November 12, 2020
नवगछिया के भीम दास टोला में भक्ति सम्मेलन आयोजित||GS NEWS
Barun Kumar Babulगोपालपुर – तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के भीम दास टोला में 24 घंटे का भक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया. भक्ति सम्मेलन मे आयोजक टीम के राजकुमार रजक, दिलो दास, प्रकाश मंडल, ज्योतिष चौधरी, कन्हैया कुमार, नरेश मंडल, सरपंच योगेन्द्र मंडल, उप मुखिया विजय यादव, पकंज शर्मा व मुखिया भुवनेश्वर दास आदि की मौजूदगी देखी गई. पुजारी दिनेश शर्मा, भगत सम्मेलन के सभापति देवी यादव, गायक उपेन्द्र यादव मौजूद थे. Barun Kumar Babul