Category Archives: बिहपुर

Noimg

बिहपुर थाना पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, 60 ग्राम गांजा और नकद ₹1070 बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: सोमवार को बिहपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहपुर निचली बाजार में एक व्यक्ति चोरी-छिपे गांजा बेच रहा है। सूचना के आधार पर बिहपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निचली बाजार में पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को देखा। पुलिस बल को देखकर वह व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता से उसे खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 60 ग्राम गांजा और ₹1070 नकद बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान झंडापुर शेखटोला निवासी शेख मकसुद पिता स्व. शेख ढोढो के रूप में हुई। इस संबंध में बिहपुर थाना में कांड संख्या 354/24 धारा-8/20 (बी)(ii)(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक […]

Noimg

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी सुदर्शन उर्फ हरिओम बाबा को पुलिस ने दबोचा ||GS NEWS

DESK 04 B0

हरिद्वार भागने के फिराक में थे आरोपित सत्संगी बाबा नवगछिया। ख़रीक थाना पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर ख़रीक थाना कांड संख्या 286/24, नाबालिक से दुष्कर्म एवं पॉक्सो अधिनियम के प्राथमिकी अभियूक्त खगरिया जिला के मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा गांव निवासी सुदर्शन चौरसिया उर्फ सुदर्शन प्रसाद उर्फ हरिओम बाबा ब्रह्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया। ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियूक्त सुदर्शन उर्फ हरिओम बाबा हरिद्वार भागने के फिराक में थे। पूछताछ में सत्संगी बाबा ने अपना अपराध स्वीकार किया। वही गुरुवार के दिन मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि ख़रीक थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर गांव […]

Noimg

बिहपुर प्रखंड में चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा में सम्पन्न, आठ पैक्स में हुए बदलाव ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर। बिहपुर प्रखंड कार्यालय में रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना सोमवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्त हुई। मतगणना की प्रक्रिया ट्राईसम भवन में शुरू की गई, जो कि हरियो पंचायत से प्रारंभ हुई। प्रखंड के तेरह पंचायतों में से बारह पंचायतों में चुनाव हुआ, जिनमें से आठ पंचायतों में पैक्स अध्यक्षों ने अपनी कुर्सी बरकरार रखी। चुनाव में हरियो, विक्रामपुर, औलियाबाद सोनवर्षा, जयरामपुर, मिलकी, बभनगामा, गौरीपुर सहित आठ पंचायतों में पुराने पैक्स अध्यक्षों ने जीत हासिल की। वहीं, चार पैक्स में बदलाव देखने को मिला, जिनमें बिहपुर, मड़वा, अरसंडीह, और झंडापुर शामिल हैं। बिहपुर पैक्स से युवा प्रत्याशी कुलाण कुमार ने जीत हासिल की, जबकि मड़वा पश्चिम पैक्स से मनीष कुमार […]

Noimg

बभनगामा में युवक की गला दबाकर हत्या ||GS NEWS

DESK 04 B0

शव 21 बिग्घी बहियार बगीचे में फेंका मृतक का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास, कई बार जा चुका है जेल नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा 21 बिग्घी बहियार में आम के बगीचे से अज्ञात एक युवक का शव बरामद किया। शव की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी मो रहीस के पुत्र मो इंतकाम उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा, एसडीपीओ ओमप्रकाश, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह एवं बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। भागलपुर से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से खून लगा मिट्टी, रस्सी […]

Noimg

स्कूल से घर लौट रहे आठ वर्षीय व्यवसायी पुत्र लापता, अपहरण की आशंका ||GS NEWS

DESK 04 B0

पिता ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर पुत्र के शकुशल बरामदगी का लगाया गुहार नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झंडापुर बाजार निवासी व्यवसायी दीपक कुमार पोद्‌दार पिता विजय पोद्दार ने अपने लापता पुत्र की बरामदगी को लेकर झंडापुर थाना में आवेंदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे मेरा इकलौता पुत्र गोलू उर्फ दिव्यांशु राज उम्र 8 वर्ष प्रत्येक दिन की तरह मेरे दुकान के स्टाप मरवा निवासी अमन के साथ रैनबो पक्लिक स्कूल बिहपुर गया था। वही विद्यालय में छुट्टी के समय करीब 1:40 बजे एलकेजी के छात्र के साथ वह इमली चौक आया। जहां मेरा स्टाप मेरे पुत्र को ब्लू रंग के टोटो पर बैठा दिया। टोटो पर तीन महिला पहले से बैठी […]

Noimg

17 वर्षीय किशोरी की गंगा में डूबने से मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर सिकिया गंगा घाट पर बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे के करीब गंगा नदी में स्नान करने के दौरान बिहपुर बभनगामा पछियारी टोला वार्ड संख्या 05 निवासी मुकेश सिंह की पुत्री मुस्कान कुमारी उम्र 17 वर्ष की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतका घर की कुछ महिलाओं के साथ सिकिया घाट स्नान करने गई थी। जहां अचानक पांव फिसल जाने से गहरे पानी मे चली गई और डूब गई। हल्ला सुनकर घाट पर मौजूद लोग जबतक बच्ची को ढूंढकर पानी से निकाला तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घरवाले जीवित समझकर उसे बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर […]

Noimg

पुलिस की मुखबिरी के शक में घर में घुसकर की मारपीट | | GS NEWS

DESK 04 B0

एक मायागंज भागलपुर रेफर,केस दर्ज नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औलियाबाद पछियारी टोला में शनिवार की रात करीब 9 बजे दो पक्षों की आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई। घटना में स्थानीय निवासी निरंजन सिंह पिता नथुनी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। निरंजन सिंह को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है। निरंजन का सिर फट गया है। हाथ टूटा गया। कमर औऱ नाक सहित चेहरे पर जख्म है। मामले को लेकर औलियाबाद निवासी रूबी देवी पति बिजुली सिंह ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। आवेंदन में पड़ोस के रोहित सिंह, छोटू सिंह, मिथुन सिंह, सुजीत सिंह, सन्नी सिंह, ललन सिंह, ब्रजेश सिंह समेत सात लोगों को अभियूक्त बनाते हुए […]

Noimg

महाविष्णु यज्ञ की तैयारी को लेकर कमेटी व ग्रामीणों की बैठक | | GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा में आगामी वर्ष फरवरी 2025 में होने वाले श्रीश्री 108 महाविष्णु यज्ञ की तैयारी में कमेटी व ग्रामीण जोरशोर से जुटे हुए है। इसी को लेकर रविवार को कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा के मैदान पर कमेटी व ग्रामीणों की एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नंदकिशोर कुंवर व संचालन प्रो सुनील चौधरी ने किया। इस बैठक में विशेष रूप से सामूहिक भागीदरी व यज्ञ के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। वहीं चंदा संग्रहण का गति देने पर बल दिया गया। बैठक में आमलोगों की भागीदारी पर चर्चा व समीक्षा हुई। ग्रामीण चंद्रकांत चौधरी ने बताया कि बैठक में यज्ञ कमेटी का विस्तार भी किया गया। बैठक में सचिव निरंजन कुमर, कोषाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, […]