December 13, 2020
नारायणपुर : बाईक दुर्घटना ग्रस्त सवार जख्मी || GS NEWS
DESK 02नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के 14 नंबर सड़क पर रविवार को बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जिस पर सवार खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के तिहाय निवासी संजय कुमार, मणिकांत कुमार,नारायणपुर निवासी चंद्रशेखर कुमार बाईक दुर्घटना ग्रस्त होने से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने जख्मी को ग्रामीण चिकित्सक से इलाज करवाया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक पर तीनों लोगों से सवार नारायणपुर गांव से मधुरापुर बाजार की और जा रहे थे.अचानक चालक बेहोश हो बाईक असंतुलित होकर गिर पड़ा जिससे सवार तीनों जख्मी हो गया मौके पर ग्रामीणों ने जख्मी युवक का इलाज ग्रामीण चिकित्सक से कराया. DESK 02