September 26, 2020
ढोलबज्जा: कदवा में बाढ़ की तरह भयावह हो गई है बारिश की पानी GS NEWS
Barun Kumar Babulढोलबज्जा : पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कदवा के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गए हैं. ढोलबज्जा व कदवा के दर्जनों घरों में बारिश के पानी दो फीट तक घुस गए हैं तो, वहीं ढोलबज्जा थाना गेट के समीप बाजार जाने वाली सड़क व कदवा ओपी थाना रोड के कोसी बांध समीप सड़कों पर बारिश की पानी चढ़ जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उधर मिलन चौक के डोमासी समीप कच्ची सड़कों का भी बुरा हाल है. सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गए हैं. बिंदटोली कदवा निवासी जिमदारी महतो, जगदेव महतो, सिकंदर महतो, बिहारी महतो व वासुदेव रजक के साथ अन्य ने बताया कि- हम लोगों के […]