Category Archives: नारायणपुर

Noimg

केला के फसल को आंधी तूफान से भारी नुकसान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : जयपुर चूहर पूरब पंचायत के किसानों का लगभग बारह बीघा में लगे केला के फसल को आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है .बलाहा के किसान जितेंद्र साह ने बताया कि रामूचक बहियार में दो एकड़ लीज पर जमीन लेकर केला की खेती शुरू की. केला अब पकने को तैयार था लेकिन आंधी-तूफान ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.विनय साह का कहना है कि दस वर्षों से केला की खेती करते आ रहे हैं. हमने एक एकड़ निजी व एक एकड़ लीज पर जमीन लेकर साल भर से केला के फसल में मेहनत किया . उम्मीद था कि आने वाले पर्व त्योहार में अच्छा मुनाफा मिलेगा.फसल को क्षतिग्रस्त होता देख सारे उम्मीदों पर पानी फिर गया. मुखिया […]

Noimg

50 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर – तेलडीहा मोड़ से गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना पर एसआई पप्पू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पचास लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया .आरोपी मधेपुरा जिला अंतर्गत रतवारा थाना क्षेत्र के कपसीया गांव निवासी भूमि पासवान का पुत्र राजा कुमार है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. DESK 04 B

Noimg

बीडीओ नें किया औचक निरीक्षण || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर : सिंहपुर पूरब पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 का औचक निरीक्षण बीडीओ खुशबू कुमारी ने बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे की. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में पाया कि केंद्र पर बिजली की व्यवस्था नहीं थी. बच्चों की उपस्थिति कम थी. बीडीओ को पहले से ही केंद्र के बारे में शिकायत मिल रही थी. सूखा राशन वितरण नहीं करने, बच्चों को नाश्ता नहीं देने समेत अन्य शिकायत मिली थी. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में काफी अनियमितता पायी गयी. स्टाॅक/ भंडार पंजी के अनुरूप एक भी सामग्री केंद्र पर नहीं पाया गया. अनियमितता में दोषियों विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इधर प्रखंड कार्यालय परिचारिका जब बुधवार को 11.30 बजे किसी कागजात […]

Noimg

कार्यपालक सहायक के दबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नए सहायक का किया अभिनंदन नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में सोमवार को कार्यपालक सहायक संतोष कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिसशन के जिला मंत्री अरविंद चौधरी, विक्रेता रौशन कुमार, रंगराजन कुमार, भगवान दास, राजेश कुमार यादव, चंदन कुमार, गिराधारी साह, भानु कुमार, राजकुमार पासवान, मदन कुमार एवं नारायणपुर के सामाजिक कार्यकर्ता विभीषण कुमार सहित दर्जनो विक्रेता उपस्थित थे। मौके पर विक्रेताओं के द्वारा अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर विदाई किया गया। साथ ही नए आपूर्ति सहायक कुमार आनंद का नारायणपुर प्रखंड मे अभिनंदन किया गया। संतोष कुमार का स्थांतरण प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बिहपुर हो गया है। AMBA

Noimg

गनौल में डूबे वृद्ध का शव जहाज घाट से बरामद || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड के गनौल गंगा घाट पर विगत रविवार की संध्या गंगा नदी पार करने के दौरान डूबे व्यक्ति का शव सोमवार की सुबह करीब आठ बजे लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर आपदा मित्र एवं गोताखोरों के सहयोग से नारायणपुर गंगा जहाज घाट से बरामद किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आपदा मित्र नाव पर सवार हो बैरिकेडिंग के पास घूम रहे थे तभी घाट पर मौजूद लोगों ने बहते हुए शव को देखकर शोर मचाया। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतक नारायणपुर निवासी बालदेव यादव उम्र 75 वर्ष बताया गया। मृतक रविवार की संध्या गनौल गंगा घाट से तैरकर दियारा से गनौल गांव आ रहे थे। तभी गंगा नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही […]

Noimg

सरकारी जमीन पर अवैध दखल कब्जा कर निजी कार्य कर रहे 11 अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर के भवानीपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन के आसपास बुधवार को सीओ विशाल अग्रवाल के नेतृत्व में वर्षों से बिहार सरकार की जमीन पर अवैध दखल कब्जा कर निजी कार्य कर रहे ग्यारह अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी. मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर पंचायत के पूर्व सरपंच चंद्रदेव दास, प्रह्लाद शर्मा , लखन मंडल, वगैरह ने नारायणपुर अंचलाधिकारी के पास वर्ष 2019 में बिहार सरकार की जमीन पर अवैध दखल कब्जा कर अतिक्रमण का शिकायत दर्ज कर अतिक्रमण वाद चलाया. लंबी प्रक्रिया चलने के बाद बुधवार को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात इस्माइलपुर आरओ खुशबू आजम के मौजूदगी में बुलडोजर से अवैध कब्जा से अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अतिक्रमणकारी नीरज कुमार, श्रीराम मंडल, भवेश ठाकुर, रविन्द्र सिंह सहित […]

Noimg

गंगा में नहाने के दौरान चार युवकों की डूबने से मौत || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर रविवार देर रात घटी घटना मृतकों के घर मचा कोहराम नवगछिया। पुलिस जिला में सावन की पहली सोमवारी के मौके पर गंगा में स्नान करने के दौरान बड़ा ही दुखद घटना घटित हो गया। जहां भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर सोमवार/रविवार रात करीब एक बजे जल भरने गए 11 युवक (दोस्त) गंगा नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया। हो हल्ला सुनकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सात युवकों को किसी तरह डूबने से बचा लिया गया। जबकि चार युवक अथाह पानी मे समा गए। चारों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के नयाटोला नवगछिया वार्ड संख्या 8 […]