Category Archives: नारायणपुर

Noimg

नवोदय में भारतीय रसायन सोसायटी द्वारा पारितोषिक वितरण | | GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में मंगलवार को विज्ञान सर्किल प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद भारतीय रसायन समिति के भागलपुर चैप्टर के अध्यक्ष प्रो अशोक कुमार झा, प्रो बिन्देश्वरी सिंह के द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। भारतीय रसायन सोसायटी भारत की एक वैज्ञानिक समिति है जो रसायन के विकास को समर्पित है। प्रफुल्ल चंद्र राय इसके संस्थापक अध्यक्ष थे। भारतीय रसायन समिति के द्वारा सितंबर माह में विज्ञान के बच्चों के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम स्थान पर आकांक्षा (द्वादश), द्वितीय स्थान पर खुशी कुमारी, ऋषभ कुमार, सुंदर कुमार (सभी द्वादश) एवं तृतीय स्थान पर पार्वती कुमारी रही। पारितोषिक के रूप में 1500, 1000 एवं 500 का चेक क्रमशः प्रथम, […]

भागलपुर से पूर्णिया जा रही सरकारी बस पेड़ से टकराई ||GS NEWS

DESK 04 B0

आधा दर्जन यात्री जख्मी, दो मायागंज रेफर आगे निकलने की होड़ में तेजरफ्तार के कारण हुआ हादसा नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में रफ्तार का कहर जारी है । विगत दिन नारायणपुर व गोसाईगाँव लक्ष्मीपुर के समय भी भीषण दुर्घटना हुई । वहीं रफ्तार के कहर में ही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया । नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 रंगरा चौक के समीप मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे भागलपुर से पूर्णिया जाने वाली सरकारी यात्री बस संख्या- बीआर 11 पीबी 9671 तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलटते-पलटते बची और सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस पर सवार करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। घायलों […]

Noimg

जिला स्तरीय रविदास महासम्मेलन में मनायी गयी रविदास जयंती ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : बस स्टैंड चौक पर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को जिला स्तरीय रविदास महासम्मेलन में रविदास जयंती मनायी गयी.आगुंतकों का स्वागत फूल – माला बुके व अंगवस्त्र देकर किया गया. कार्यक्रम में अखिल भारतीय रविदसिया धर्म संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन रविदास , बौद्धिष्ठ अंशदेव निराला, अखिलेश रमण , अजय रविदास, कुमारी बिंदू , विद्यानंद सागर, बह्मदेव राम , शशि रविदास, नीरज निराला, संतोष राम सहित अन्य वक्ताओं ने संत गुरू रविदास, गौतम बुद्ध, व बाबा साहब भीमराव अंबेदकर के कथनों व विचारों को आत्मसात करने की जरूरत बताया. बौद्धिष्ठ अंशदेव निराला ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए शिक्षा जरूरी है.बासपा नवगछिया के विद्यानंद सागर ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर ने. शिक्षित […]

Noimg

भागलपुर के प्रवासी मजदूर की मुंबई में मौत,शव गांव आते ही माहौल हुआ गमगीन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर -प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गांव के वार्ड संख्या एक के प्रवासी मजदूर मुकेश पंडित(40) का मुम्बई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मालूम हो की मुकेश पंडित मुम्बई में रहकर सुपरवाइजर का काम करता था। उसकी मौत गुरुवार के दिन हार्ट अटैक की वजह से हो गई।घटना की सुचना मिलते ही पूरा परिवार शोक में डूब गया।परिजनों ने बताया कि मुकेश पंडित बम्बई में बिल्डिंग साइट पर रहकर सुपरवाइजर का काम करता था।सात मार्च के सुबह मजदूर को सैलरी बांटकर सत्रहवीं मंजिल पर मोटर के द्वारा पानी चढ़ा रहा था। उसी दौरान अचानक बिल्डिंग साइट पर गिर गया और कान से खून निकलने लगा।आनन-फानन में मजदूरों ने अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल में […]

