September 21, 2020
नवगछिया: एलईडी पर टीनटंगा में हुआ प्रधानमंत्री का कार्यक्रम GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बिहपुर वीरपुर 106 राष्ट्रीय उच्च मार्ग और विक्रमशिला समानांतर पुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम को गोपालपुर विधान सभा अंतर्गत रंगरा और दियारा क्षेत्र तिनटंगा की जनता को एलईडी के माध्यम से देखने की खास व्यवस्था की गई थी. इस कार्य हेतु भाजप नेता और पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव का विशेष सहयोग रहा. रंगरा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में भी इन तरह का कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रखंड अध्यक्ष बरुण सिंह,प्रखंड मंत्री शैलेन्द्र मिश्र ,प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश सिंह,युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रवि राजा,शक्तिकेन्द्र प्रमुख राजन ठाकुर,शैलेन्द्र ठाकुर, ललन सिंह, सत्यप्रकाश, राकेश, गुलशन, मिन्हा, सज्जन, विनोद और अन्य ग्रामीण मौजूद थे. Barun Kumar Babul