Category Archives: नारायणपुर

Noimg

अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने ,हथियार का भय दिखाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा ने नारायणपुर गांव के एक स्थानीय व्यक्ति पर चकरामी स्थित किराये के आवास ( डेरा ) पर आकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने ,हथियार का भय दिखाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. भरत झा ने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे नारायणपुर गांव के अवधेश यादव का पुत्र अभिषेक कुमार मेरे चकरामी स्थित किराये के आवास ( डेरा ) पर सर्वे संबंधित सूचना के बहाने आये थे.मेरे द्वारा बताया गया कि सर्वे संबंधित सूचना पंचायत सरकार भवन भवानीपुर में मिल जायेगी . जिसपर वह राजस्व रसीद कटाने में समस्या की बात कही. जिस पर मैने अंचल ऑफिस के लिए […]

Noimg

प्रदर्शनी क्रिकेट मैच : राकेश और विशाल के दम पर जीता नवगछिया ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया ने गोगरी जमालपुर में खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मुकाबले में खगड़िया जमालपुर को 59 रनों से हराकर अपनी धाक जमाई। नवगछिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो उनकी टीम के लिए लाभकारी साबित हुआ। नवगछिया की टीम ने 30 ओवर में 222 रन बनाए, जिसमें राकेश की 116 रनों की विस्फोटक पारी मुख्य आकर्षण रही। राकेश ने शानदार स्ट्रोक्स से मैदान पर अपना दबदबा बनाया और जमालपुर के गेंदबाजों को संघर्ष के लिए मजबूर कर दिया। जमालपुर के गेंदबाजों में चंदन और राहुल ने सराहनीय प्रदर्शन किया, दोनों ने 4-4 विकेट लेकर नवगछिया के बल्लेबाजों को चुनौती दी। 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमालपुर की टीम शुरुआत से ही दबाव […]

Noimg

मधुरापुर गांव की डेंगू से पीड़ित बच्ची की मौत, इलाके में बढ़ी चिंता ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। नारायणपुर के मधुरापुर गांव में डेंगू से पीड़ित 17 वर्षीय खुशबू कुमारी की शनिवार सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। खुशबू, जो पप्पू मसाला मिल के संचालक पप्पू साह की पुत्री थी, पिछले तीन-चार दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी। स्थानीय निजी क्लीनिक में डेंगू की पुष्टि होने के बाद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उसे भागलपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से स्थिति गंभीर होने पर शुक्रवार की रात आईजीआईएमएस पटना रेफर किया गया, लेकिन इलाज शुरू नहीं हो सका। बाद में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। देर शाम खुशबू का अंतिम संस्कार […]

Noimg

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का ऑनलाइन लोकार्पण ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का आनलाइन लोकार्पण शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया. लोकार्पण के वक्त नये भवन के मुख्य द्वार पर चिकित्सका प्रभारी डा विनोद कुमार द्वारा नारियल फोड़ा गया.उद्घघाटन बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र , सांसद प्रतिनिधि के रूप में जदयू के वीरेंद्र सिंह कुशवाहा , बीडीओ खुशबू कुमारी , प्रभारी चिकित्सका पदाधिकरी डा विनोद कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव व अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. आगंतुकों का स्वागत स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान ने अंगवस्त्र व फुल माला पहनाकर कर किया. विधायक ने अपने संबोधन में सीएचसी नारायणपुर का सौंदर्यीकरण की घोषणा की. समाजसेवी सुदामा साह ने सीएचसी बनने से नागरिकों को रोग निवारण संबंधी सुविधाओं के बारे […]

