September 29, 2020
रंगरा के कोसकीपुर सहोरा गांव में राहत सामग्री का वितरण GS NEWS
Barun Kumar Babulरंगरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोशकीपुर सहोरा में बाढ़ के कारण लोगों का काफी नुकसान हुआ है. पंचायत के मुखिया सविता देवी की अगुवाई में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री राशन चावल, दाल, नमक व अन्य घरेलु सहित प्लास्टिक सीट का वितरण किया गया. मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि इस पंचायत में बाढ़ से सभी लोग प्रभावित है लेकिन सरकार की तरफ बहुत कम राहत सामग्री मिली है. इसलिये प्रयास किया गया कि जो अधिक जरूरतमंद हैं, सबसे पहले उन्हें सरकारी योजना का लाभ मिले. इस अवसर पर मुखिया सविता देवी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार, उप मुखिया विकास कर, विजय गुप्ता, विभिषण गुप्ता, राहुल ठाकुर, कुमोद यादव, सुबोध यादव, बरूण यादव युवा समाजसेवी मनीष यादव सहित अन्य […]