Category Archives: गोपालपुर

Noimg

निबंधन पदाधिकारी के तबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बिहपुर निबंधन कार्यालय के निबंधन पदाधिकारी कृष्ण मोहन जायसवाल के स्थानांतरण पर स्थानीय समाजसेवियों ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर समाजसेवी सानू सनगही और अनमोल कुमार ने श्री जायसवाल को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। श्री जायसवाल ने 8 जुलाई 2021 को बिहपुर निबंधन कार्यालय का पदभार ग्रहण किया था और अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया, जो प्रशंसनीय है। समारोह में समाजसेवी सानू सनगही, अनमोल राय, तारकांत राय, अनंत कुमार राय, चित्तरंजन राय, कातिब, अन्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे। AMBA

Noimg

बलमतर बांध का मरमत कार्य नहीं होने से पंचायत में बाढ़ का खतरा || GS NEWS

AMBA0

प्रमुख प्रतिनिधि ने बांध का किया निरीक्षण नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के पीछे कई वर्ष पुराना बलमतर बांध 2 साल पहले मरम्मती का कार्य हुआ था। बाढ के समय बांध के 100 मीटर के दायरे में कटाव हुआ था। जिसके बाद मरमती का कार्य नहीं हुआ है। इस बार फिर कोसी और गंगा लगातार वृद्धि हो रही है। बांध कई जगह खुला होने से पंचायत के लोगों को बाढ़ के पानी का भय सताने लगा है। बांध के मरमती को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर से बैठक भी हुई है। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि चार दिनों में आपसी सहयोग से मरम्मत्ती का कार्य हो जाएगा। लेकिन कई दिनों बीत जाने के बाद इस पर अब तक कोई […]

Noimg

बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय परवरिश सह स्पांसरशिप योजना शिविर का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया । बाल संरक्षण इकाई भागलपुर ने विभिन्न प्रखंडों में एक दिवसीय परवरिश सह स्पांसरशिप योजना शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में उन बच्चों को सहायता प्रदान की गई जिनकी उम्र 0 से 18 वर्ष के बीच है, और जिनके पिता की मृत्यु हो चुकी है या परिवार का कमाऊ सदस्य गंभीर बीमारी जैसे एचआईवी, कुष्ठ रोग, लकवा, या कैंसर से ग्रसित हैं और उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। बिहार सरकार द्वारा ऐसे बच्चों के लिए परवरिश योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति माह और स्पॉन्सरशिप (प्रायोजन) योजना के तहत चार हजार रुपये मासिक सहायता राशि दी जाएगी। शिविर का आयोजन नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय में चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर प्रिंस कुमार और लीगल परामर्शी रवि रंजन कुमार द्वारा, […]

Noimg

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया अपना 76 वा स्थापना दिवस || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपने 76 वें स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया। नवगछिया नगर इकाई द्वारा झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रमुख प्रो. अमरेंद्र सिंह थे। बिहार प्रांत के राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक विश्वास वैभव ने बताया कि ABVP की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी और तब से यह संगठन राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के कार्य में जुटा है। कार्यक्रम में SFS प्रांत सह संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि ABVP युवाओं की आवाज है और यह संगठन युवाओं के लिए काम करता है। उन्होंने कहा, “विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील, और एकता के मूल मंत्र पर चलने वाला संगठन है। हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जब […]

Noimg

बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया है। यह सम्मान समारोह 23 बिहार बटालियन भागलपुर में कर्नल पी. के. चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी. पी. सिंह, सहायक संजय चिरानिया, निशिष कुमार और 23 बिहार बटालियन भागलपुर के सभी रैंक सूबेदार भीम बहादुर, सूबेदार राम बहादुर छत्री, सूबेदार तारा बहादुर अली, नायब सूबेदार जसवीर सिंह, बीएचएम वलेर सिंह मौजूद थे। समारोह में बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया। इस अवसर पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष […]

Noimg

सड़क दुर्घटना में वृद्ध की गई जान || GS NEWS

AMBA0

एनएच 31 तेतरी गुदरिया स्थान के पास हुआ हादसा घटना के बाद उपनयन समारोह में पसरा मातम नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना अंतर्गत तेतरी एनएच 31 गुदरिया स्थान के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय वृद्ध ओम प्रकाश झा की जान चली गई। मृतक की पहचान ओम प्रकाश झा, पिता स्वर्गीय योगानंद झा, घर किशनपुर , थाना – मनिहारी, कटिहार के रूप में हुई है। ओम प्रकाश झा तेतरी में जनेऊ समारोह में भाग लेने आए थे। उनके भांजे तेतरी निवासी विजय कुमार झा पिता उपेंद्र झा, ने बताया कि उनके मामा उनके साथ घूमनें बगीचा गए थे । उनके साथ ही मामा ओम प्रकाश झा बगीचे से आम लेकर वापस घर लौट रहे थे। एनएच सड़क […]

Noimg

भाजपा मंत्री नीरज बबलू ने गोपाल मंडल को बताया मानसिक बीमार || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल अपने विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन भाजपा के मंत्री नीरज बबलू ने उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ करार दिया है। नीरज बबलू ने कहा कि गोपाल मंडल को सोशल मीडिया की लत लग गई है और वह मानसिक बीमार हो चुके हैं। नीरज बबलू ने कहा कि ऐसे लोगों के बारे में बात करना व्यर्थ है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पर निगाह रखे हुए हैं और सही समय पर उन्हें उचित जवाब मिलेगा। इसके अलावा, नीरज बबलू ने बाढ़ राहत से जुड़ी कई दिशा-निर्देश भी जारी किए। भागलपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री नीरज बबलू का पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। AMBA

Noimg

नवगछिया में हुआ किलर शो रूम का ग्रैंड ओपनिंग || GS NEWS

AMBA0

रुंगटा बालिका स्कूल के सामनें हुआ शो रूम का उद्घाटन शोरूम में मेंस वियर के 200 से अधिक है कलेक्शन,कई ऑफर भी है चालू नवगछिया : नवगछिया के गौशाला रोड रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय के ठीक सामने ‘किलर शो रूम’ का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर संचालक के पिता शंकर लाल चिरनियाँ और मंजू देवी नें फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन किया। इस समारोह में मौके पर पवन कुमार चिरनियाँ, रेणु चिरनियाँ, ओम प्रकाश चिरनियाँ, संदीप चिरनियाँ, और विशाल चिरनियाँ उपस्थित थें । मौके पर शो रूम के उद्घटान समारोह के दौरान बाबू साहब, शुभम, अनुप्रिया, सोनू कुमार, गौरव कुमार, और हेमंथ समेत कई अन्य उपस्थित थे। मौके पर किलर ब्रांड कंपनी के एरिया मैनेजर संतोष कुमार और […]

Noimg

सीटेट परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रही छात्रा गिरप्तार || GS NEWS

AMBA0

अपनी सहेली को शिक्षिका बनाने के लिए उसके बदले दे रही थी परीक्षा नवगछिया कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद भेजा जाएगा जेल नवगछिया के बाल भारती विद्यालय नवगछिया में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में दूसरे के बदले परीक्षा दे रही छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बाल भारती विद्यालय के केंद्राधीक्षक नवनीत सिंह के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. इस संबंध में नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में सिटेट की परीक्षा चल रही थी| परीक्षा में जांच के दौरान फर्जी छात्रा परीक्षा देते हुए पकड़ी गई. फर्जी छात्रा को केंद्राधीक्षक ने नवगछिया पुलिस को सौंप दिया. फर्जी छात्रा बेगुसराय […]