Category Archives: ढोलबज्जा

ढोलबज्जा : पैसा चोरी के आरोप में, बालक का पैर हाथ बांध पानी में डूबा डूबा कर किया मारपीट ||GS NEWS

DESK 040

चार दिन से बालक लापता. परिवार गहरे सदमे में, दादा ने एसपी को दिया आवेदन.ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा निवासी महेंद्र मंडल के घर गत बुधवार को करीब दो हजार रुपए चोरी हो जाने के बाद वहां के ग्रामीणों ने एक दस वर्षीय बालक को शक के आधार पर बेरहमी से पिटाई कर उसे चार दिन से लापता कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आई है. बालक की मां राधा देवी ने बताई कि- पति श्रवन मंडल बाहर रहते हैं. घर में कोई नहीं था. गांव में महेंद्र मंडल का देहांत होने पर उसके यहां से शव यात्रा में शामिल होने की बुलाहट आई थी. जहां मैंने अपने बेटे संजीत कुमार को हीं भेज दिया. इसी बीच महेंद्र कर […]

कदवा पुलिस ने पशुपालक को केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देकर ऐंठ लिए₹10,000 ||GS NEWS

DESK 040

डॉ बिपिन यादव ने एसपी से शिकायत कर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग. ढोलबज्जा: इन दिनों कदवा ओपी थाने में पुलिस की काली करतूतें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. जहां भ्रष्टाचार चरम पर है. पुलिस द्वारा चोर, अपराधी व अवैध धंधेबाजों से सांठगांठ कर रिश्वतखोरी का धंधा खूब फल-फूल रहा है. ऐसा हीं मामला कदवा के व्हाट्सएप ग्रुप व लोगों के निजी फेसबुक मैसेंजर पेज पर भी देखने को मिल रहे हैं. ज्ञात हो कि गत 31 अगस्त यानि मंगलवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत आश्रम टोला निवासी नित्यानंद यादव की एक भैंस चोरी हो गई थी. चोरी की भैंस मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र में बेचे जाने के दौरान लक्ष्मीनियां कदवा के दो चोर मंगल मंडल […]

कदवा में, भरोसा सिंह टोला की सड़क टूटने से दो गांवों के लोगों को निकलना हुआ बंद ||GS NEWS

DESK 040

जिप की पहल पर शुरू हुआ चचरी पुल का निर्माण कार्य. ढोलबज्जा: बाढ़ की पानी से नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत भरोसा सिंह टोला की सड़क टूटने से वहां दो गांवों बगड़ी टोला व कार्तिकनगर के लोगों को गांव से निकलना पुरी तरह बंद हो गया है. चारों तरफ बाढ़ की पानी फैल जाने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त बनी हुई है. लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में काफी परेशानियों हो रही है. जिप नंदनी सरकार के विशेष पहल पर गुरुवार को वहां चचरी पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दी गई है, ताकि दोपहिया वाहन व पैदल चलने वालों का आवागमन हो सके. वहीं दुसरे दिन भी भरोसा सिंह टोला पहुंची जिप […]

कदवा व ढोलबज्जा में, 340 लोगों ने लिया टीका ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कोरोना वैक्सीनेशन में, नवगछिया पीएचसी अंतर्गत कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न केंद्रों पर 340 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया. जहां उपस्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर में 40, उपस्वास्थ्य केंद्र खैरपुर कदवा में 80, एपीएचसी ढोलबज्जा में 30, मरकोश पछियारी टोला में 100 व मवि नंदग्राम के लोकमानपुर में 90 लोगों को टीका लगाया गया. उपस्वास्थ्य केंद्र कदवा दियारा में गुरुवार को बाढ़ की पानी घुसने से स्वास्थ्यकर्मियों और लाभार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शुक्रवार को एपीएचसी ढोलबज्जा, मिल्की टोला, उपस्वास्थ्य केंद्र कदवा दियारा, उपस्वास्थ्य केंद्र खैरपुर कदवा व ठाकुरजी कचहरी टोला कदवा में वैक्सीनेशन कार्य होगा. DESK 04

कदवा में, 17 कार्टून विदेशी शराब से लदे पिकअप वैन बरामद टेंट के सामानों से ढक कर रखा गया था शराब की पेटी ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: गुरुवार को कदवा ओपी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के झपरू दास टोला में छापेमारी कर 17 कार्टून विदेशी शराब से लदे एक पिकअप वैन को बरामद कर लिया है. टेंट के सामानों से लदे पिकअप वैन बीआर-10जी 8356 झपरू दास टोला के सड़क पर खड़ी थी. जहां गाड़ी मालिक व धंधेबाज फरार थे. छापेमारी करने गए पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो, उसमें टेंट के सामानों से ढक कर 17 कार्टून विदेशी शराब रखी गई थी. बरामद की गई शराब में झारखंड ब्रांड के रीच एन रेयर की 375 एमएल वाली 357 व 180 एमएल की 2 बोतल तथा अरुणाचल प्रदेश के 375 एमएल वाली राॅयलसन विस्की की 48 बोतलें हैं. […]

ट्रेक्टर के धक्के से प्रावि ढोलबज्जा की शिक्षिका घायल, मायागंज रेफर ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: स्कूल जाने के दौरान प्रावि ढोलबज्जा की शिक्षिका प्रियंका कुमारी को ट्रेक्टर से धक्का लगने के बाद वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि- प्रियंका कुमारी अपने आवास तिलकामांझी से पति पुरुषोत्तम चौधरी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रावि ढोलबज्जा जा रही थी. छोटी भटगामा स्थित मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगामा गांव निवासी बौधी यादव ट्रेक्टर से उसके मोटरसाईकिल के पीछे धक्का लगने के बाद गिरने से उसके सर फटा गए. स्थानीय लोगों की मदद से प्रियंका को ढोलबज्जा पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रियंका को मायागंज रेफर कर दिया है. DESK 04