Category Archives: नारायणपुर

Noimg

तेज रफ्तार मिनी कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा || GS NEWS

AMBA0

एक युवक की घटनास्थल पर जबकि दूसरे ने अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम टिकट बनवाने जा रहे थे नवगछिया झंडापुर थाना क्षेत्र एनएच 31 पर हुआ हादसा नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर चौक समीप एनएच 31 पर बुधवार की सुबह करीब सवा चार बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवक को तेज रफ्तार एक मिनी कंटेनर ने रौंद दिया। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की घटनास्थल पर जबकि दूसरे युवक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मृतक भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बलाहा निवासी नीतीश कुमार (26 वर्ष) और खगरिया जिला के अलौली निवासी मनीष कुमार (25 वर्ष) थे। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और […]

नवगछिया में अवैध खनन करते हुए जेसीबी जब्त, खननकर्ता गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – विगत 9 जून को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अंचलाधिकारी नारायणपुर और भवानीपुर थाना की पुलिस ने नारायणपुर बलाहा गंगा नदी क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध छापेमारी की। इस दौरान अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी को जब्त किया गया। मौके से भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी अमित कुमार, पिता संजय यादव, को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 84/24 के तहत बिहार लघु खनिज अवैध खनन, परिवहन और भंडारण नियमावली के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। DESK 04 B

Noimg

तेज रफ्तार पिकअप ने टूरिस्ट बस को मारी सामने से जोरदार टक्कर ||GS NEWS

DESK 04 B0

बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतरी बस चालक सहित चार यात्री जख्मी, अन्य को आंशिक चोटें चालीस यात्रियों को लेकर गुवाहाटी से यूपी हापुड़ लौट रही थी टूरिस्ट बस नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हकार इमली चौक के समीप एनएच 31 पर सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार, गुवाहाटी से यूपी जा रही जिंदल ट्रेवल्स की टूरिस्ट बस (संख्या यूपी 17 टी 9568) और नारायणपुर से नवगछिया की ओर जा रही पिकअप (संख्या बीआर 01 जीएच 7791) के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टूरिस्ट बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस विपरीत दिशा में सड़क किनारे उतर गई। इस दौरान बस में […]

नारायणपुर एनएच 31 पर पिकअप से टक्कर के बाद गड्ढे में गिरी बस, 6 घायल || GS NEWS

AMBA0

हादसे में 6 यात्री घायल,बस में 20 लोग कर रहे थे सफर नवगछिया के नारायणपुर  में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। नवगछिया नारायणपुर के इंद्रा चौक भ्रमपुर चौक के पास बस और पिकअप में टक्कर हो गई. घटना के समय बस में करीब 20 लोग सवार थे। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। हालांकि घटना की जानकारी के बाद डायल-112 और स्थानीय पुलिस मौके के पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस नवगछिया से नारायणपुर की तरफ जा रही थी। तभी तेज रफ्तार से नारायणपुर की तरफ से नवगछिया आ रहे पिकअप वाहन से भीषण टक्कर हो गई। हालांकि घटना में कोई हताहत होने की […]

बिहपुर, नारायणपुर में कई अवैध  नर्सिंग होंम अल्ट्रासाउंड व जांच केंद्र || GS NEWS

AMBA0

संचालक का बोलबाला नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड क्षेत्रों में अवैध क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र बेरोकटोक जोरशोर से चल रहा है। बिहपुर, नारायणपुर में अवैध क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र में नियम को ताक पर रखकर सभी काम हो रहा है। क्लीनिक वैध है या अवैध इसका प्रमाण तो स्वास्थ्य विभाग भी अभी तक नहीं दे पाया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर दिया है। गौरतलब हो कि विगत मार्च महीने में भागलपुर सिविल सर्जन डॉक्टर अंजना कुमारी के द्वारा नारायणपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमे क्लिनिक नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के वैधता से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही थी। इस बारे […]

Noimg

आवारा कुत्ते के हमले से रायपुर और आसपास के कई लोग घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। रायपुर गांव में सिकंदर शर्मा के नाती रोहन कुमार (7) को एक आवारा कुत्ते ने घर के बाहर खेलने के दौरान काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि रोहन बड़ी पैकात के अवधेश शर्मा का पुत्र है और रायपुर में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा है। इसी प्रकार, भवानीपुर के यशराज (6), कुशहा के बटर कुमार (18) और रायपुर शिव मंदिर के पास के अन्य लोगों को भी आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की सूचना मिली है। सभी घायलों का इलाज पीएचसी नारायणपुर में कराया गया। परिजनों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान करने की मांग की है। DESK 04 B

Noimg

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकली जागरूकता रैली ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सत्येंद्र कुमार और वरीय अध्यापक प्रो. (डॉ.) रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर जेपी कॉलेज रोड और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचकर पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। कार्यक्रम समापन से पहले नेहरू युवा केंद्र के यूथ क्लब युवा मठ के सदस्यों ने नारा लगाते हुए कहा, “तंबाकू से यारी, मौत की तैयारी।” कार्यक्रम समापन की घोषणा टीम लीडर शुभम भारती ने की। इस मौके पर प्रो. डॉ. केके मंडल, प्रो. डॉ. शैलेंद्र कुमार, प्रो. रंजीत राय, डॉ. राजीव यादव, […]

Noimg

प्रधानाध्यापक पर लाखों रुपये के अवैध राशि के निकासी का आरोप ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : जयप्रकाश प्राथमिक विद्यालय काॅलेज टोला नारायणपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विद्यालय शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य मुकेश कुमार यादव ने बगैर शिक्षा समिति की बैठक के विद्यालय मद की लाखों रूपये की राशि का निकासी का आरोप लगाकर बीईओ से लिखित शिकायत कर जांच का मांग किया है. मुकेश का आरोप है कि प्रधानाध्यापक सरकारी राशि की निकासी व खर्च पर किसी तरह का बैठक विद्यालय में नहीं कर मनमानी करते है. प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि तथ्यहीन आरोप है. विद्यालयी कार्य में सरकारी राशि की निकासी व खर्च पर बैठक की जाती है. उन्होंने बताया कि एजेंसी के द्वारा तीन योजनाऐं विद्यालय में चल रही है. विद्यालय में […]