेज नारायणपुर से रेलवे स्टेशन नारायणपुर तक क्षेत्रीय राजद विधायक वर्षा रानी की निधि से सड़क निर्माण के शिलान्यास का शिलापट्ट सोमवार की रात्री मो. भोला घर के पास संवेदक द्वारा लगाया गया था. लगाने के बाद ही देर रात्रि शरारती तत्वों द्वारा रात्रि में हीं उसे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि पॉच वर्ष के बाद विधायक जनता को इमोशनल ब्लैकमेल के लिए पुर्व सांसद बुलो मंडल शिलापट्ट जगह जगह लगवा रहे हैं जे पी कॉलेज के पास लगे शिलापट्ट में प्राक्लन राशि भी नहीं दिया गया है. जिसको लेकर […]

नारायणपुर: बिजली की ऑखमिचौली से उपभोक्ता त्राहिमाम GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – बिजली सबग्रीड नारायणपुर के विभिन्न फीडरों में आए दिन लगातार बिजली की ऑखमिचौली से उपभोक्ता में त्राहिमाम मचा हुआ है.लगातार विभाग द्वारा या संवेदक द्वारा सटडाउन के नाम पर दिन दिन भर बिजली कटौती की जाती है. आम लोगों को मोबाईल चार्ज के लिए भी समस्या उत्पन्न हो रही है बलाहा में यूको बैंक के पास विजली विभाग के द्वारा बिना पोल गाड़े केवल का ताड़ तीन दिनों से बिछाकर छोड़ देने से कई बाईक चालक जख्मी हो गए हैं. ग्रामीण उपभोक्ता का आरोप है कि विभागीय पदाधिकारी एवं बिजली मिस्त्री को जानकारी के लिए फोन करने पर कॉल तक रिसिव नहीं करने का आरोप लगाया है. . Barun Kumar Babul

नवगछिया: भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – ओबीसी मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की बैठक भाजपा कार्यालय नवगछिया में रखा गया. बैठक की अध्यक्षता प्रमोद मंडल कर रहे थे. मौके पर मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति एवं नवगछिया जिला प्रभारी गुड्डू कुमार राय एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में संगठन के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा प्रभारी भाई  अजीत कुमार पटेल, ओबीसी मोर्चा के आईटी सेल संयोजक धनंजय कुमार, वीरेंद्र कुमार दास  गोपालपुर मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार,वीरेंद्र राय, विकास कुमार दीपक कुमार शर्मा , जिला मंत्री  अरुण शाह, दिवाकर मंडल मुनीलाल मंडल, ओबीसी मोर्चा जिला प्रवक्ता नवीन कुमार, विपिन कुमार, गुलशन कुमार मंडल, प्रदीप कुमार  मनोज मंडल,  पप्पू रजक, रामशरण कुमार सिंह, निरंजन कुमार मंडल राजीव पटेल, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा […]

गोपालपुर: गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने के साथ स्पर संख्या पाँच एन वन पर रुक- रुक कर हो रहा कटाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने पर इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या पाँच एन वन के नोज पर रुक रुक कर कटाव होने से बोल्डर का बना नोज धीरे -धीरे गंगा नदी में सामने लगा है. मिली जानकारी के अनुसार जलस्तर में कमी होने के बावजूद स्पर संख्या पाँच एन वन पर पानी का दवाब काफी बना हुआ है. कटाव की सूचना पर नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार सहित अन्य वरीय अभियंतागण कटाव स्थल पर पहुँचे और हाथी पाँव से रीस्टोर करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व कनीय अभियंताओं द्वारा एनसी में बालू भरी बोरियाँ डाल कर फ्लड फायटिंग के तहत कार्य करवाया जा रहा था. गंगा के जलस्तर […]

