Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर :बाइक व ऑटो के आमने -सामने की टक्कर से एक महिला की मौ’त ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – नवगछिया -तिनटंगा करारी पीडब्लूडी सडक पर नवटोलिया गाँव के निकट बुद्धूचक गंगा घाट से गंगा स्नान कर वापस रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर जा रहे ऑटो व गंगा स्नान को बाइक से कदवा गाँव के पंकज कुमार अपने मित्र के साथ बुद्धूचक जा रहे थे कि दोनों में आमने सामने टक्कर होने से ऑटो सवार भवानीपुर निवासी इन्दिरा देवी की मौत घटनास्थल पर हो गई एवं हरनाथचक निवासी रूबी देवी व ममता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय ग्रामीणों व गोपालपुर पुलिस ने इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल घायल महिलाओं को भेजा. जहाँ घायल महिलाओं का इलाज किया गया तथा मृत महिला का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. दूसरी बाइक सवार ने बताया […]

गोपालपुर : माघी पूर्णिमा के दिन से लापता ढाई वर्षीय बालक कहलगांव से बरामद || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट से माघी पूर्णिमा के दिन अपने परिजनों संग गंगा स्नान को गये ढाई वर्षीय बालक लापता हो गया था. बालक सुशांत कुमार के पिता गोपालपुर गांव निवासी धनिक राय ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र के अपहरण होने की आशंका व्यक्त किया था. गोपालपुर पुलिस के प्रयास से कहलगांव में उक्त बालक बरामद हुआ. मिली जानकारी के अनुसार बालक किसी व्यक्ति का हाथ पकड कर स्टीमर से कहलगाँव चला गया. गोपालपुर थाना पुलिस ने दोनों का बयान न्यायालय में दर्ज करवाया. DESK 04 B

गोपालपुर : माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर उत्तरवाहिनी गंगा नदी के किनारे तीन दिवसीय गायत्री महायञ व अखंड रामधुन प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर उत्तरवाहिनी गंगा नदी के तट पर गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर तीन दिवसीय गायत्री महायञ अखंड रामधुन प्रारंभ हुआ. यह जानकारी देते हुए आयोजक मुरारी यादव व रमेश कुमार पांडे ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से यञ का आयोजन किया गया है. जिसमें काशी व वृंदावन के संतों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच भक्ति की गंगा बहाई जा रही है. आयोजकों ने बताया कि पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान को आने श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारा का आयोजन किया गया है. DESK 04

गोपालपुर : पूर्व सूचना के बावजूद रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक दिन के एक बजे पीएचसी से चले गए ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – हाल -बेहाल है स्वास्थ्य विभाग का भागलपुर में. वरीय अधिकारियों के द्वारा पूर्व सूचना देने के बावजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक एक बजे दिन में ही पीएचसी से निकल गये. जिस कारण जाँच को पहुँचे आरपीएम को वापस लौट जाना पडा. यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण प्रकाश ने बताया कि गोपालपुर व रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधकों से कई तरह की जानकारी लेनी थी. अतएव पूर्व में ही शुक्रवार को आने की सूचना दोनों प्रभारियों व स्वास्थ्य प्रबंधकों दे दी गई थी. परन्तु इसके बाद भी रंगरा पीएचसी दोपहर एक बजे जाने के बाद दोनों पीएचसी में नहीं मिले. जिस कारण किसी तरह की जानकारी व जाँच नहीं कर सका. […]

इस्माइलपुर में मॉडल प्रखंड व अंचल कार्यालय के साथ आवास निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने का निर्देश ||GS NEWD

DESK 040

गोपालपुर – डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस्माइलपुर में प्रखंड व अंचल कार्यालय के मॉडल भवन व आवास हेतु सरकारी जमीन को चिन्हित करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निजी जमीन का अधिग्रहण सतत लीज नीति को तहत करने का निर्देश अधिकारियों को दिया ताकि सुल्तानगंज व गोपालपुर की तरह कार्यालय भवन का निर्माण करवाया जा सके. उन्होंने इस्माइलपुर व गोपालपुर के मनरेगा पीओ मनीष कुमार को गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में मॉडल तालाब बनाने का निर्देश दिया. जिसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा. DESK 04

गोपालपुर :डीएम ने किया इस्माइलपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस्माइलपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय सहित बाल विकास परियोजना व कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा मौजूद बीडीओ अनिल कुमार को ततकाल आवास योजना में गति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने इस्माइलपुर के आवास सहायकों पर कार्रवाई व बीडीओ पर शोकाउज करने की जानकारी दी. उन्होंने अंचल कार्यालय में चल रहे आरटीपीएस काउन्टर का निरीक्षण किया तथा सीओ को कई आवश्यक निर्देश दिये. आवास योजना से वंचित बडी संख्या में महादलित परिवार के लोगों ने डीएम से आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई. डीएम ने बीडीओ को ततकाल सूची बनाने का निर्देश दिया. डीएम के निरीक्षण […]

गोपालपुर : डीएम सुब्रत कुमार सेन ने किया इस्माइलपुर से बिंद टोली तक कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार की दोपहर को इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार से चल रहे कटाव निरोधक कार्य की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि योगदान के ततकाल बाद ही जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक आधे -अधूरे तटबंध की जानकारी मिलने पर ततकाल तटबंध निर्माण कार्य को प्रारंभ करवाया. उन्होंने कहा कि इस तटबंध निर्माण कार्य में अधिगृहीत किसानों के मुआवजा भुगतान हेतु राशि की माँग की है तथा किसानों व रैयतों से जमीन का कागज लेकर तैयार करवाया जा रहा है. उन्होंने कार्यापालक अभियंता को बरसात पूर्व हर हाल में तटबंध निर्माण कार्य को […]

गोपालपुर : कांग्रेस के प्रभारी महासचिव का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – कांग्रेस के प्रभारी महासचिव भक्त चरण दास का मकंदपुर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. फूल मालाओं से उनका सम्मान किया. मकंदपुर चौक पर कांग्रेस के झंडे व तोरणद्वार लगाये गये थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत किसान यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी देश भर में किसान विरोधी कानून के वापस लेने का आंदोलन चला रही है. मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झाँक, प्रवीण सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, शंकर प्रसाद सिंह, राजीव चौधरी, नवीन कुँवर, विनय कुँवर, बाल्मिकी कुँवर सहित […]