Category Archives: नवगछिया

बिहार: समस्तीपुर दरभंगा रेलवे खंड पर ट्रेनों का संचालन रोका गया बाढ़ के कारण GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार में बाढ़ से तबाही जारी है। प्रदेश में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तर बिहार के इलाके हैं। इसी बीच बाढ़ प्रभावित जिले समस्तीपुर और दरभंगा में ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक हायाघाट थलवारा के बीच बागमती नदी में पानी के बढोतरी के कारण रेल परिचालन बंद किया गया है। वहीं हायाघाट में रेलवे पुल के गाडर और रेलवे ट्रैक पर पानी का दवाब बुरी तरह से बढ़ा हुआ है। रेलवे के मुताबिक अब दरभंगा से खुलने वाली ट्रेनों का सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के रास्ते परिचालन होगा। दरभंगा में बागमती के अलावा सगुना का पानी भी तेजी से फैला उत्तर बिहार की नदियों में उफान से बाढ़-कटाव के साथ ग्रामीणों के विस्थापन की समस्या […]

नारायणपुर: जदयू नेता जख्मी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना के स्टेशन रोड पर गुरुवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे जदयू नारायणपुर के मीडिया सेल प्रभारी गौतम मंडल का गढ्ढे में तब्दील सड़क को लेकर बाईक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से जदयू नेता को मधुरापुर बाजार के उर्मिला क्लिनिक में इलाज करवाया गया. चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया. जख्मी गौतम ने बताया कि निजी कार्य को लेकर बाईख से प्रखंड मुख्यालय के ऑगनबाड़ी कार्यालय जा रहा था. सड़क की जर्जरता के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित होकर दुर्घटना हो गया. जिससे गंभीर रूप से चोट आई और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया. Barun Kumar Babul

नवगछिया: मिथिलांचल के मधुश्रावणी व्रत का हुआ समापन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : मिथिलांचल के मधुश्रावणी व्रत का समापन गुरुवार को पूरे विधि विधान से संपन्न हुई। इस व्रत में ससुराल पक्ष से पूजन सामग्री एवं खीर भोग की व्यवस्था की जाती है. वहीं एहबातियों के बीच सुहाग के रूप में मेहंदी, दर्पण, कंधी, तेल, सिंदूर, चुड़ी फल व मिठाई बांटी जाती है. नवविवाहिता काजल, रूही, अंशिका, पूजा, रानी आदि ने बताया कि पूजा के अंत में पान के पत्ते से नवविवाहिता की आंखें मूंदकर जलती बत्ती से शरीर पर स्पर्श कराकर सुपारी से दबा दिया जाता है. ऐसा मान्यता है कि शरीर पर टेमी दागने से पति-पत्नी का बंधन मजबूत होता है. Barun Kumar Babul

नवगछिया में कोरोना से पीड़ित अधेड़ की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मौत के बाद अनुमंडल अस्पताल द्वारा मृतक के घर जाकर किया गया एंटीजन किट टेस्ट, रिजल्ट आया पॉजीटिव नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी निवासी एक वृद्ध की मौत कोविड-19 से हो गई. परिजनों से जानकारी मिली है कि वृद्ध पिछले 10 दिनों से बीमार चल रहे थे. बुधवार को देर रात उन्हें काफी खांसी होने लगी सुबह जगने के बाद उन्हें गर्म पानी दिया गया और गर्म पानी पीते ही उनकी मृत्यु हो गई. वृद्ध की मृत्यु होने के बाद आसपास के लोगों को संदेह हुआ कि कहीं वृद्ध कोविड-19 से पीड़ित तो नहीं है. किसी संदेह में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल को सूचना दी गई की वृद्ध का एंटीजेन किट टेस्ट किया जाय. वरीय पदाधिकारी से निर्देश प्राप्त होने के बाद […]

सेंपल रिपोर्ट में भी नवगछिया के छह लोग कोरोना पोजेटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में 21 जुलाई को लिए गए 50 लोगों के सैंपल में छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए लोगों में तीन महिला एवं तीन पुरुष शामिल है. सैंपल रिपोर्ट में आए कोरोना पोजेटिव लोगों में नवगछिया शहर के राजेन्द्र कॉलोनी के एक, पकरा पंचायत के एक, धरहरा गांव के एक व नवगछिया शहर के मारवाड़ी धर्मशाला रोड की दो महिला एवं नवगछिया नया टोला की एक महिला शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एके सिन्हा ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड-19 सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. Barun Kumar Babul

नवगछिया के कदवा दियारा में भूतनाथ स्थान के समीप मंडरा रहा बाढ़ का खतरा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के भूतनाथ स्थान समीप, कोसी बांध को बचाने के लिए 10 दिन पहले किए गए कटाव निरोधी कार्य के बाद भी बांध पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. ठाकुर जी कचहरी टोला से सटे इस बांध के पास कोसी नदी की तेज धारा ने इतनी भयावह स्थिति पैदा कर दिए हैं कि वहां काफी तेजी से बांध का कटा हो रहा है. 10 दिन पहले हीं बोरी में मिट्टी डालकर इस बांध को बचाने के लिए मरम्मती कार्य वहां के वार्ड सदस्य पुलिस सिंह के द्वारा करवाया गया था. जहां बाढ़ का पानी बांध के ऊपर तक चढ़ गया है. शुक्रवार तक बचाव कार्य नहीं किया गया तो यह बांध टूट जाएंगे. जिससे कदवा दियारा […]