Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

नीलकंठ पिपली धाम बरारी में काफी हर्षोल्लास के साथ हुआ माघी काली पूजन समारोह का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर,युवा समिति नीलकंठ पीपलीधाम बरारी के मंदिर में वैश्विक महामारी कोरोना के गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए माघी काली पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया, बताते चलें कि बिहार सरकार के कोरोना गाइडलाइंस के तहत मूर्ति का रूप छोटा था और मेला का कोई आयोजन नहीं किया गया सिर्फ मंदिर में पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, सचमुच कहा गया है माघी काली अपने आप में एक शक्ति रूपा साक्षात देवी के रूप में आती है और सवों को शुभाशुभ फल देकर जाती है, मंदिर के पुजारी रवि झा ने बताया कि यह आयोजन काफी शांतिपूर्वक किया गया, उन्होंने कहा कि मां से विनती करता हूं की वैश्विक महामारी कोरोना से संसार को निजात दिलाए साथ ही साथ […]

पौष पूर्णिमा में मां कौशल्या की प्रतिमा का खुला पट ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया :- नवगछिया के रंगरा प्रखंड के सहौरा में पौष  पूर्णिमा पर मां कौशल्या मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार ऊर्फ मोती यादव ने किया साथ ही  कौशल्या  प्रतिमा का स्थापना के साथ   मां कौशल्या की प्रतिमा का पट मंगलवार को खुल गया श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन कर हर्षित हुए पंडित कौशल किशोर एंव कपीश चन्द्र मिश्रा सहित उनके सहयोगीयों  द्वारा मां कौशल्या प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजनोंउत्सव किया गयावहीं मां कौशल्या नाट्य कला परिषद के संरक्षक अशोक कुमार ने. कहा कोविड की हालत को देखकर इस बार सीर्फ पुजनोंउत्सव किया जा रहा है पुजन के अलावा महादंगल सहित अन्य कार्यक्रम पर पाबंदी लगाई गई है इस बाबत श्री सद्गगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष […]

कदवा में, आयोजित तीन दिवसीय रामधुन संकीर्तन यज्ञ का भव्य कलश शोभायात्रा के साथ विसर्जन ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय रामधुन संकीर्तन यज्ञ का विसर्जन रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया. इससे पहले यज्ञ कमिटियों ने मंदिर परिसर में हवन व आरती की कार्यक्रम पुरा किया. उसके बाद 501 कन्याओं के द्वारा जल भरी की गई कलश उठा कर गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिवार के पांच फेरे लगाए गए. सभी कन्याओं ने विसर्जन स्थल खैरपुर कदवा के कोसी धार पहुंच कर कलश विसर्जन की. जहां कलश शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिला. Barun Kumar Babul

छठ महापर्व का अर्पित पहला अर्घ्य’ के साथ अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का है महत्व || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया:- आस्था के कई रंगों से सजा छठ पर्व की छठा हर ओर बिखरी हुई है. नहाय-खाय और खरना के बाद अब तीसरे दिन शाम के अर्घ्य अर्पण हुआ इस पावन अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार ने साईंनगर सहौरा के परिजनों सहित स्थानीय सहौरा -मदरौनी कोशी नदी में छठ महापर्व का माहौल भक्तिभाव रहा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया .  डूबते सूर्य को दिया जाता है अर्ध्य:- श्रद्धालु घाट पर जाने से पहले बांस की टोकरी में पूजा की सामग्री, मौसमी फल, ठेकुआ, कसर, गन्ना आदि सामान सजाते हैं और इसके बाद घर से नंगे पैर घाट पर पहुंचते हैं. इसके बाद स्नान कर डूबते सूर्य को अर्ध्य देते हैं. छठ […]

छठ महापर्व को लेकर गोसाईं गाँव पंचायत समिति उम्मीदवार विंदेश्वरी यादव उर्फ पप्पू यादव ने दी शुभकामनाएं

Barun Kumar Babul0

छठ महापर्व को लेकर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगांव पंचायत के पंचायत समिति क्षेत्र दक्षिण के उम्मीदवार बिंदेश्वरी यादव उर्फ पप्पू यादव ने पंचायत वासी व प्रखंड वासी को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी है । उन्होंने बताया कि गोसाई गांव पंचायत में गंगा घाट पर छठ महापर्व मनाया जाता है जहां लोग एकत्रित होकर पूजा अर्चना करते हैं । यह हमारे पंचायत की गौरवान्वित और ऐतिहासिक समय होता है । वही मौके पर उन्होंने आगामी पंचायत में अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन कर पंचायत प्रतिनिधि बनाने की लोगों से अपील की है। Barun Kumar Babul

आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्य ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नहाय-खाय के साथ आस्था का महापर्व छठ शुरू हो जाता है और चार दिन तक श्रद्धालुओं द्वारा छठ मैय्या की पूजा अर्चना की जाती है। खरना के बाद व्रतियों का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है। व्रतियों द्वारा इस दिन केवल केवल गुड़ व कद्दू की खीर का सेवन किया जाता है। छठ पर्व में व्रत के दौरान व्रतियों सूर्य देव को दो अर्घ्य दिए जाते हैं। गुरुवार को गोसाईं गाँव, बड़ी मकंदपुर सहित गोपालपुर प्रखंड एवं नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के गंगा घाट पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। सूर्यास्त होने से पहले ही गंगा नदी किनारे श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे। विधि-विधान के साथ पूजा की थाली में श्रद्धालुओं ने प्रसाद रखा। जैसे-जैसे सूर्यास्त होता […]

नवगछिया के गोसाईं गाँव घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, आज खुलेगा व्रत ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

आस्था के महपर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने उत्साह से अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया। बुधवार को गोसाईं गाँव गंगा नदी में खड़े होकर व्रतियों ने अर्घ्य देने की प्रक्रिया को पूरा किया और छठ मैय्या से मनौतियां मांगी। पूजा की थाली में प्रसाद व फल लेकर व्रतियां छठ मैय्या के गीत गाती हुई गंगा नदी किनारे पहुंची। दोपहर से ही गोसाईं गांव के जमींदारी बांध के समीप श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। खरना करने के बाद व्रतियों द्वारा पहला अर्घ्य दिया गया है। वहीं आज गुरुवार को व्रतियां उदयगामी सूर्य को दूसरा व अंतिम अर्घ्य देकर व्रत खोलेंगी और इसके साथ छठ पर्व का समापन हो जाएगा। बताते चलें कि इस वर्ष 2021 में […]

बाबा श्याम के रथ का नवगछिया में हुआ भव्य स्वागत ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खाटू वाले श्याम के रथ का नवगछिया पहुंचने पर नवगछिया के श्याम भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया यह रथ राजस्थान के खाटू से 26 मार्च 2021 को भारत भ्रमण के लिए निकली थी जो नवगछिया शनिवार को भारत भ्रमण के क्रम में एकादशी के पावन दिन पर पहुंची यह रथ यात्रा सिलीगुड़ी कटिहार होते हुए नवगछिया दोपहर को पहुंची यहां के भक्तों ने बाबा के स्वागत के लिए संध्या मे भजन एवं जोत का आयोजन किया जिसमें भजन गायक कुमार गिरिराज जी शरण के द्वारा श्याम प्रेमियों को. हारे हारे हारे, हम आए तेरे शरण श्याम तेरे भक्तों को, आदि भजनों से खूब झूम झूमाया इस रथ के साथ जयपुर से कुमार गिरिराज जी शरण घनश्याम बावरा गौतम जी […]

इलाके में फैले महामारी से मुक्ति के लिए 1978 ई० में रंगरा में किया गया था मां भगवती की स्थापना ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

43 वर्ष पुरानी रंगरा के मां भगवती मंदिर आज पूरे इलाके में मशहूर है। इस मंदिर में पूजा अर्चना करने निकटवर्ती जिले के अलावे पड़ोसी राज्यों के लोग भी प्रत्येक वर्ष आते रहते हैं। कहते हैं कि जिस किसी ने भी रंगरा की मां भगवती का नाम लेकर अपनी मनोकामना रखी हैं उनकी मुरादें 1 वर्ष के अंदर ही अवश्य पूरी हो जाती है। आज तक जिसने भी सर झुका कर अपनी मनोकामना मैया को सुनाया है उनकी मुरादें अधूरी नहीं रही है। प्रत्येक वर्ष यहां 100 से ऊपर छाग बली देने की परंपरा चलती आ रही है। यहां पर नवमी और दशमी के दिन भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का […]