Category Archives: गोपालपुर

बोले विधायक गोपाल मंडल : अगर हम लाठी चलाने लगेंगे तो कईयों को हम झांट देंगे,रिवाल्वर मेरे पास रहता है न,जरूरत पड़ा तो ठोक देंगे

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज ने कहा कि गोपाल मंडल को कोई बंधक नहीं बना सकता है, जो बंधक बन गया वह तो वहीं पर मर गया. हमारा एक तौर तरीका है. अगर कोई आफत आएगा तो हम छोड़ेंगे नहीं. बांका के बौसी में जमीन विवाद को लेकर वहां के स्थानीय ग्रामीणों और विधायक के बीच हुई नोकझोंक की पूरी कहानी का जिक्र करते हुए श्री मंडल ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा है कि वहां कोई भी हमसे बड़ा लाठी बाज नहीं था. अगर हम लाठी चलाने लगेंगे तो कईयों को हम झांट देंगे. हम तो लड़ाकू आदमी हैं ही, फिर रिवाल्वर मेरे पास रहता है न, जरूरत पड़ा तो ठोक देंगे. विधायक ने […]

गोपालपुर : प्रखंडस्तरीय सभा कक्ष का किया उद्घाटन ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – पंचम राज वित्त आयोग के अनुदान मद ये लगभग साढे तीन लाख रुपए की लागत से प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभा कक्ष का क्षमता वर्धन प्रमुख रूबी देवी ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उप प्रमुख दयानंद यादव, बीडीओ प्रियंका, सीओ मो फिरोज इकबाल, बीएओ रतन कुमार चटर्जी, पंचायत समिति सदस्य सुशील गुप्ता, मृत्युंजय शर्मा, योगेन्द्र पासवान, संजय साह,. ञानमाला देवी, अन्नू कुमारी, मुखिया गिरिधारी पासवान, मंगल मंडल राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, जदयू प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, महामंत्री चंदन भगत ,पवन सिंह, अनंत यादव वगैरह की मौजूदगी देखी गई. सभा कक्ष में प्रमुख रूबी देवी की अध्यक्षता में औपचारिक बैठक आयोजित कर पाँच साल के कार्यकाल की चर्चा की […]

नवगछिया : जर्जर सड़क की मरम्मती कराए जाने की मांग || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य पंकज सिंह ने नवादा से नगरह जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क एवं नगरह दुर्गा स्थान से हाई स्कूल जाने वाले मुख्यमंत्री सड़क की मरम्मती कराए जाने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की है. इस संदर्भ में उन्होंने नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी सौंपा है. दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि उक्त सड़क की स्थिति काफी जर्जर है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंकज सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुए हैं. DESK 04 B

गोपालपुर : शव को बोरे में पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल ले जाने के मामले में पुलिस मुख्यालय ने गोपालपुर व कुर्सेला पुलिस के एक -एक पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित, मचा हडकंप || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव के तेजू यादव के 13 वर्षीय पुत्र हरिओम यादव की मृत्यु गंगा पार करने के दौरान हो गई थी. जिसका शव तीन मार्च को कुर्सेला थाना क्षेत्र के खेरिया गंगा घाट पर क्षत विक्षत हालत में मिला. परिजनों की सूचना पर गोपालपुर थाना के दारोगा राजदेव रमण व कुर्सेला थाना के जमादार नंदलाल चौधरी मौके पर पहुँचे और कानूनी औपचारिकता पूरी कर छत विक्षत शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल ले जाने के बजाय नृतक हरिओम यादव के पिता तेजू यादव को दे दिया. गरीबी से जूझ रहे मृतक के पिता तेजू यादव प्लास्टिक की बोरी में अपने जिगर के टुकडे के शव को लेकर पैदल चल कर कुर्सला बस स्टैड […]