Category Archives: सड़क दुर्घटना

हबीबपुर बायपास पुल के समीप एक विक्षिप्त व्यक्ति का सड़क हादसा में हुई मौत ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के बायपास पुल के समीप एक विक्षिप्त व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में हो गयी है,ये सड़क हादसा अमरपुर भागलपुर मुख्य सड़क हबीबपुर बायपास पुल के समीप अहले सुबह का बताया जा रहा है जहां तेज रफ्तार की ट्रक ने उक्त विक्षिप्त व्यक्ति को कुचल कर मौत के हवाले कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है, वहीं सुचना मिलते ही हबीबपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में. लेकर तहकीकात में जुट गयी है,मृतक विक्षिप्त व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाया है, बताया जा रहा है कि उक्त विक्षिप्त व्यक्ति भागलपुर अमरपुर मुख्य सड़क के अमरपुर की तरफ से सड़क किनारे से अपनी दुनिया में आ […]

मदन मोहन पर थी पूरे परिवार की जिम्मेदारी ||GS NEWS

DESK 040

सड़क हादसे में मारे गये पूर्णियां जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के गोखली टोला रामपुर परिहट निवासी किसान 40 वर्षीय मदन मोहन मंडल उर्फ मंटू मंडल रिश्ते में दुल्हे के चाचा थे. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंटू मंडल पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. उनके सभी बच्चे अभी छोटे छोटे हैं. मौत की खबर मिलते ही मंटू मंडल के घर में पत्नी विशाखा देवी, मां द्रोपदी देवी, पिता आनंदी प्रसाद मंडल, तीन पुत्र राहुल कुमार16, उत्तम कुमार12, अमित कुमार सभी गहरे सदमे में हैं.  उजड गयी पिंकू मंडल की गृहस्थी  हादसे में मारे गये पूर्णियां जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के गोखली टोला रामपुर परिहट गांव निवासी किसान पिंकू कुमार मंडल35 गांव में एक मेहनती और […]

नवगछिया में नाबालिक चालक के हाथों में बैटरी से चलने वाली TOTO रिक्शा, हवा से बात करती गति और प्रति माह बढ़ रही सड़क दुर्घटना ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बरुण बाबुल , जीएस न्यूज़ नवगछिया अनुमंडल के सभी सड़कों पर दिनभर तीव्र गति से टोटो दौड़ती रहती है. ये ई रिक्शा चालक ज्यादातर नाबालिग ही नजर आते हैं. ये मुँह में गुटखा रखे, तेज आवाज़ में द्विअर्थी अश्लील गीत बजाते, तेज गति हेतु एक्सलेटर को काफी तेजी से घुमाते नजर आते हैं. आप नवगछिया जीरो माइल से लेकर नवगछिया स्टेशन व सैदपुर, गोपालपुर से नवगछिया बाजार सहित 14 नंबर सड़क पर ऐसी रिक्शा दौड़ते देख सकते हैं। प्रशासन के प्रत्येक चौक चौराहे पर रहने के उपरांत भी इनकी गति कम नहीं होती है. बताते चलें कि विगत 1 वर्ष में सैकड़ों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएँ हुई हैं. प्रत्येक माह 1 दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएँ इस ई रिक्शा […]

सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत,
कमाऊ पुत्र के गुजर जाने से घर पर टूटा विपत्ति का कहर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क पर हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी जीवन मौत से जूझ रहे जमुनिया के श्रीशंकर ठाकुर ठाकुर के पुत्र बृजेश ठाकुर 28 वर्ष की मौत पटना जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी.घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में विपत्ति का कोहराम मच गया. कमाओ पुत्र के गुजर जाने से परिवार को बहुत बड़ी क्षति हुई है. जमुनिया पहुंचने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतक अपने पीछे माता पिता पत्नी द्रोपदी देवी,2 वर्षीय बच्ची संध्या कुमारी और दिव्यांग भाई संजीव ठाकुर अपने पीछे छोड़ दी गया है . मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. […]

बिहपुर में कंटेनर और ट्रक की टक्कर धू -धू कर जला कंटेनर || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- मंगलवार की देर रात करीब एक बजे एनएच 31पर भ्रमरपुर गांव के समीप बजाज शोरूम के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ।मिली जानकारी के अनुसार बालू लोड ट्रक को पिछे से एक तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिस कारण कंटेनर में आग लग गया और कंटेनर धू -धू कर जलने लगा.कंटेनर के चालक समस्तीपुर जिले के रोसड़ा गांव के शंभू सहनी करीब पच्चीस प्रतिशत जल गया.ड्राइवर किसी तरह बाहर निकल कर छटपटा रहा था। वही सड़क दुर्घटना की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और पीएसआई बिट्टू कुमार कमल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. वही दमकल की गाड़ी भी बुलाई गई.कंटेनर में कार्टन ,गत्ता, कूट आदि लोड था.आग इतनी जबरदस्त थी की सुबह तक आग जल […]