January 19, 2023
सड़क दुर्घटना में कार चालक बुरी तरह जख्मी,काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया कार चालक,एक घंटा जाम रहा एनएच || GS NEWS
DESK 04बिहपुर। बुधवार की सुबह महंत स्थान चौक से आगे मड़वा गांव के समीप एनएच 31 पर बालू लदे ट्रक ने एक मारुति स्विफ्ट कार में जोरदार टक्कर मारी जिस कारण गाड़ी गड्डे में चली गई। कार का अगला हिस्सा पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर कर में फंस गया। वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार एवं 112 के जमादार तारानंद रविदास घटना स्थल पर पहुंच। इस दौरान एन एच 31पर जाम की स्थिति बन गई थी। ओपी प्रभारी ने जेसीबी मंगा कर काफी मशक्कत से ड्राइवर को बाहर निकाला गया। जोरदार टक्कर में ड्राइवर का बयां पैर टूट गया। उसके बाद फौरन एंबुलेंस से मायागंज इलाज को भेजा गया। वहीं चालक की पहचान बेगूसराय निवासी […]