Category Archives: गोपालपुर

गोपालपुर: गोसाई गांव में श्रद्धा भक्ति के साथ हुआ मां काली का पूजा अर्चना || GS NEWS

B BABUL0

गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव पंचायत के हरिपुर टोला में स्थित मां काली मंदिर में भक्तों द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ मां कालिका का पूजन दीपावली की रात्रि से ही किया गया । इस बाबत ग्रामीण मेले का भी आयोजन छोटे-मोटे स्तर पर किया गया मौके पर गांव के युवाओं ने बताया कि कोरोना के चलतें सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा अर्चना की जा रही है यहां की माता बहुत शक्तिशाली है महिलाएं खोयचा चढ़ाकर माता को प्रसन्न करती हैं वहीं भक्त दिन-रात भक्ति में लीन रहते हैं मौके पर ग्रामीण भजन मंडली द्वारा कीर्तन भजन किया जा रहा था । प्रतिमा का विसर्जन सोमवार की देर संध्या स्थानीय गंगा घाट में की किया जायेगा । B BABUL

गोपालपुर : दस वर्ष पूर्व मनरेगा की योजना से लगाये गये आम के पेड काटने का मामला थाना तक पहुँचा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – अभिया पचगछिया पंचायत में दस वर्ष पूर्व मनरेगा की योजना से लगाये गये पेड काटने का मामला गुरुवार को गोपालपुर थाना पहुँचा. इस बारे में पचगछिया निवासी मो नौशा पिता मो अबुल अली ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने खेत के बगल में मनरेगा से लगाये गये आम के पेड को जबर्दस्ती मुखिया द्वारा भेजे गये मजदूर लोधो मंडल व नरेश मंडल द्वारा काटने का आरोप लगाया है. मुखिया मंगल मंडल ने इस बारे में बताया कि आसपास के ग्रामीणों द्वारा बराबर हरे भरे पेड को काट कर घर ले जाया जाता है. मेंने कई बार अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मनरेगा से लगाये गये पेड़ों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने हेतु सरकारी डाक करवाने की […]

नवगछिया: कहने लगे हैं जदयू और भाजपा के कार्यकर्ता गोपालपुर है तो गोपाल ही रहेंगे || GS NEWS

B BABUL0

अपने 30 वर्ष लंबे राजनीतिक जीवन में विधायक जब भी मंच पर गए तो भाषण शुरू करने से पहले लोगों को क्रांतिकारी सलाम किया और भाषण को क्रांतिकारी सलाम से ही समाप्त ही किया. वे अपने भाषणों में एक क्रांतिकारी सलाम करने का आशय भी समझाते हैं. सन 1980 के अंतिम वर्षों में ही गोपाल मंडल इलाकाई राजनीति में सक्रिय हो गए थे. उस समय की लड़ाई दूसरी थी, अपराध चरम पर था. अपने लोगों के हक हकूक और जानमाल की सुरक्षा के लिये गोपाल सामने आए और देखते ही देखते वह जनता की आवाज बन गए. गोपाल मंडल ने 1990 का चुनाव बतौर निर्दल प्रत्याशी लड़े और 17 हजार मत लाया. सन 1995 के चुनाव में वे एक बार […]

नवगछिया: गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर नवगछिया में आतिशबाजी || GS NEWS

B BABUL0

– गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी की जीत पर नवगछिया में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयों का भी वितरण किया. इस अवसर पर जदयू के मुन्ना भगत, शिव कुमार पंसारी, भाजपा के मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, कौशल जयसवाल, कुणाल गुप्ता, गौरव झा, सलिल कसेरा, अंकुश केडिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें. कार्यकर्ताओं ने कहा कि या जीत किसी कार्यकर्ता की नहीं बल्कि जनता की जीत है और इस जीत के लिए दोनों विधानसभाओं की जनता धन्यवाद के पात्र हैं. खुशी का इजहार करने व बधाई देने का सिलसिला जोरों पर एनडीए की जीत के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामना देने और चुनावी का सिलसिला देर रात तक जारी […]