Noimg

नवोदय नगरपारा में युवा संसद का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में शनिवार को युवा संसद का आयोजन किया गया। इसका मकसद विद्यार्थियों को देश की संसद की कार्यप्रणाली के बारे में वास्तविक जानकारियों से अवगत कराना है। छात्र-छात्राओं के बीच से ही सत्ता एवं विपक्ष की टीम को तैयार किया गया। अति आवश्यक कार्य के कारण भागलपुर के सांसद अजय मंडल कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके। कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थित में दीपप्रज्वलन एवं स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अतिथियों के स्वागतोपरांत विद्यालय प्राचार्य रोशन लाल ने कहा, समस्याओं को कैसे सांसद लोकसभा में प्रस्तुत करते हैं इसे सीखने के लिये ही ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि आगे चलकर छात्र नए भारत की आवाज बन […]

Noimg

सड़क हादसे में बाईक सवार चाचा – भतीजी की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र एनएच 31 पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे खरीक से मुंगेर जा रहे बाईक सवार चाचा-भतीजी का विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन के धक्के से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकी भतीजी की गोद से चार माह की मासूम बच्ची फेका जाने के कारण सलामत है।सुचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया और परिजनों को सुचित किया।जिसका पहचान खरीक थाना क्षेत्र के अठगामा निवासी गोरेलाल राय एवं उनकी भतीजी मुंगेर जिला के मुस्फिल थाना क्षेत्र के टिकमपुर निवासी जगजीवन महतो की पत्नी सिम्पल कुमारी के रूप में की गई। भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया की स्थानीय […]

Noimg

प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठिता पूजनोत्सव कार्यक्रम को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा | | GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : शिवधारी सुखदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजमा-गनौल के समीप बने हनुमान मंदिर परिसर में नव निर्मित शिवालय में शिवलिंग, माता पार्वती, गणेश व कार्तिकेय की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठिता पूजनोत्सव कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा मौजमाबाद गांव से शुरू होकर नवटोलिया बरगद गाछ होते हुए काली मंदिर पहुंचा.जहां उत्तरवाहिनी अगुवानी घाट से लाये गये गंगाजल से कलश भरा गया. वहां से गनौल नाग बाबा स्थान होते हुए पूजा स्थल पहुंचा. ग्रामीण राम बालक चौधरी नेबताया कि 251 कुमारी कन्या व महिलाओं ने कलश उठा अनुष्ठान में सहयोग किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बबलू चौधरी,मुकेश चौधरी, इंदूभूषण चौधरी, राजेश चौधरी व सज्जन चौधरी सपत्नीक व्रत-उपवास में रहकर […]

Noimg

अतिरिक्त उंचाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका सड़क की ढलाई ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : बलाहा शिवाजी चौक चौदह नंबर सड़क से मधुरापुर – बलाहा होकर पंडित टोला से उच्च विद्यालय नारायणपुर होते हुए एनएच को जोड़ने वाली सड़क का मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना के तहत हो रहे निर्माण में सड़क की अतिरिक्त उंचाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क की ढलाई को रोक दिया है. ग्रामीणों का मानना है कि वर्तमान में सड़क जितनी उंचाई पर है बरसात के दिनों में सड़क पर पानी रहता है. नाथ बाबा स्कूल के आगे से नागे शर्मा के टावर तक सड़क किनारे लगभग बीस-तीस फीट गड्ढा है.बरसात के दिनों में सड़क पर पानी जमे रहने से इस रास्ते का उपयोग बंद हो जाता है. ग्रामीण परशुराम पंडित ने बताया कि सड़क को तीन से […]

Noimg

भ्रमरपुर में दिक्षा सरकार की कथा को श्रवण करने पहुंचे श्रद्धालुओ की भीड़ ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के रामजानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में श्री हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय धर्म समागम सह रामोत्सव कार्यक्रम श्री राम कथा के तीसरे दिन वृन्दावन से आई कथावाचक सुश्री दीक्षा सरकार ने कहा कि श्री राम जी सर्व स्पर्शी सार्व भौमिक भाव रखते थे वो सभी लोगों में मानवता की भाव को उजागर किए थे। इसलिए श्री राम जी मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। कथा में चकरामी, नन्हकार,जयरामपुर,सतियारा,भ्रमरपुर,बीरबन्ना,बलाहा समेत आसपास के विभिन्न गॉव के हजारों श्रोताओं ने शांति पूर्वक कथा का श्रवण किया। आयोजन समिति के सदस्य ने बताया की श्री राम कथा संजय झा एवं मनोहर झा के संयुक्त संचालन में चल रहा है जिसमें भ्रमरपुर गॉव के समाजिक […]