Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया : तेज हवा के साथ आई बारिश में गिरा मुख्य सड़क मार्ग पर पेड़, बिजली से लेकर यातायात रही बाधित||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया से गोपालपुर करारी तीनटंगा जाने वाली 14 नंबर सड़क पर धरहरा चौक के समीप शनिवार की दोपहर में तेज हवा के साथ आए बारिश में सड़क के किनारे पेड़ गिर जाने से यातायात एवं बिजली पूरी तरह बाधित हो गया। पूरी तरह से सड़क के बीचो-बीच पेड़ एवं बिजली का पोल तार लेकर ही गिर गया । पेड़ गिरने की सूचना पर बिजली विभाग एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पेड़ काटकर हटाया गया जिसके बाद यातायात चालू किया गया लेकिन बिजली 2 घंटे बाद चालू हुआ पेड़ गिर जाने से यातायात लगभग एक से डेढ़ घंटा तक बाधित रहा। DESK 04

नवगछिया के गोपालपुर में गंगा नदी के जलस्तर में मामूली वृद्धि, कटाव पर नियंत्रण||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने से विभिन्न स्परों व तटबंध के कुछ संवेदनशील स्थानों पर पानी का दवाब काफी बना हुआ है। हालाँकि बुधवार को जलस्तर में वृद्धि में कमी आई है। स्पर संख्या तीन एवं चार के बीच हो रहे कटाव को लेकर के विभाग के द्वारा उस पर नियंत्रण कर लिया गया है। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। सभी संवेदनशील स्परों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। कटाव से बचाव के लिए सभी स्तर पर बालू की बोरी भर कर रखा गया है। जरूरत के तहत उसे उपयोग में लाया जाएगा। DESK 04

गोपालपुर में बाढ पूर्व तैयारी गोताखोर से लेकर रहेंगे नियंत्रण का अच्छी व्यवस्था ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : गोपालपुर अंचल में बाढ पूर्व की तैयारी अंतिम चरण में है। यह जानकारी अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने देते हुए बताया कि सभी पंचायतों के लिये अलग -अलग राहत एवं बचाव दल का गठन व ऊँचे व सुरक्षित स्थानों को चिन्हित किया गया है. मकंदपुर पंचायत के लिये राहत बचाव दल के सदस्य ग्रामीण आवास सहायक ज्वाला प्रसाद, टोला सेवक पलटन रजक, तैराक मनोहर शर्मा,प्रभारी कर्मचारी मनरेगा पीटीए धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी पर्यवेक्षक मनरेगा जेई रोहित झा व प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह कार्यक्रम पदाधिकारी बनाये गये हैं. गोसाईंगाँव पंचायत के लिये शंभू रजक टोला सेवक, पंकज कुमार पंचायत रोजगार सेवक, तैराक मदन साह, प्रभारी कर्मचारी विनोद कुमार राजस्व कर्मचारी, पर्यवेक्षक रोहित झा जेई व प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार […]

गोपालपुर : 13 केन्द्रों पर आज गोपालपुर में होगा कोविड मिशन टीकाकरण ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – सोमवार को कोविड मिशन टीकाकरण का विशेष शिविर आयोजित सीएचसी गोपालपुर द्वारा कोविड का टीकाकरण 13 केन्द्रों परकिया जायेगा .प्रखंड मुख्यालय सैदपुर स्थित दुर्गामंदिर में एएनएम जूही कुमारी ,सुकटिया बाजार के मध्य विद्यालय में एएनएम रिंकू कुमारी, डुमरिया चपरघट पंचायत के मध्य विद्यालय लतरा में एएनएम अंजू कुमारी, उप स्वास्थ्य केन्द्र कालूचक में विभा कुमारी, गोसाईंगाँव पंचायत पे प्राथमिक विद्यालय हरिपुर में एएनएम कुमकुम कुमारी द्वारा, गोपालपुर डिमाहा पंचायत के मध्य विद्यालय डिमाहा (रही टोला) में एएनएम रीता सिंहा, जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर में एएनएम निशा कुमारी, तिनटंगा करारी पंचायत बुनियादी विद्यालय में एएनएम निभा कुमारी, अभिया -पचगछिया पंचायत के मध्य विद्यालय अभिया में एएनएम रिंकू कुमारी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय पचगछिया में एएनएम सविता कुमारी, बाबू टोला […]