May 18, 2021
बिहपुर के बभनगामा में बाइक के धक्के से महिला की मौ’त, कार क्षतिग्रस्त एवं चालक पति व पत्नी घायल ||GS NEWS
Barun Kumar Babulपरिजनों ने मुआवजे की मांग को ले ढ़ाई घंटे किया सड़क जाम बिहपुर – सोमवार की सुबह की करीब 5:30 बजे वभनगामा उच्च विद्यालय के समीप चौदह नंबर सड़क पर सड़क पर करने के दौरान भागलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने लत्तीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर एक अमरपुर दास टोला निवासी गीता दास के पत्नी 65 वर्षीय सावित्री देवी को जोरदार धक्का मार दिया.जिस कारण महिला की मौत मौके पर हो गई.वही बता दें की बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की सामने से आ रही इंडिगो कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया एवं कार चालक पटना के सरलपुर निवासी सच्चिदानंद कुमार एवं पत्नी चंद्रकला देवी भी घायल हो गई.वही बाइक के परखच्चे उड़ गये.उधर बाइक […]