गोपालपुर: पीएम आवास योजना का लक्ष्य पूरा करने के लिए शिविर लगा कर लाभुकों के बीच किया जायेगा पासबुक का वितरण GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – इस्माइलपुर के बीडीओ बी कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 1257 लाभुकों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास बनाने हेतु प्रथम किश्त के रूप में चालीस हजार रुपये लाभुकों के खाते में दिया जाना है. उन्होंने सभी आवास सहायकों से रिपोर्ट लेकर भौतिक सत्यापन हेतु स्वयं अपने स्तर से किया. उन्होंने बताया कि बिचौलियों के द्वारा लाभुकों से अवैध वसूली नहीं हो.इसके लिये गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगा कर लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि समय पर कार्यालय नहीं आने वाले कर्मियों की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को किया गया है. क्योंकि प्रखंड कार्यालय के समय पर नहीं खुलने के कारण विभागीय कार्य लंबित रह जाता है. […]

नवगछिया: मुमताज मुहल्ला का बुरा हाल, सड़क पर आ गया नाले का पानी, आक्रोशित लोग पहुंचे नपं कार्यालय GS NEWS

Barun Kumar Babul0

एक माह से सड़क पर जमा है पानी, फैलने लगा है डेंगू स्थानीय लोगों ने दी चेतावनी, अगर नहीं हुआ समस्या का निदान तो करेंगे आंदोलन नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 और 13 में पिछले एक माह से जल जमाव लोगों के लिये परेशानियों का सबब बना हुआ है. इसी मुद्दे पर स्थानीय लोग आक्रोशित होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में लिखित आवेदन देकर समस्या का तुरंत समाधान करने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक माह से नाले का पानी सड़क पर आ गया है. लंबे समय से जल जमाव रहने के कारण मुहल्ले में बीमारी फैलने लगी है. लोग डेंगू जैसी बीमारी […]

दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार शेखर सुमन ने रघुवंश बाबू को इस अंदाज में किया याद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

“देश के राजनीति में समाजवाद, के एक अध्याय का अवसान”——! देश के जाने माने सामाजिक न्याय के पुरोधा, भारतीय राजनीति में नैतिक ,सामाजिक व संवैधानिक मूल्यों को स्थापित करने वाले प्रखर समाजवादी नेता डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे—–! उनके असामयिक निधन से भारतीय राजनीति के अलावे पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है। बिहार की राजनीति में एक शून्य  पैदा हो गया है जिसे भरना हमारे लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है——!  हर आम व खास रघुवंश बाबू के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध है।व्यक्तिगत रूप से मैं रघुवंश बाबू के निधन से काफी मार्माहत हूँ——–!  जब मुझे इस खबर की सूचना मिली तो मैं हैरान रह गया। मुझे तो यकीन भी नहीं […]

बिहार विधानसभा चुनाव में अब बसपा, झामुमो और वाम दल भी होंगे महागठबंधन का हिस्सा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार में महागठबंधन का आकार बड़ा करने की पहल तेज हो गई है। बिहार के साथ दूसरे राज्यों की भाजपा विरोधी पार्टियों को भी जोड़ने की पहल राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शुरू की है। उनकी सलाह पर तेजस्वी यादव इस मुहिम में लगे हैं। इस सिलसिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से बात हो चुकी है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राजद के साथ मिलकर बिहार में भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। अब नई पहल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को मिलाने की हो रही है।  उत्तर भारत की भाजपा विरोधी पार्टियों को मिलाकर बना महागठबंधन बिहार की चंद पार्टियों का गठबंधन बनकर रह गया है। भाजपा के खिलाफ बने इस गठबंधन से राजनीतिक दलों ने […]

लालू की जमानत रोकने के लिए CBI ने अदालत में दिया हलफनामा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

चारा घोटाले के मामलों में लालू की जमानत रोकने के लिए सीबीआई ने अदालत में हलफनामा दिया है। इसमें किसी भी मामले में सजा की अवधि पूरी नहीं होने का तर्क देकर सीबीआई ने अदालत में लालू की जमानत का विरोध किया है। सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 427 को इसका आधार बनाया है। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में नौ अक्टूबर को होने वाली सुनवाई को लेकर सीबीआई ने अपना पक्ष हाईकोर्ट में दाखिल कर दिया है। सीबीआई के अनुसार, लालू प्रसाद को चार मामले में अलग-अलग सजा हुई है। लेकिन कोर्ट ने सभी सजा एक साथ चलाने का आदेश नहीं दिया है। इस कारण सभी सजा एक साथ […]