March 26, 2022
नवगछिया : अपना प्रश्नपत्र खरीद, स्कूली बच्चे दे रहे वार्षिक परीक्षा ||GS NEWS
DESK 04ढोलबज्जा: बिहार में इन दिनों प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा चल रही है. जहां शिक्षा विभाग की उदासीनता रवैए से मवि ढोलबज्जा में परीक्षा दे रहे स्कूली बच्चों को प्रश्नपत्र नहीं मिलने से परेशान हैं. परीक्षार्थियों ने निजी दुकानों से अपना प्रश्नपत्र खरीद कर परीक्षा देने को मजबूर हैं. जिसमें एक छात्र को प्रश्नपत्र खरीदने में करीब 20-22 रुपए की खर्च लग रहे हैं. शनिवार को प्रश्नपत्र खरीदने के लिए ढोलबज्जा के एक दुकान में करीब 10:15 बजे स्कूली बच्चों की भीड़ उमड़ते देखा गया. सभी बच्चे एक हीं प्रश्नपत्र को फोटोकॉपी करा ले रहे थे. विद्यालय प्रधानाध्यापक से संपर्क संपर्क नहीं हो पाया. स्कूल के शिक्षक घनश्याम कुमार ने बताया कि- हर कक्षा में, हर […]