Category Archives: बिहपुर

Noimg

मड़वा गांव में भादो पूर्णिमा मेला: शिवभक्तों की उमड़ी भीड़, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के मड़वा गांव में स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में भादो पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला जोरों पर है। गुरुवार को शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती को जलाभिषेक किया, जिससे मंदिर परिसर “बोल बम” के जयकारों से गूंज उठा। शिवभक्त जलार्पण के बाद मेले का आनंद ले रहे हैं। मेला कमेटी के अध्यक्ष और सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, पंसस विमल शर्मा, और युवा नेता गोपाल चौधरी ने बताया कि मेले में शिवभक्तों की सेवा और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। गर्भगृह में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मेले में लकड़ी, लोहे के सामान और पत्थर के सामान की दुकानें सजी हुई हैं, जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु […]

Noimg

झंडापुर थाना कांड: पीड़ित का एसपी से गुहार, न्याय की मांग ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद निवासी चंदन कुमार मिश्र ने कांड संख्या 63/24 के अनुसंधानकर्ता द्वारा अभियुक्तों पर उचित कार्रवाई न करने के संबंध में नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा को आवेदन दिया है। आवेदन में चंदन ने आरोप लगाया है कि 15 सितंबर को दिलीप मिश्र और अन्य ने उनकी पत्नी गुंजन देवी और पुत्री रूपम कुमारी के साथ मारपीट की, जिससे उनकी पत्नी का सिर फट गया और पुत्री के शरीर पर कई चोटें आईं। चंदन ने बताया कि आरोपियों ने उनके कटहल, जामुन, बेल और पपीता के पेड़ भी काट दिए। थाने में केस दर्ज कराने की प्रक्रिया के दौरान, उन्हें आवेदन लिखने में मदद की गई, लेकिन सत्य घटनाओं का सही उल्लेख नहीं किया गया। […]

Noimg

झंडापुर थाना पुलिस ने शराब लदी ट्रक किया जप्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

कुल 1233 लीटर विदेशी शराब बरामद, तीन कारोबारी गिरफ्तार नवगछिया। मद्ध निषेध इकाई बिहार पटना सेनवगछिया एसपी पुरन कुमार झा को विशेष सूचना प्राप्त हुई की नवगछिया जीरोमाइल खगरिया की ओर जा रही ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या डब्ल्यु बी 91 6768 पर अबैध शराब की बड़ी खेप जा रहा है। सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस एवं बिहपुर एलटीएफ टीम के द्वारा संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाई करते हुए बिहपुर चौक एनएच 31 समीप वाहन जांच प्रारंभ किया गया। उसी क्रम में बिहपुर चौक के बाएं तरफ सर्विस रोड में खड़ी उक्त ट्रक को जप्त किया गया। वही तलासी के क्रम में इम्पेरियल ब्लू रिजर्व ग्रेन प्रीमियर व्हिस्की ब्रांड की 375 एमएल का कुल 24 कार्टून एवं रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की […]

Noimg

मरवा में चार दिवसीय भादो मेला का हुआ भव्य उद्घाटन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में मंगलवार को भादो पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले चार दिवसीय मेले का भव्य उद्घाटन हुआ। मेले का उद्घाटन बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र, मुखिया प्रतिनिधि नरेश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, पंसस विमल शर्मा, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार आदि ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इधर भादो मेला को लेकर शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। मेला उद्घाटन के मौके पर प्रो गौतम कुमार, समाजसेवी गोपाल जी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रुपेश रुप, मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी, मृत्यंजय पाठक, वीरकुंवर सिंह, टिंकू मिश्रा, विनोद पांडे, संजय पांडे आदि मौजूद थे। भादो पूर्णिमा पर जलार्पण को लेकर शिवभक्तों […]

