Category Archives: सड़क दुर्घटना

नवगछिया : अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया में अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं।पहली दुर्घटना नवगछिया जीरोमाइल चौक के पर हुई। जहां अज्ञात वाहन ने लगभग 80 वर्षीय अज्ञात वृद्ध को धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार करने के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दूसरी दुर्घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के 14 नंबर मकनपुर चौक के पास हुई। अज्ञात वाहन ने 22 वर्षीय युवक को धक्का मार दिया।घायल युवक गोसाईगांव निवासी श्रीराम कुमार है। स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया जहां पर उसका इलाज किया गया। DESK 04

नवगछिया : सड़क हादसे में सौदागर मंडल टोला के युवक की मौत || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बाबा विशु राउत संपर्क पथ के भारत पैट्रोलियम फ्यूल सेंटर के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार रंगरा के सिमरिया गांव निवासी चंदन कुमार की मौत हो गई है. मामले की । जानकारी देते हुए इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के 519 सौदागर मंडल टोला निवासी संदीप मंडल ने कहा कि वह बुधवार को देर शाम अपने दोस्त रंगरा के सिमरिया निवासी चंदन कुमार के साथ लक्ष्मीनिया भिट्ठा अरजपुर बारात जा रहे थे. बाबा विशु राउत सेतु पर भारत फ्यूल सेंटर के पास पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का दे मारा. मोटरसाइकिल में धक्का लगते ही चंदन के साथ वह भी सड़क पर दूर जा गिरा, जिससे चंदन बुरी तरह घायल […]

बिहपुर के बभनगामा में बाइक के धक्के से महिला की मौत, कार क्षतिग्रस्त एवं चालक पति व पत्नी घायल ||GS NEWS

DESK 040

परिजनों ने मुआवजे की मांग को ले ढ़ाई घंटे किया सड़क जाम बिहपुर – सोमवार की सुबह की करीब 5:30 बजे वभनगामा उच्च विद्यालय के समीप चौदह नंबर सड़क पर सड़क पर करने के दौरान भागलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने लत्तीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर एक अमरपुर दास टोला निवासी गीता दास के पत्नी 65 वर्षीय सावित्री देवी को जोरदार धक्का मार दिया.जिस कारण महिला की मौत मौके पर हो गई.वही बता दें की बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की सामने से आ रही इंडिगो कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया एवं कार चालक पटना के सरलपुर निवासी सच्चिदानंद कुमार एवं पत्नी चंद्रकला देवी भी घायल हो गई.वही बाइक के परखच्चे उड़ गये.उधर बाइक […]

बिहपुर के बभनगामा में बाइक के धक्के से महिला की मौ’त, कार क्षतिग्रस्त एवं चालक पति व पत्नी घायल ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

परिजनों ने मुआवजे की मांग को ले ढ़ाई घंटे किया सड़क जाम बिहपुर – सोमवार की सुबह की करीब 5:30 बजे वभनगामा उच्च विद्यालय के समीप चौदह नंबर सड़क पर सड़क पर करने के दौरान भागलपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने लत्तीपुर उत्तर पंचायत वार्ड नंबर एक अमरपुर दास टोला निवासी गीता दास के पत्नी 65 वर्षीय सावित्री देवी को जोरदार धक्का मार दिया.जिस कारण महिला की मौत मौके पर हो गई.वही बता दें की बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की सामने से आ रही इंडिगो कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया एवं कार चालक पटना के सरलपुर निवासी सच्चिदानंद कुमार एवं पत्नी चंद्रकला देवी भी घायल हो गई.वही बाइक के परखच्चे उड़ गये.उधर बाइक […]

रंगरा : तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने 4 वर्षीय लड़की को मारा धक्का ||GS NEWS

DESK 040

 मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र क्षेत्र के रंगरा सुकटीया पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग शनिवार को रंगरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने 4 वर्षीय लड़की को धक्का मार दिया. जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे नजदीक के रंगरा सीएचसी  ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे  स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मायागंज  अस्पताल ले जाने के क्रम में  रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक लड़की की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरीया  निवासी महेंद्र मंडल की 4 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी के […]