Category Archives: गोपालपुर

नवगछिया : कलश यात्रा के साथ तीनटंगा दियारा में मानस ज्ञान यज्ञ प्रारंभ || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर : रंगरा के सरस्वती हाट तीनटंगा दियारा उत्तर में रविवार को अखिल भारतीय मानस ज्ञान यज्ञ के 54वां यज्ञाधिवेशन शुरू हो गया है. सुबह 108 कन्याओं कलश यात्रा में भाग लिया. कलश यात्रा में कन्याओं ने यज्ञ स्थल से जलपात्र उठा कर उत्तरवाहिनी गंगा घाट से लेकर पुनः यज्ञ स्थल तक पहुंची. फिर वैदिक विधान से पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देर शाम महंथ सुरेश दास, उत्तर प्रदेश के झांसी से आयी मालती मानस रामायण, अयोध्या धाम से आये नारायणी त्रिपाठी और रामटहल दास जी समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रवचन मंच का विधिवत उद्घाटन किया गया. देर शाम संतों का प्रवचन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. मालूम हो कि यह आयोजन नौ फरवरी तक चलेगा. यज्ञ में आगंतुक […]

गोपालपुर : तिनटंगा करारी पंचायत में मनरेगा की विभिन्न योजनाओं से 50लाख रुपये की अवैध निकासी का आरोप, डीडीसी को दिया लिखित आवेदन || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत तिनटंगा करारी में वर्ष 2016 से 31 दिसम्बर 2020 के बीच पंचायत रोजगार सेवक, प्रोग्राम ऑफिसर व जूनियर इंजीनियर की मिली भरत से मनरेगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यों में जैसे पंचायत में मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग कार्यों में कुल मिलाकर 50 लाख से अधिक की अवैध तरीके से राशि निकासी कर गवन किये जाने का आरोप लगाते हुए तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया गिरिधारी पासवान के पुत्र विनोद पासवान ने उप विकास आयुक्त को लिखित आवेदन देकर उच्च स्तरीय जाँच कर अवैध निकासी करने वाले पंचायत रोजगार सेवक, पीओ व देई पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. मुखिया गिरिधारी पासवान के पुत्र विनोद पासवान ने अपने आवेदन में लिखा है कि […]

गोपालपुर : टी एच आर वितरण की जानकारी मांगी तो सेविका पति ने दी जान मारने की धमकी || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – प्रखंड के सैदपुर पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र में होने वाले टीएचआर वितरण की जानकारी मांगना ग्रामीण सुमन कुमार सिंह को महंगा पड़ रहा है. सुमन का आरोप है कि जानकारी मांगने पर सेविका पति ने उसके साथ गाली गलौज किया और जान मारने की धमकी दे दी है. ग्रामीण सुमन कुमार और प्रवीण कुमार ने गोपालपुर थाना में हत्या करने और गाली गलौज का आवेदन दिया है. मामला यह है कि सैदपुर केंद्र संख्या 35 धर्मशाला पर होने वाले टी एच आर वितरण की जानकारी सूचना अधिकार से गांव के ही सुमन कुमार सिंह ने मांगी थी. सूचना अधिकार का जवाब बुधवार को मिलते ही केंद्र संख्या 35 की सेविका पति राजेश कुमार ने सुमन कुमार उसके साथ […]

गोपालपुर : गोसाईगाँव में मुखिया ने किया झंडोत्तोलन, पंचायत वासियों को किया संबोधित

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव पंचायत के मुखिया सह गोपालपुर मुखिया संघ अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने सामुदायिक भवन में झंडोत्तोलन किया । मौके पर गोसाई गांव पंचायत के सभी कुल 15 वार्ड के वार्ड सदस्य व अन्य मौजूद थे । मौके पर संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से हम सभी भारतवासी एकजुट होकर एक दूसरे को साथ लेकर चले देश भर के हज़ारों समाजसेवी संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों के बीच पहुँच कर सेवा किया हैं यह अध्भुत हैं । वही गणतंत्र दिवस पर पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया वह उनके वीर गाथाओं को […]

नवगछिया : पचगछिया की टीम ने रंगरा को किया पराजित || GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा में चल रहे टी 20 भगवती क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बीसीसी रंगरा और पचगछिया के बीच खेला गया. जिसमें बीसीसी रंगरा को पंचगछिया की टीम ने पराजित कर दिया. पचगछिया की टीम ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. रंगरा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकट पर 178 रन बनाया. रंगरा के बल्लेबाज मोनाजिर 52 रन, मुकेश 35 रन, मिनहाज 38 रन बनाए. रंगरा के गेंदबाज नासिर 2 विकेट लिए. जवाब में पचगछिया की टीम ने 19 ओवर तीन गेंद में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना कर 5 विकेट से मैच को जीत लिया. पचगछिया के बल्लेबाज राहुल ने 53 रन, अमित 36 रन अंकित 42 […]

नवगछिया : जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक तटबंध निर्माण की सुगबुगाहट से ग्रामीणों में खुशी || GS NEWS

DESK 040

विपिन ठाकुर, गोपालपुर – नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय सहित गोपालपुर, इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंड को बाढ से बचाने हेतु जल संसाधन विभाग द्वारा पुनः जहान्वी चौक से इस्माइलपुर तक तटबंध निर्माण कार्य की सुगबुगाहट होने से ग्रामीणों में हर्ष देखा जा रहा है. वर्ष 2015 के विधान सभा चुनाव का बहिष्कार इस्माइलपुर प्रखंड वासियों ने उक्त तटबंध सहित सडक निर्माण की माँग को लेकर किया था. सरकार के निर्माण के ततकाल बाद ही बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल को ततकाल डीपीआर बना कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. निविदा की प्रक्रिया को पूरा कर जल संसाधन विभाग द्वारा 44 करोड की लागत से ठेकेदार श्रीराम इंटरप्राइजेज के द्वारा आधा -अधूरा कार्य किया गया. परन्तु राजनीतिक […]