Category Archives: गोपालपुर

बिहार के डीजीपी बनते ही एसके सिंघल एक्शन में, सुनाया फरमान- जिम्मेदारी SP-DSP को भी लेनी होगी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी एसके सिंघल ने बुधवार को बिहार के डीजीपी का प्रभार संभाल लिया। कामकाज शुरू करते ही उन्होंने सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और पुलिस की प्राथमिकताएं तय की।  पुलिस में अधिकांश मामलों में सिपाही, दारोगा और इंस्पेक्टर पर ही जिम्मेदारी तय होती थी पर अब ऐसा नहीं होगा। राजपत्रित पुलिस अधिकारियों यानि एसपी-डीएसपी और उससे ऊपर के अफसरों को भी अब जिम्मेदार लेनी होगी।  डीजीपी एसके सिंघल ने आदेश दिया कि अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था और शराबबंदी पर पुलिस पूरी ताकत से काम करे। इसमें किसी भी सूरत में इन मामलों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस के मानव संसाधन के बेहतर इस्तेमाल को भी प्राथमिकताओं में शामिल किया गया […]

मैं बिहार के किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत सकता हूं : गुप्तेश्वर पांडेय GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बीते मंगलवार को बिहार के डीजीपी पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने एक बार फिर अपनी राजनीतिक पारी के बारे में खुलकर बात की। राजनीतिक पार्टी में शामिल होने और चुनाव लड़ने के सवाल पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि क्या ये अवैध है?  आजतक को दिए खास इंटरव्यू में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार की जनता मुझे बहुत प्यार करती है। मैं कहीं चुनाव लड़ा तो जीत सकता हूं। चुनाव से मेरे वीआरएस को जोड़ना गलत है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ हर रोज अफवाह उड़ाकर मुझे विवादित बनाया जा रहा है। मेरे खिलाफ विपक्ष, चुनाव आयोग से शिकायत करता और अगर चुनाव आयोग मुझे हटा देता तो मेरी कितनी […]

नारायणपुर: जेपी कॉलेज की कृर्षि योग्य जमीन की हुई बंदोबस्ती GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर के प्रशाल भवन में बुधवार को सीओ अजय सरकार,प्राचार्य डा.राजवंश यादव, मुखिया नरेंद्र कुमार व पुलिस पदाधिकारी के निगरानी में कृर्षि योग्य 23 एकड़ जमीन की बंदोबस्ती मो.शोएब अली ने सबसे ज्यादा बोली चार लाख बीस हजार रुपये में लगाकर दुसरी बार बंदोबस्ती ली.जमीन बंदोबस्ती के लिए मोहित यादव,देवेन्द्र यादव, साहब यादव,सेन्टुन यादल, सिंटु यादव सहित दर्जनों किसान ने भाग लिया.वहीं बंदोबस्ती के दौरान किसान ने बोरिंग गलवाने व जमीन की मापी करवाने की मॉग की.उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य राजवंश यादव ने बताया कि एक वर्ष के लिए कॉलेज परिसर से बाहर की गंगा दियारा व चारदीवारी के बाहर की कृर्षि योग्य जमीन की बंदोबस्ती की गई.किसान द्वारा रुपया जमा कर दिया गया […]

नारायणपुर: मजदुरी के लिए दिल्ली जा रहे बस को रोककर मजदुर ने काटा बवाल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के राजमार्ग 31 बलाहा चौक के पास बुधवार की दोपहर बाद मधेपुरा के पुरैनी बाजार से 70 मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही बस संख्या बी आर 18 पी बी 0313 पर चौसा गॉव से 70 मजदुर मजदुरी के लिए बस पर सवार हुए थे. बिहपुर ढाबा पर चालक द्वारा खाना खाने के दौरान मोबाइल चार्जर व 20 हजार रुपये चोरी का आरोप लगाकर चालक ने दिल्ली पहुंचाने पर इनकार किया तो बलाहा के पास मजदूरों ने बस को रोककर जमकर बवाल काटा.मजदूरों ने बताया कि अजयराज नारायणी ट्रेवल्स में मधेपुरा जिला के चौसा व पुरैनी के लिये सत्तर मजदूरों ने बस को दिल्ली के मलैठा के लिये रिजर्व किया था.चालक द्वारा बोला गया कि चोरी किया […]

ढोलबज्जा: लगातार बढ़ रहे मस्कुलर डिस्ट्रॉफी की रोगी, सरकार से मदद की कर रहे मांग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: जिले में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसका अभी तक ना कोई इलाज है, ना ही इस रोगियों को सरकार के द्वारा कोई मदद मिल पा रही है. ज्ञात हो कि मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक अनुवांशिक बीमारी है. अनुवांशिक कारण नहीं होने पर भी यह बीमारी किसी को भी हो सकती है. इससे शरीर की मांसपेशियों धीरे-धीरे इतना कमजोर हो जाती है कि मांसपेशियां काम करना बंद कर देते हैं. यह बीमारी 5-6 वर्ष के बाद ज्यादातर लड़कों में हीं होते हैं. जो उम्र के साथ-साथ पूरे शरीर में फैलती चली जाती है. जिससे रोगी को अपना संतुलन बनाने में दिक्कत आती है. बिना सहारे खड़ा होकर चल-फिर भी नहीं पाते हैं. पीठ […]