Category Archives: नवगछिया

पृथ्वी दिवस पर सावित्री पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम, छात्रों ने दिया हरित भविष्य का संदेश || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : पृथ्वी दिवस के अवसर पर सावित्री पब्लिक स्कूल, नवगछिया में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार, प्राचार्य अमित कुमार सिंह सहित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा, “पृथ्वी हमारी मां के समान है, जिसकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। पौधारोपण जैसे छोटे प्रयास भी पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते हैं।” छात्रों ने “हरित धरती, स्वच्छ धरती” जैसे नारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम […]

नवगछिया : फर्जी कागजात बनाकर जमीन लिखने में नगर परिषद के वार्ड 20 पार्षद पति गिरफ्तार || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या  20 की पार्षद पिंकी देवी के पति अशोक भगत को नवगछिया पुलिस ने देर रात धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अशोक भगत ने वर्ष 2017 में नवगछिया बाजार के अभय प्रकाश मुनका से नवगछिया बाजार समिति के पास जमीन देने के नाम पर मोटी रकम वसूली थी। इसके बाद अशोक भगत ने फर्जी कागजात तैयार कर जमीन अभय प्रकाश मुनका को बेच दी। जब अभय प्रकाश जमीन खोजते हुए बाजार समिति के पास पहुंचे तो पता चला कि वहां ऐसी कोई जमीन है ही नहीं। इसके बाद उन्होंने नवगछिया थाना में मामला दर्ज कराया। इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता भी बताई गई है। पुलिस ने कार्रवाई […]

बाल भारती नवगछिया में विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, छात्र छात्राओं नें लिया संकल्प || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया (22 अप्रैल): नवगछिया के  पोस्ट ऑफिस रोड में स्थित  बाल भारती  के प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति रही। विद्यार्थियों ने पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि “पृथ्वी हमारी माँ है, जैसे हम अपनी माँ का सम्मान करते हैं, वैसे ही पृथ्वी माँ का भी सम्मान होना चाहिए।” विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुँगटा, सचिव अभय प्रकाश मुनका और सदस्य नरेश केडिया ने पृथ्वी के महत्व पर प्रकाश डाला। छोटे बच्चों ने “जल-जीवन-हरियाली” और “पॉल्यूशन विद सोल्यूशन” थीम पर चित्र प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य […]

नवगछिया हाई स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रसाद सिंह का निधन, इलाके में शोक की लहर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : दिनांक 20 अप्रैल 2025 की शाम करीब 8:45 बजे इंटर स्तरीय विद्यालय भवनपुरा के सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रसाद सिंह का निधन हो गया। वे नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अंतर्गत भवनपुरा गांव के निवासी थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। उन्होंने अपने पीछे भरा-पूरा परिवार—तीन पुत्र और एक पुत्री—को छोड़कर इस नश्वर संसार से विदा ले ली। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दे। Barun Kumar Babul

जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट परबत्ता: ऋषि की विस्फोटक बल्लेबाजी से ज्योति फाइटर बना चैंपियन ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया के परबत्ता में आयोजित जेपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सुमन इलेवन और ज्योति फाइटर के बीच खेला गया, जिसमें ज्योति फाइटर ने शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ज्योति फाइटर की टीम की शुरुआत आक्रामक रही। ओपनर बल्लेबाज ऋषि ने केवल 22 गेंदों में सात छक्कों की मदद से 48 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसने टीम को मजबूत आधार दिया। मिडल ओवर में सागर सावन ने तीन और सुशील ने दो विकेट लेकर रनगति पर ब्रेक लगाने का प्रयास किया। इसके बावजूद लेफ्टी बल्लेबाज मनखुश ने आखिरी ओवरों में तूफानी अंदाज दिखाया और 17 गेंदों पर 48 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को निर्धारित 15 […]

एनएच 31 पर हथियार के बल पर युवक से बाइक लूटी, कार सवार पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम GS NEWS

DESK20250

नवगछिया पुलिस जिला में इन दिनों वाहन लुटेरों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। ये गिरोह रात के समय एनएच 31 पर चलने वाले वाहन चालकों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला झंडापुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 बगरी पुल के समीप रविवार की रात सामने आया, जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक से बाइक लूट ली और फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इनियार गांव निवासी संधिर कुमार, पिता अमर कुमार सिंह, रविवार की रात करीब 11 बजे अपने मामा के घर भागलपुर जा रहे थे। वे अपने एक पड़ोसी की यामाहा एफजेडएस बाइक (नंबर बीआर 09 एभी 8699) से झंडापुर थाना क्षेत्र होकर गुजर रहे थे। […]

नवगछिया पहुंचा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का रथ, खिलाड़ियों ने किया भव्य स्वागत ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के रथ यात्रा कार्यक्रम के तहत सोमवार को मदन अहिल्या कॉलेज, नवगछिया परिसर में खेलो इंडिया का प्रचार रथ पहुंचा। इस वर्ष यह प्रतिष्ठित आयोजन बिहार की धरती पर होने जा रहा है। इसके सफल आयोजन और जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह रथ यात्रा राज्य के सभी जिलों का भ्रमण कर रही है। नवगछिया पहुंचने पर कॉलेज के विद्यार्थियों और विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने रथ का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। ताइक्वांडो, योगा, बॉल बैडमिंटन, क्रिकेट समेत कई खेलों से जुड़े खिलाड़ियों की उपस्थिति ने इस क्षण को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन अहिल्या कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर नवगछिया के कार्यपालक दंडाधिकारी, नवगछिया खेल […]

मजदूरी के दौरान करंट लगने से घायल हुआ युवक, मायागंज अस्पताल रेफर ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव निवासी रामचंद्र यादव, पिता- बिरजू यादव, सोमवार को नवगछिया के भवानीपुर स्थित काली मंदिर के पास काली घाट पोखर में चल रहे कार्य में मजदूरी कर रहा था, तभी अचानक उसे बिजली का करंट लग गया। करंट लगते ही रामचंद्र मौके पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि रामचंद्र मजदूरी कर परिवार चलाता है और काली घाट पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य में पिछले कुछ दिनों से लगा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद […]

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की सप्तम कार्यकारिणी समिति की बैठक ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की सप्तम कार्यकारिणी समिति की बैठक भागलपुर में प्रादेशिक अध्यक्ष युगल प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सामाजिक व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश से 30 सदस्यों को समाज रत्न के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नवगछिया शाखा के महामंत्री विनोद केजरीवाल ने बताया कि बैठक में नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश कुमार सर्राफ को भी धार्मिक संस्थाओं को दिए गए योगदान के लिए समाज रत्न पुरस्कार से विधान पार्षद वैश्य शिरोमणि ललन सर्राफ, युगल किशोर अग्रवाल एवं भागलपुर के वशिष्ठ समाज सेवी लक्षमी नारायण डोकानिया ने शाल, साफा एवं ताम्र पत्र से सम्मानित किया। जिससे नवगछिया के समाज बंधुओं में खुशी की लहर फैल गई। समाज के सभी सदस्यों ने […]