नवगछिया : मतगणना के पूर्व संध्या पर निकाला गया फ्लेग मार्च वाहनों की हुई जांच // GS NEWS

B BABUL0

विधानसभा चुनाव के मतगणना की पूर्वसंध्या पर नवगछिया एसपी सपना जी मेश्राम के निर्देश पर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया. नवगछिया थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष अमर विश्वास के नेतृत्व में पारा मिलिट्री फोर्स शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान शहर के मेन रोड स्टेशन रोड, गौशाला रोड़, मनियामोर, उजानी, मक्खाताकिया में अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. इसकें अलावा नवगछिया एनएच 31 0र वाहनो की जांच की गई. पुलिस बलों ने जांच के दौरान दो पहिया वाहन एवं निजी वाहनों को डिक्की की जांच की गई. एसपी सपना जी मेश्राम ने बताया की विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस जिले के सभी थाना क्षेत्र […]

गोपालपुर: तिनटंगा करारी में रेसक्यू अभियान बंद, वापस हुई एसडीआरएफ की टीम // GS NEWS

B BABUL0

– गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी के दर्शनिया गंगा घाट पर पिछले पाँच दिनों से शवों की खोज हेतु एसडीआरएफ के द्वारा चलाया जा रहा रेसक्यू अभियान बंद कर दिया गया है. सहायक कमांडेट राजेश कुमार मीणा ने बताया कि एसडीआरएफ ने दो शवों को रेसक्यू कर निकालने में कामयाबी हासिल की. परन्तु तीन लोग अब तक लापता ही हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को चालीस किलोमीटर के दायरे में रेसक्यू अभियान चलाया गया. परन्तु सफलता नहीं मिली. अतएव रेसक्यू अभियान को बंद कर दिया गया. अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने बताया कि वरीय अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है. अब परिजनों के द्वारा खोजबीन किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक लालू मंडल की […]

नवगछिया : काली पूजा को लेकर रंगरा थाना में किया गया शांति समिति की बैठक // GS NEWS

B BABUL0

– रंगरा थाना में सोमवार को काली पूजा को लेकर मंदिर समिति को लेकर थानाध्यक्ष राजेश राम के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया. जहां पर थानाध्यक्ष ने समिति के लोगों से कहा है कि रंगरा में तीन जगहों पर काली पूजा किया जाता है. जिसमें भवानीपुर, रंगरा के बूड़िया काली और छोटी काली में पूजा किया जाता है. सभी पूजा समितियों को कहा है कि डीजे, संस्कृति कार्यक्रम, पूजा पंडाल और कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. बैठक में भवानीपुर के मंदिर व्यवस्थापक प्रशांत कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव, रंगरा के छोटी काली स्थान का अध्यक्ष मोहन चौधरी, बुढ़िया काली स्थान का अध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर उर्फ पप्पु मौजूद रहे. B […]

गोपालपुर नौका हादसा: पत्नी गीता का फोटो लेकर लालू मंडल घाट पर पत्नी के शव को खोजने में भटकता रहा, देर शाम मायूस हो कर लौटा घर // GS NEWS

B BABUL0

तिनटंगा करारी के दर्शनिया घाट पर गुरुवार को हुए नाव हादसे में लापता गीता देवी के पति लालू मंडल अपनी पत्नी का फोटो साथ में लेकर अपनी पत्नी को जिंदा व मुर्दा पता करने में गुरुवार की सुबह से ही परेशान है. लालू मंडल अपने बडे भाई -भतीजे व साला के साथ घाट पर किनारे बैठ कर कभी पत्नी के फोटो को निहारता तो कभी गंगा की शांत लहरों को निहारता व अपनी किस्मत को कोसता. बताते चलें कि छह महीने पहले ही लालू की शादी गीता देवी के साथ हुई थी. हालाँकि घटनास्थल पर गोपालपुर थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवत्ती व एसडीआरएफ के कमांडेट राजेश कुमार मीणा घाट पर सुबह से ही कैंप कर रहे थे. कमांडेट राजेश कुमार मीणा […]