Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा के शांतिनगर में चौक उद्घाटन के दौरान कविता सुनाओ चॉकलेट खाओ प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: नववर्ष के शुभ अवसर पर रुपौली प्रखंड अंतर्गत विजय लालगंज पंचायत के ढोलबज्जा शांतिनगर गांव में एक राजनैतिक चौक उद्घाटन के दौरान नवोदय पॉइंट के संचालक फूल कुमार अकेला के द्वारा कविता सुनाओ, चॉकलेट खाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें स्कूली बच्चों को हिंदी साहित्य के प्रति रुझान पैदा करने व कविता याद कर साहित्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय लालगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिन्हा, गांव के शिक्षक अभिनंदन कुमार, सिन्टू कुमार, अरविंद कुमार, विकाश कुमार व अनुज कुमार के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जा रही थी. प्रतियोगिता में कुल 75 बच्चों ने लगभग 435 कविताओं का मुंह जवानी पाठ किया. जिसमें कुछ बच्चे […]

ढोलबज्जा के खैरपुर कदवा पंचायत की कुर्सी पर बैठने के बाद मुखिया ने की पहली ग्राम सभा ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा के खैरपुर कदवा पंचायत की कुर्सी पर बैठते हीं मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को पंचायत भवन में अपने सभी सदस्यों के साथ पहली ग्राम सभा किया. सभा की अध्यक्षता कर रहे मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों के साथ अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित कर, प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों की सूची प्रस्तुत की गई. सूची में योग्य व अयोग्य लाभुकों की चर्चा करते हुए बताया कि- जो योग्य (पात्र) लाभुक है, उसकी सूची तैयार की गई है. जिसे जनवरी तक पहली किश्त की भुगतान किया जायेगा. साथ हीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले कार्य को लेकर भी चर्चा हुई. मौके पर आवास सहायक अमित कुमार व पंचायत रोजगार सेवक […]

कदवा में, डीलर पर लगा राशन कालाबाजारी का आरोप, एमओ ने थाने में कराया प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत में जविप्र के दुकानदार दिनेश कुमार पर राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर नवगछिया एमओ लोकेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को कदवा थाना में डीलर दिनेश कुमार के खिलाफ 14 क्वींटल राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. एमओ ने बताया कि- बीते 30 अक्टूबर को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिनेश कुमार के जविप्र दुकान की जांच किया गया था. जहां दुकान में आपूर्ति की गई राशन व लाभुकों के बीच वितरित राशन के मिलान करने पर 14 क्वींटल राशन कम पायी गई थी. वहीं लाभुकों के बीच किए गए राशन वितरण के नियमावली में भी काफी अनियमितता देखने को मिला था. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- […]

रात दोस्तों ने बुलाकर ले गया घर से, सुबह बहियार में दोनों हाथ बांधा मिला शव ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के पकरा टोला व कासीमपुर कदवा के बीच बहियार में, रविवार की सुबह खेतों में काम करने गए कुछ किसानों को एक युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना-स्थल पर जमा हो गए. लेकिन, किसी ने भी शव की पहचान नहीं की. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मृतक की पहचान कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गोला टोला कदवा निवासी चंद्रदेव राम उर्फ चानो के पुत्र नंदकिशोर राम उर्फ नन्हकू राम के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते हीं नन्हकू के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलने के बाद कदवा […]

खैरपुर कदवा में, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया वाजपेयी जी का जन्मदिन ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: शनिवार को खैरपुर कदवा में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुखिया पंकज कुमार जायसवाल के साथ देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन मनाया. मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, मंडल महामंत्री नवगछिया ग्रामीण के शुभाशीष कुमार, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार के साथ सुबोध जायसवाल, पवन जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, रामोतार मंडल, पिंटू कुमार, प्रियतम कुमार व सकलदेव यादव के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने वाजपेई जी के तैलीय चित्र प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित की. मुखिया ने कहा कि- अटल जी देश के अच्छे नेता के साथ-साथ एक अच्छे पत्रकार व कवि भी थे. सच्चे देशभक्त के रूप में समर्पित उनके योगदान को देश हमेशा याद करेगी। DESK 04