Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर के जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें डुमरिया चपरघट और डिमहा में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड एवं जिला परिषद क्षेत्र के डुमरिया चपटघट एवं डिमहा में सोमवार को जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें अपनें समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से भी उनोहनें बातचीत की मौके पर सड़क औऱ नाले के अलावे कई तरह के मुद्दे पर चर्चा किया । स्थानीय लोगों नें भी अपनी समस्या से प्रत्याशी को रूबरू कराया । गाँव में प्रत्याशी के साथ उनके भाई पूर्व प्रत्याशी विभाष कुमार भारती, भानु कुमार, वीरेंद्र सिंह, सुमित सिंह, राजा कुमार, कैलाश सिंह, नीतीश कुमार सहित कई अन्य थे। DESK 04

गोपालपुर के जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें पचगछिया में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखण्ड एवं जिला परिषद क्षेत्र के अभिया पचगछिया पंचायत के पचगछिया गाँव में सोमवार को जिला परिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज नें अपनें समर्थकों के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क किया । मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से भी उनोहनें बातचीत की मौके पर सड़क औऱ नाले के अलावे कई तरह के मुद्दे पर चर्चा किया । ग्रामीणों नें भी अपनी समस्या से प्रत्याशी प्रतिनिधि को रूबरू कराया । पंचगछिया गाँव में प्रत्याशी के साथ उनके भाई विभाष कुमार भारती, सुमित सिंह, राजा कुमार, कैलाश सिंह, नीतीश कुमार सहित कई अन्य थे। DESK 04

गोपालपुर : समय पर एंबुलेंस नहीं पहुँचने पर प्रसूता का हुआ गर्भपात, चालक पर लापरवाही का लगाया आरोप ||GS NEWS

DESK 040

थाना क्षेत्र के पचगछिया निवासी मो सद्दाम हुसैन ने पीएचसी के एंबुलेंस चालक पर फोन नहीं उठाने के कारण समय पर प्रसूता को डिलवरी हेतु पीएचसी नहीं लाने के कारण गर्भपात होने का आरोप लगाते हुए गोपालपुर थाना में आवेदन दिया है। एंबुलेंस चालक सम्राट ने बताया कि मैं पीएचसी से प्रसूता को घर पहुँचाने मालपुर गाँव गया था। वापस आने के दौरान एक बार फोन की घंटी बजी। परन्तु इसके बाद ही फोन का स्विच चार्ज नहीं रहने के कारण ऑफ हो गया। जिस कारण पूरी जानकारी नहीं हो सकी। दूसरी ओर प्रसूता रसीना ख़ातून के परिजन मो सद्दाम ने बताया कि ड्राइवर द्वारा बार बार फोन नहीं उठाने के बाद बाइक से पीएचसी गोपालपुर प्रसूता को लेकर पहुँचा।जहाँ […]

गोपालपुर : प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्तरीय विद्यालय का बनेगा चारदीवारी||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर प्रोजेक्ट्स कन्या इन्टरस्तरीय व कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय का भी डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक ने बताया कि माध्यमिक स्तर पर मात्र एक ही शिक्षक जीव विञान के हैं।बिना शिक्षकों के छात्राओं की पढाई भगवान भरोसे ही है. उन्होंने छात्राओं की संख्या के अनुसार वर्ग कक्ष की कमी व चहार दिवारी नहीं होने की जानकारी दी. डीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि कमियों को ततकाल दूर करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में जिस तरह से नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या है इसके लिए चार दिवारी सहित अन्य व्यवस्था तत्काल करने की योजना बनाकर विभाग कार्य करेगा। DESK 04

जलजमाव के कारण नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में गेहूं की बोआई समय पर नहीं होने से किसानों के समक्ष गंभीर समस्या ||GS NEWS

DESK 040

अनुमंडल के गंगा व कोसी नदी की बाढ़ से गोपालपुर, इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंडों में हजारों एकड में बाढ के पानी से जल जमाव की समस्या हैं। जल जमाव होने पर समय से गेहूं सहित अन्य फसल की बोआई नहीं हो पायेगी। इससे किसानों को काफी परेशानी होगी। पिछले एक दशक से इस इलाके के किसान जल जमाव से निजात हेतु सरकारी अधिकारियों व विभिन्न दलों से . जुड़े जनप्रतिनिधियों के समक्ष इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए गुहार लगा रहे हैं।किसान वचनेश्वर मंडल, विश्वजीत यादव व गजेन्द्र महतो ने बताया कि बाढ व बरसात के कारण मकई की फसल भी नहीं हुआ।अब गेहूं की फसल की बुआई भी समय पर नहीं होने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो […]

गोपालपुर विधानसभा के राजपा प्रत्याशी ने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी श्री यतेंद्र कुमार पाल से गोपालपुर विधानसभा के राजपा प्रत्सयाशी संजीव कुमार सिंह के द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया एवं गोपालपुर विधानसभा के कटाव स्थल पर हो रहे कार्यों में हो रहे अनियमितता की शिकायत की गई एवं. नवगछिया में भारी संख्या में जमीनी विवाद पर ध्यान आकृष्ट कराया । अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा आश्वासन दिया गया की थाना पर हो रहे जनता दरबार को अब अपनी देखरेख में अनुमंडल में करवाने का प्रयास करूंगा और भूमि विवाद को अपनी निगरानी में रोकने का पूरा प्रयास करूंगा। DESK 04

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ स्पर संख्या छह पर धसान जारी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछियाइस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ स्पर संख्या छह पर धसान जारी रहने से जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के हाथ -पाँव फूलने लगे हैं। दर्जनों ठेकेदारों के द्वारा बाँस का बंडल डाल कर हो रहे धसान को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। एक तरफ बाँस का बंडल व बालू भरी बोरियाँ डाला जा रहा है तो कुछ देर के बाद गंगा नदी की तेज धार में करवाया गया कार्य बह जा रहा है। जलस्तर में वृद्धि होने के कारण विभागीय अभियंताओं के समक्ष तटबंध को स्पर संख्या छह के निकट बचाना चुनौती से कम नहीं है।हालाँकि मुख्य अभियंता ई राजेन्द्र मेहता, बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई महेन्द्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता […]

गोपालपुर के अभिया में धूमधाम से विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा का विषर्जन ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के अभिया बाजार के पूरब टोला के शर्मा टोला में विश्वकर्मा भगवान की स्थापित प्रतिमा का शन्तिपूर्ण विषर्जन रविवार की संध्या अभिया के गंगा घाट पर की गई । विषर्जन के मौके पर सैकड़ों ग्रामीण की मौजूदगी थी, जहां जय बाबा विश्वकर्मा के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया था । विषर्जन शोभा यात्रा में युवक एवं बच्चे भजनों पर थिकरतें भी नज़र आये ।मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मंडली के प्रदीप शर्मा कैलाश शर्मा, मुकेश शर्मा, नकुल शर्मा विनय कुमार, कुंदन कुमार, छोटू कुमार, अभिषेक कुमार, सहित शर्मा परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे । DESK 04