May 20, 2022
भागलपुर शहर अगर आप आ रहे हों तो संभल जाए ,क्योंकि यहां कभी भी नकली पुलिस बनकर आपको लूट सकता है // GS NEWS
DESK 04 Bनिभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, शहर की सड़कों पर अगर आप चल रहे हैं तो संभल जाइए क्योंकि यहां कभी भी नकली पुलिस बनकर आपको कोई लूट सकता है। यह हम कह नहीं रहे यह घटना समाहरणालय के सटे रोड पर आज दिनदहाड़े घटना घटित हुई है। जिसमें झारखंड के दुमका से अपने पति का इलाज कराने पहुंची अंजू बीबी के पति दिलबर हुसैन से पुलिस का बड़ा बाबू बनकर एक युवक के द्वारा पांच हजार रुपया ठगकर फरार हो गया। महिला अपने पति को डॉक्टर से दिखा कर समाहरणालय के पास ऑटो से उतरी और मनाली चौक की ओर जा रही थी। इसी क्रम में ठग युवक के द्वारा दोनों को रोका गया और खुद को बड़ा बाबू बता कर किसी […]