February 4, 2021
गोपालपुर : तिनटंगा करारी पंचायत में मनरेगा की विभिन्न योजनाओं से 50लाख रुपये की अवैध निकासी का आरोप, डीडीसी को दिया लिखित आवेदन || GS NEWS
DESK 04गोपालपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत तिनटंगा करारी में वर्ष 2016 से 31 दिसम्बर 2020 के बीच पंचायत रोजगार सेवक, प्रोग्राम ऑफिसर व जूनियर इंजीनियर की मिली भरत से मनरेगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यों में जैसे पंचायत में मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग कार्यों में कुल मिलाकर 50 लाख से अधिक की अवैध तरीके से राशि निकासी कर गवन किये जाने का आरोप लगाते हुए तिनटंगा करारी पंचायत के मुखिया गिरिधारी पासवान के पुत्र विनोद पासवान ने उप विकास आयुक्त को लिखित आवेदन देकर उच्च स्तरीय जाँच कर अवैध निकासी करने वाले पंचायत रोजगार सेवक, पीओ व देई पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. मुखिया गिरिधारी पासवान के पुत्र विनोद पासवान ने अपने आवेदन में लिखा है कि […]