Noimg

असामाजिक तत्वों ने आरा मिल में लगाई आग : पांच लाख का सामान जलकर राख ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: झंडापुर थाना क्षेत्र के मरवा पूर्व वार्ड संख्या 10 में मंगलावर रात करीब 12 बजे असामाजिक तत्वों ने विश्वकर्मा टीम्बर आरा मिल में आग लगा दी। इस अग्निकांड में आरा मिल में रखा मोटर, डायनेमो, इंजन, ट्राली मशीन, बैंड शो मशीन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिसकी कुल कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बिहपुर फायर को भी सूचना दी गई, जहां ग्रामीणों के सहयोग से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूत्रों के अनुसार, विश्वकर्मा पूजनोत्सव पर मिल संचालक रामसेवक शर्मा ने मशीन का पूजापाठ करने के बाद घर चले गए थे। करीब 9 बजे उनके पुत्र ने […]

Noimg

पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहे वलेही वसल्लम के आमद पर मोहम्मदी जुलूस निकाला गया ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहे वलेही वसल्लम के आमद के मौके पर सोमवार को बिहपुर में मोहम्मदी जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस की शुरुआत बिहपुर हटिया से बाइक जुलूस के रूप में की गई, जिसमें शामिल सभी लोग सिर पर टोपी पहनकर ‘आमद या रसूललल्लाह’ के नारे लगा रहे थे। बाइक जुलूस निर्धारित रूट के अनुसार बिहपुर बाजार, जमालपुर, झंडापुर, मिल्की, बभनगामा, लत्तीपुर होते हुए सोनबरसा के रास्ते हजरत दाता मंगनशाह रहमतुल्लाह अलैहे के मजार शरीफ पर पहुंचा, जहां नियाज फतिया किया गया। इस जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। पूर्व भारतीय सैनिक और कारगिल योद्धा संतोष कुमार तिवारी, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार, दारोगा अजीत कुमार और […]

Noimg

बिहपुर खानका में जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी पर जलसा आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

लोगों ने की मुये मुबारक की जियारत नवगछिया। बिहपुर स्थित खानका-ए-आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सोमवार को जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर जलसा का आयोजन किया गया। खानका परिसर को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था, और सुबह से ही लोग इसमें शामिल होने के लिए उमड़ने लगे। जलसे की शुरुआत कुरान खानी से हुई, जिसके बाद सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी और नायब सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो वसल्लम के जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत दी। हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी ने अपने तकरीर में कहा कि पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो वसल्लम ने अपना जीवन भटके हुए लोगों को सही राह दिखाने में बिताया और हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर गरीब और लाचार […]

Noimg

बिहपुर थाना के एसआई और पुलिसकर्मियों द्वारा रात में महिलाओं से बदसलूकी का आरोप, एसपी को दिया गया आवेदन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर वार्ड संख्या 13 निवासी पंच नीलम देवी, पत्नी स्वर्गीय नारायण प्रसाद सिंह, ने नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा को एक आवेदन देकर न्याय की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 15 सितंबर की रात करीब 8 बजे बिहपुर थाना के एसआई राजनाथ सिंह और अन्य पुलिसकर्मी, साथ ही उनके पड़ोसी, उनके घर पर जबरन घुसने की कोशिश करते हुए महिलाओं के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार किया। आवेदन में नीलम देवी ने बताया कि उस रात घर के सभी सदस्य, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे, खाना खा रहे थे। तभी बिहपुर थाना के एसआई राजनाथ सिंह, 4-5 अन्य पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर पहुंचे और जबरन अंदर घुसने की कोशिश की। […]

Noimg

भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में 14 वर्षीय किशोरी के साथ 45 वर्षीय अधेड़ की हो रही शादी को ग्रामीणों ने रोका ||GS NEWS

DESK 04 B0

अधेड़ दूल्हा समेत शादी कराने पहुंची दोनो पक्षों से दो महिला समेत तीन गिरफ्तार नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में रविवार की रात बिहपुर थाना पुलिस ने ग्रामीण सूत्रों मिली गुप्त सूचना के आधार पर 45 वर्षीय एक अधेड़ के साथ 14 वर्षीय किशोरी का बाल विवाह होते-होते रोक लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहरसा जिला के बरहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत काशनगर निवासी एक नाबालिग किशोरी की शादी खगरिया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के.  खजरैठा ग्राम निवासी 45 वर्षीय अधेड़ अरविंद कुमार पिता काशी कुमार के साथ हो रही थी तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिहपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बिहपुर बज्रा प्रभारी सिकंदर कुमार ने दूल्हा […]