Category Archives: गोपालपुर

गोपलपुर : प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षकों को मिली थानों की कमान ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर – नवगछिया एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु दो महीनों के लिए प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक क्रमश:अशोक कुमार को गोपालपुर व बसंती टुडू को परबत्ता थाने की कमान सौंपी है. गोपालपुर व परबत्ता थाना के थानाध्यक्षों को प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक को कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थानाध्यक्ष के रूप में प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक अशोक कुमार ने योगदान देकर गोसाईंगाँव चौक पर गहन मास्क चेकिंग अभियान में 67 लोगों से जुर्माना वसूला. उन्होंने बताया कि गोपालपुर थाना में लंबित मामलों का निष्पादन व फरार अपराधियों की धर पकड करना ,अपराध पर काबू पाना प्राथमिकता में शामिल है. गोपालपुर बीडीओ व सीओ को नेतृत्व में गोपालपुर थाना पुलिस ने मास्क चेकिंग […]

गोपालपुर : गंगा प्रसाद धार का होगा सौन्दर्यीकरण ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – वन पर्यावरण व जलवायु विभाग का सौन्दर्यीकरण जगतपुर झील की तरह करवाया जायेगा. बताते चलें कि दो -तीन दिन पूर्व भागलपुर के वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतापाणी व पशु -पक्षी विशेषञ मंदार नेचर क्लब के अरविंद मिश्रा ने गंगा प्रसाद धार का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान गंगा प्रसाद धार में देशी -विदेशी सहित 75 से अधिक प्रजातियों के दुर्लभ पशु -पक्षियों को देखा गया. अतएव पशु -पक्षियों के प्रजनन हेतु बडे पैमाने पर वृक्षारोपण, वाच टावर व पर्यटकों के बैठने हेतु बेंच वगैरह बनवाने की तैयारी विभाग द्वारा किया जा रहा है. मंदार नेचर क्लब के अरविंद मिश्रा ने बताया कि पूर्व से ही गंगा प्रयाद धार को विकसित करने की योजना बनाई गई थी. जो […]

विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा श्रद्धा व भक्ति के माहौल में शुरु ||GS NEWS

DESK 040

प्रतिनिधि गोपालपुर – विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न गाँवों में श्रद्धा व भक्ति के माहौल में प्रारंभ हुआ. निजी व विभन्न सरकारी विद्यालयों के अलावे युवाओं द्वारा आकर्षक पंडाल बना कर माँ सरस्वती की पूजा आराधना किया गया. सैदपुर गाँव के युगान्तर पुस्तकालय में रॉयल्स किंग ग्रुप द्वारा भव्य पूजा समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्ष प्रशांत कुमार, सचिव राजा राजवीर व संगम ,भास्कर कुमार, विनीत कुमार, शुभम कुमार, सौरव कुमार, सन्नी कुमार वगैरह ने बताया कि पिछले पिछले कई वर्षों से यहाँ माँ शारदे का पूजन किया जा रहा है. DESK 04

गोपालपुर:आमने -सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर :थाना क्षेत्र में तिनटंगा करारी -नवगछिया पीडब्लूडी सडक पर नवटोलिया गांव के निकट एक अनियंत्रित जुगाड गाडी ने सामने से आ रही बाइक को सामने से ठोकर मार दिया. जिससे बाइक पर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुँचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार रंगरा प्रखंड के भीम दास टोला निवासी गुलशन कुमार व सिंटू कुमार बाइक से अपने रिश्तेदार के यहाँ जा रहा था. दोनों को सर व पैर में काफी चोट लगी है. DESK 04 B