Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का समय तय ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गणतंत्र दिवस समारोह के पावन अवसर पर गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज के झंडोत्तोलन करने का समय निर्धारित किया गया है. बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय गोपालपुर में 8.45 बजे पूर्वाह्न, पशुपालन विभाग गोपालपुर में 9.05 बजे पूर्वाह्न, शिक्षा विभाग गोपालपुर में 9.20 बजे पूर्वाह्न, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सैदपुर में 9.35 पूर्वाह्न, उच्च विद्यालय सैदपुर में 10.00 बजे पूर्वाह्न, व्यापार मंडल सैदपुर में 10.05 बजे पूर्वाह्न, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर में पूर्वाह्न 10.15बजे पूर्वाह्न, थाना परिसर गोपालपुर 10.30 बजे पूर्वाह्न व महादलित टोला गोपालपुर में 11.00 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन किया जायेगा. DESK 04

गोपालपुर के गंगा घाट मालपुर, बड़ी मकंदपुर में आगामी मार्च में होनें वाले श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ को भूमि पूजन का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर प्रखंड के बड़ी मकंदपुर पंचायत अंतर्गत मालपुर के गंगा घाट बांध पर पंडित टोला में आगामी मार्च महीने में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा इस बाबत ग्रामीणों द्वारा भूमि पूजन का कार्य शनिवार को आयोजित किया गया मौके पर संकल्पित लोगों ने भूमि पूजन का कार्य किया भूमि पूजन के बाद ग्रामीणों ने बताया कि आज से श्रीमद् भागवत कथा का प्रचार प्रसार कार्य प्रारंभ हो जाएगा . वहीं श्रीमद् भागवत कथा को लेकर 2 मार्च को 251 कन्या द्वारा सर पर कलश लेकर कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं 3 मार्च से लेकर 9 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा व संगीत में प्रवचन होगा वही श्रीमद् भागवत कथा को लेकर आसपास लोग व ग्रामीण काफी उत्सुक […]

नवगछिया :गोपालपुर आने को लेकर की थी मना ही इसलिए दिया आवेदन – इंजीनियर शैलेंद्र|| GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गोपालपुर विधायक से जान का खतरा बताकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन देने वाले भाजपा के बिहपुर विधानसभा से विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि मोबाइल पर गोपालपुर विधायक द्वारा उन्हें गोपालपुर नहीं आने की मनाही की गई थी. लेकिन उनके घर आने जाने का रास्ता गोपालपुर होते हुए हैं जाता है. ऐसे में वे जब भी क्षेत्र में रहेंगे और अपने घर आएंगे जाएंगे तो उन्हें गोपालपुर जाना ही होगा ऐसी स्थिति में उन्हें लगा कि उनकी जान को खतरा है. दूसरी तरफ भाजपा का कार्यालय भी गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में ही आता है. DESK 04

नवगछिया के लतरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में तेतरी नें दर्ज की शानदार जीत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत लतरा में क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच शुक्रवार को तेतरी बनाम लतरा के बीच में खेला गया । टूर्नामेंट के फाइनल मैच में तेतरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए जिसमें कृष्णा के 73 सौरव के 36 एवं छोटू के 35 रनों की शानदार बल्लेबाजी रही । वही जवाब में उतरी लतरा की टीम मात्र 171 रन ही बना सकी गेंदबाजी में तेतरी की ओर से मंटू ने दो मयंक ने तीन विकेट लिए । वहीं रोमांचक मैच में तेतरी ने शानदार जीत के साथ खिताब अपनें नाम दर्ज किया । तेतरी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 के सदस्य संतोष कुमार ने सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के बाद जीत […]

नवगछिया के मकंदपुर चौक NH31 पर अज्ञात वाहन से कुचल कर युवक की मौ’त, एक घायल मायागंज रेफ़र ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – राष्ट्रीय राजमार्ग मकंदपुर चौक के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर निवासी हरिनंदन सिंह का पुत्र ललन कुमार (20) की मौत हो गयी हैं जबकि गांव के ही बिंदेश्वरी साह का पुत्र मनोहर साह (32) गंभीर रूप से घायल है. मनोहर को बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है. घटना गुरुवार रात दस बजे की है. परिजनों ने बताया कि ललन कुमार और मनोहर साह दिनों जल नल का काम करके पैदल ही घर लौट रहे थे. मकंदपुर चौक पर सड़क पार करने के क्रम में एक आज्ञात अनियंत्रित वाहन के चपेट में आ गये. ललन की घटना स्थल पर ही मौत हो जाने की बात कही जा […]

गोपालपुर : बैंक प्रबंधक ने फर्जी एलपीसी पर फर्जी लोगों को दिया लाखों का त्रृण, मामला दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा के ततकालीन प्रबंधक जयप्रकाश झा ने गोपालपुर अंचल के फर्जी एलपीसी व फर्जी मतदाता पहचान पत्र पर सात लोगों को 90 हजार रुपये की दर से फाइल में ही केसीसी त्रृण का भुगतान कर बिचौलियों के साथ मिल कर सरकारी राशि का बंदरबाँट कर लिया. लंबे समय से तथाकथित त्रृणधारकों द्वारा त्रृण की अदायगी नहीं होने पर जब त्रृणधारकों के पते पर नोटिस का तामिला कराने की प्रक्रिया के दौरान पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामले की जानकारी मिलने पर वर्तमान शाखा प्रबंधक ने पूरे मामले की जानकारी बैंक के वरीय अधिकारियों को दी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर ततकालीन शाखा […]

गोपालपुर : राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर : राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत सीएचसी गोपालपुर में स्वास्थ्य शिविर का विधिवत उद्घाटन दीप जलाकर राज्य आयुष समिति के पर्यवेक्षक डा अरविन्द कुमार मिश्रा, आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर के प्राचार्य डा सी बी सिंह, जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रदीप कुमार अग्रवाल व सीएचसी प्रभारी डा सुधांशु कुमार व सैदपुर पंचायत के उप मुखिया चंदन कुमार ने किया . इस अवसर पर योग विञान के द्वारा गंभीर बीमारियों से मुक्ति पाने का उपाय भी बताया गया. मौके पर बडी संख्या में पहुँचे ग्रामीणों के बीच आयुर्वेदिक, होमियोपैथी व यूनानी दवा का मुक्त वितरण देशी चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद किया गया. मौके पर गोपालपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी डा उमेश कुमार, डा राधेश्याम अग्रगति, होमियोपैथी के डा खुर्शीद […]