Category Archives: सड़क दुर्घटना

अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया एनएच 31 पर अलग अलग सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए. घायल होने वालों में गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर निवासी आरपी शर्मा के पुत्र नीतीश कुमार मोटरसाइकिल से गिरने से घायल हो गया है. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. दूसरी घटना रंगरा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी है. घायल महिला कटिहार जिला के विनत मंडल के पत्नी अनीला देवी घायल है. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए लाया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. DESK 04

बाईक से गिरकर महिला जख्मी || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर -प्रखंड के मध्य विद्यालय बलहा पूरब के समीप एन एच 31 सङक पर शनिवार की दोपहर बाईक पर सवार महिला गिरकर जख्मी हो गई. सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची तब तक ग्रामीण के सहयोग से जख्मी महिला खगङिया जिले के कठघरा निवासी रविन्द्र राय की पत्नी रूबी देवी 42 बर्षीय को इलाज के लिए नारायणपुर निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहाँ डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया. बाईक चालक महिला का पुत्र ने बताया कि माता और बहन को लेकर ननिहाल जयरामपुर जा रहे थे रास्ते में नींद लगने से अनियंत्रित होकर गिर गई. महिला को सिर सहित चेहरा पर गहरी चोट है. भवानीपुर थाना के […]

Noimg

दयालपुर एन एच 31 पर टोटो में पिकअप ने मारा धक्का ,दो घायल || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शनिवार को दयालपुर गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के समीप टोटो में एक तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया.जिस कारण मड़वा निवासी भारती झा 26वर्ष और मुस्कान कुमारी 8वर्ष घायल हो गई.महिला का एक हाथ कट गया।मिली जानकारी के अनुसार महिला छठ पर्व करने को लेकर अपने मायके झलारी (पूर्णिया ) जा रही थी.वहीं पिकअप द्वारा ओवरटेक करने के करना ये घटना हुआ.पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना पर जमादार तारानंद रविदास मौके पर पहुंचे और घायल को बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया. DESK 04

Noimg

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, बस ने टोटो को मारी जोरदार टक्कर। फिर दूसरी वाहन से भी टकराई || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से सामने आ रही है।जहां पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस ने एक टोटो गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी दी। और उसके बाद नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहन को टक्कर मारी। हादसे में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। मामला भागलपुर के उल्टा पुल का है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस तेज रफ्तार में आ रही थी। तभी उल्टा पुल के ढलान पर टोटो जा रही थी। तभी बस ने उसे टक्कर मार दी। लोगों ने बताया कि अगर नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले वाहन में टक्कर […]