June 21, 2021
गोपालपुर : 13 केन्द्रों पर आज गोपालपुर में होगा कोविड मिशन टीकाकरण ||GS NEWS
DESK 04गोपालपुर – सोमवार को कोविड मिशन टीकाकरण का विशेष शिविर आयोजित सीएचसी गोपालपुर द्वारा कोविड का टीकाकरण 13 केन्द्रों परकिया जायेगा .प्रखंड मुख्यालय सैदपुर स्थित दुर्गामंदिर में एएनएम जूही कुमारी ,सुकटिया बाजार के मध्य विद्यालय में एएनएम रिंकू कुमारी, डुमरिया चपरघट पंचायत के मध्य विद्यालय लतरा में एएनएम अंजू कुमारी, उप स्वास्थ्य केन्द्र कालूचक में विभा कुमारी, गोसाईंगाँव पंचायत पे प्राथमिक विद्यालय हरिपुर में एएनएम कुमकुम कुमारी द्वारा, गोपालपुर डिमाहा पंचायत के मध्य विद्यालय डिमाहा (रही टोला) में एएनएम रीता सिंहा, जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर में एएनएम निशा कुमारी, तिनटंगा करारी पंचायत बुनियादी विद्यालय में एएनएम निभा कुमारी, अभिया -पचगछिया पंचायत के मध्य विद्यालय अभिया में एएनएम रिंकू कुमारी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय पचगछिया में एएनएम सविता कुमारी, बाबू टोला […]