Category Archives: खेल खिलाड़ी

नारायणपुर : क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बलाहा को हराकर चकरामी बना चैंपियन || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर -प्रखंड के शिवधारी सुखदेव हाई स्कूल मौजमा गनौल के ग्राउंड में एमसीसी गनौल दर्शाया आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बलाहा को हराकर चकरामी चैंपियन बना. मैच में टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बलाहा की टीम ने 152 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी चकरामी की टीम लक्ष्य प्राप्त कर चार विकेट से जीत कर विजेता बना. एंपायर राहुल मिश्रा एवं राकेश यादव के द्वारा किया गया. कांमेन्ट्री दिलखुश कुमार कर रहे थे टुर्नामेंन्ट का उद्घघाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा ने फीता काट कर व विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरण भी प्रीतम कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया. आयोजन को सफल बनाने में युवा ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा. DESK […]

नवगछिया में ABVP नें खिलाड़ियों के हौसले को बुलंद करनें को लेकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Barun Kumar Babul0

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के द्वारा क्रिकेट खिलाड़ी के हौसले बढ़ाने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया । वहीं मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि यह टूर्नामेंट सात दिन तक चलेगा जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी एवं एक दूसरे से मैच खेलेगी । मौके पर नेतृत्व कर रहे नगर सह मंत्री पंकज कुमार ने बताया कि खिलाड़ी को हौसला बढ़ाने के लिए प्रयास किया गया है। वहीं जिला संयोजक पंकज यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया,नगर मंत्री राहुल राजपाल,नगर सह मंत्री पंकज कुमार, कालेज अध्यक्ष अविश, रवि कुमार,मनिष, राजकुमार आदि मौजूद थे। Barun Kumar Babul