Category Archives: नवगछिया

भवानीपुर में दोहरे हत्याकांड: पुलिस ने आरोपित मुंशी यादव को लिया हिरासत में ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपित मुंशी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना में भवानीपुर निवासी करण पोद्दार और शुभम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।मृतक करण पोद्दार के भाई रितिक के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब तक की जांच में आरोपित मुंशी यादव से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों और अन्य संदिग्धों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके। इसके साथ ही, पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए भी विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है। DESK2025

चप्पल खरीदने निकली नाबालिग लड़की लापता, मां ने दर्ज करवाई प्राथमिकी ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा दियारा से तीन अप्रैल को घर से चप्पल खरीदने निकली एक नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई। लड़की की मां ने इस मामले में ढोलबज्जा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है, जिसमें स्थानीय निवासी मंजीत कुमार को नामजद किया गया है। मां ने बताया कि उनकी बेटी तीन अप्रैल को चप्पल खरीदने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन में जुट गए। परिजनों ने आसपास के इलाकों में भी उसे खोजा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और लापता लड़की की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों में […]

नारायणपुर में आगलगी की घटना: आधा दर्जन दुकानें जलकर राख, लाखों की क्षति ||GS NEWS

DESK20250

नारायणपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित बस स्टैंड चौक नारायणपुर के पास सोमवार की रात एक बड़ी आगलगी की घटना हुई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव ने बताया कि आगलगी में नारायणपुर के पंकज कुमार यादव, संजीत यादव, अर्जुन यादव उर्फ टूसी, प्रभाष ठाकुर, अखिलेश यादव की दुकानें पूरी तरह से जल गईं। इसके अलावा दल्लो यादव के पुत्र पंकज यादव का भुखखार भी जलने से नष्ट हो गया। मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने जानकारी दी कि इस आगलगी में करीब दस लाख रुपये से अधिक का राजस्व नुकसान हुआ है। दुकानदारों के सामानों में पंकज कुमार यादव का फ्रिज, ठंडा, […]

नवगछिया पुलिस ने सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट करने वाले चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमर्यादित और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। प्राप्त सूचना के अनुसार, नवगछिया निवासी मो. गालिब आलम ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। पुलिस ने रंगरा थाना और डीआईयू टीम के साथ मिलकर तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर मो. गालिब आलम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त ने सफाई बयान में बताया कि उसने कुछ अन्य आपत्तिजनक फोटो शेयर किए थे, लेकिन वायरल पोस्ट के संबंध में उसने यह फोटो पोस्ट नहीं किया था। जांच के दौरान, पुलिस ने रीतीक कुमार नामक व्यक्ति को बुलाकर पूछताछ की, जिन्होंने […]

तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार आर्मी जवान की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया – झंडापुर थाना क्षेत्र के बगरी एनएच 31 पर सोमवार रात करीब 10:30 बजे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार आर्मी जवान मुकुंद कुमार उर्फ मोनू (28) की मौत हो गई, जबकि पवन चौधरी नामक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर भेजा। वहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में आर्मी जवान मुकुंद की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मुकुंद कुमार और पवन चौधरी बाइक पर सवार होकर मुकुंद के बहन के घर से लौट रहे थे। एनएच पर एक ट्रक खराब खड़ा […]

विवादित जमीन पर लगी गेहूं फसल को जबरन काटने से रोका तो दबंगों ने पति-पत्नी की बेरहमी से की पिटाई ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया एवं एडीएम कोर्ट भागलपुर में मामला है लंबित पुलिस मामले की जांच में जुटी नवगछिया । बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर बहियार में रविवार को विवादित जमीन पर लगी गेहूं फसल को काटने का विरोध करने पर पति-पत्नी की दबंगों ने लाठी डंडे व लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनो का इलाज कराया गया। मामले को लेकर पीड़ित किसान लत्तीपुर वार्ड संख्या 11 निवासी चितरंजन कुमार ठाकुर पिता स्व रामलोचन ठाकुर ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि लत्तीपुर दक्षिण मौजा स्थित मेरा पुस्तैनी जमीन खाता 439, खसरा 172, 199, रकवा 73 डिसमिल जमीन है, जिसपर मेरा दखल है तथा मामला नवगछिया एवं एडीएम […]

बुलडोजर, बुलेट और घोड़े पर सवार होकर दुर्गावाहिनी हुई शामिल ||GS NEWS

DESK20250

“भगवामय” हुआ नवगछिया का इलाका नवगछिया के दर्जनों स्थलों से निकलकर भक्त पहुँचे नवादा के पंचमुखी बालाजी धाम सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम एसडीओ,एसडीपीओ सहित कई थाने की पुलिस बल थी मुस्तैद नहीं बजा डीजे, शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न नवगछिया : रामनवमी के अवसर पर सोमवार को नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न जगहों से हजारों की संख्या में राम भक्तों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ निशान शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा नवादा स्थित पंचमुखी बालाजी धाम तक पहुंची, जहाँ भक्तों ने अपने निशान अर्पित किए। यह आयोजन विशेष रूप से चैती नवरात्रि के नवमी तिथि के दूसरे दिन, दशमी तिथि पर हुआ था। यात्रा में तीस हजार से अधिक पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भारी भीड़ ने भाग […]

रामनवमी के उपलक्ष्य में पचगछिया में निकाली गयी शोभा यात्रा ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: रामनवमी के उपलक्ष्य में पचगछिया गाँव में हनुमान मंदिर युवा संघ द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभा यात्रा पचगछिया, धरहरा और अभिया गाँवों से गुजरते हुए निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान सियाराम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। समाजसेवी विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह शोभायात्रा ढोल-नगाड़े की धुनों पर श्रद्धालुओं के साथ निकाली गई, जो उत्साह से भरे हुए थे। श्रद्धालु एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए यात्रा में शामिल हुए। इस भव्य आयोजन में पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह, वीपीन कुमार, कुंदन सहित सैकड़ों युवा और ग्रामीण मौजूद थे। DESK2025