October 21, 2020
153 गोपालपुर : राजद प्रत्याशी शैलेश ने किया इस्माईलपुर कार्यालय का उद्घाटन
B BABULनवगछिया- गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत इस्माईलपुर प्रखंड के चण्डी स्थान में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार ने चुनावी कार्यालय का उद्घाघाटन किया। कार्यालय में उद्घाटन के दरमियान प्रत्याशी शैलेश कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारों के रोजगार के लिए इस बार तेजस्वी सरकार को मौका दें। और मुझे गोपालपुर विधानसभा से जीत दिलाएं, निश्चित रुप से अपने क्षेत्र के विकास की बागडोर में कोई कमी नहीं होगी। मौके पर जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, रामदेव मंडल, मुखिया अजय सिंह, धर्मेंद्र यादव, अरूण यादव, कांग्रेस आयोध्या प्रसाद यादव, बटेश्वर मंडल, लड्डू दास, बबलू यादव, गौरीशंकर यादव सहित दर्जनों महागठबंधन के नेता व ग्रामीण उपस्थित हुए। B BABUL