Noimg

नारायणपुर अंचल का रात के आठ बजे तक गहनता से किया जांच पड़ताल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर अंचल कार्यालय में बुधवार की दोपहर आये अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था सह अपर समाहर्ता राजस्व महेश्वर प्रसाद सिंह व अन्य वरीय पदाधिकारियों ने रात के आठ बजे तक गहनता से जांच पड़ताल किया.उन्होंने दाखिल खारिज की स्थिति, आरटीपीएस में आये आवेदनों की स्थिति, जन शिकायत कोषांग पंजी का संधारण की स्थिति , एलपीसी, सूचना का अधिकार के अधिनियम के. तहत दी गयी सूचना सहित अन्य दस्तावेजों का गहनता से जांच पड़ताल किया . उन्होंने बंदोबस्ती पंजी, अतिक्रमण वाद से संबंधित पंजी व जन शिकायत कोषांग से जुड़ी पंजी सहित अन्य पंजियों का संधारण सुचारू रूप से करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया . इस दौरान सीओ विशाल अग्रवल, प्रभारी आरओ भरत कुमार झा, प्रधान लिपिक विनोद कुमार, […]

Noimg

जिलाधिकारी सह नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नें किया नवोदय विद्यालय नारायणपुर का निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : भागलपुर जिलाधिकारी सह नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा नवोदय विद्यालय नारायणपुर का निरीक्षण समिति के सदस्यों के साथ किया. जिनमें अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर, सिविल सर्जन भागलपुर, पीएचईडी एवं भवन निर्माण विभाग के अभियंता, स्थानीय मुखिया और दो अभिभावक के साथ किया गया. उन्होंने सर्वप्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, जो www.navoday.gov.in पर किया जा रहा है और वर्ष 2025 के लिए जिसका निर्धारित लक्ष्य 12730 है. इसको पूरा करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से इसका वृहद प्रचार प्रसार कराया जाए ताकि समय रहते लक्ष्य को पूरा किया जा सके.उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय के मध्य […]

Noimg

पैसेंजर ट्रेन के सामने मवेशी के आ जाने से भैंसा की कटकर मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर से अधिक की दूरी पर बलाहा परित्यक्त रेलवे ढ़ाला से पीछे गुरूवार की सुबह चलती पैसेंजर ट्रेन के बीच लावारिस मवेशी के आ जाने से कटकर भैंसा की मौत हो गयी. मृत भैसा ट्रेन से टकरा कर रेलवे ट्रैक पर ही रह गया था. जिससे ट्रेन का परिचालन एक घंटा से अधिक बाधित रहा है. ट्रेन के विलंब होने से यात्री खासे परेशानी दिखे. सूचना पर रेलवे ट्रैक मैन के कर्मी अन्य कर्मियों के सहयोग से लावारिस मवेशी को ट्रैक पर से हटाया. जिसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई. स्टेशन मास्टर रजनी रंजन ने बताया कि बरौनी कटिहार मेमू पैसेंजर ( 05250 ) नारायणपुर […]

Noimg

गोली कांड व राहगीर के साथ लूटपाट के कुख्यात को पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : जमालदीपुर हाट में गोली कांड व राहगीर के साथ लूटपाट के कुख्यात दो आरोपित को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित बिहपुर थाना के लत्तीपुर निवासी भूसखरी रजक, शिवा यादव है. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया 26 अगस्त को संध्या करीब 06:30 बजे खरीक थानाक्षेत्र जमालदीपुर स्थित अरविंद गुप्ता के घर के सामने कुछ अपराधकर्मियो के द्वारा दहशत फैलाने के उदेश्य से फायरिंग एवं रास्ते से आने-जाने वाले राहगीर से रंगदारी की मांग / लूटपाट किया था. इस संबंध में खरीक थाना कांड संख्या 196/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. उक्त कांड के उद्भेदन हेतु गठित टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार […]

Noimg

वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह कांड संख्या 88/24 के प्राथमिक अभियुक्त आशाटोल के स्व बालेश्वर शर्मा के पुत्र माजो शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि मामले में इसी वर्ष 18 जून को आशाटोल गांव के वादी फेकू शर्मा पेशर लक्ष्मण शर्मा ने भवानीपुर थाना में लिखित आवेदन देकर आपसी विवाद के कारण गांव के ही सूबेदार शर्मा के पुत्र सुधांशु कुमार पर जान मारने की नियत से हथियार से फायरिंग करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. घटना में वादी जख्मी हो गया था.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने दी. DESK 04 B