Category Archives: गोपालपुर

Noimg

नवगछिया: कदवा मिलन चौक पर सड़क हादसे में दो की मौत, नौ घायल, स्थिति गंभीर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया पुलिस जिले के कदवा ओपी क्षेत्र के बाबा बिशु राउत सेतु संपर्क पथ पर मिलन चौक के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में कुल दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि कुल नौ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों की प्राथमिक चिकित्सा नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया फिर सबों को बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज भेजा गया है. मृतक की पहचान नवगछिया पुलिस जिले के कदवा ओपी क्षेत्र के प्रतापनगर निवासी बुजुर्ग दिसंबर राय और झारखंड के गोड्डा जिला के गंगटी थाना क्षेत्र के भौंडीया गांव निवासी विजय पंडित 45, पिता मुनेश्वर पंडित के रूप में की गयी है, जबकि घायल जनार्दन पंडित 38, मिथिलेश कुमार19, निरंजन कुमार30, पिंटू कुमार, आकाश […]

Noimg

नवगछिया: कोरोना संदिग्ध ट्रक चालक की मौत, अनुमंडल अस्पताल लाया गया शव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कोरोना संदिग्ध एक ट्रक चालक की मौत हो गयी है. ट्रक चालक गुरुदीप सिंह (50 वर्ष) पंजाब के फरीदकोट का निवासी है. गुरूदीप के ट्रक के पीछे पीछे चल रहे ट्रक चालक व भाई कुलवंत सिंह ने बताया कि उसके भाई के रविवार शाम को सर दर्द और सर्दी बुखार हो गया था. रास्ते मे ही एक चिकित्सक से दवा ले कर दिया गया लेकिन उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती रही. रविवार को शाम में वे अपने ट्रक पर बेहोश हो गए. फिर ओटो से उनलोगों ने गुरुदीप को अनुमंडल अस्पताल लाया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि ट्रक चालक को कोरोना का संदेह है. सैम्पलिंग की गयी है. […]

Noimg

नवगछिया: जदयू जिलाध्यक्ष ने किया चुनाव से पूर्व नवगछिया को जिला बनाने की मांग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – जदयू के जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री से चुनाव से पूर्व ही नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा देने की मांग की है. जिलाध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सीएम को याद दिलाया है कि भागलपुर, नवगछिया और बांका जिला के वर्चुवल संवाद में उन्होंने जिला बनाने की बात पर चर्चा भी की थी. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि चुनाव से पूर्व ही अगर पूर्ण जिला घोषित कर दिया जाता तो यह नवगछिया वासियों के का सौभाग्य होता. दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष ने एक प्रेस नोट भेज कर कहा है कि एनडीए सरकार में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार […]

नवगछिया: एलईडी पर टीनटंगा में हुआ प्रधानमंत्री का कार्यक्रम GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बिहपुर वीरपुर 106 राष्ट्रीय उच्च मार्ग और विक्रमशिला समानांतर पुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास कार्यक्रम को गोपालपुर विधान सभा अंतर्गत रंगरा और दियारा क्षेत्र तिनटंगा की जनता को एलईडी के माध्यम से देखने की खास व्यवस्था की गई थी. इस कार्य हेतु भाजप नेता और पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव का विशेष सहयोग रहा. रंगरा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में भी इन तरह का कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रखंड अध्यक्ष बरुण सिंह,प्रखंड मंत्री शैलेन्द्र मिश्र ,प्रखंड उपाध्यक्ष राजेश सिंह,युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रवि राजा,शक्तिकेन्द्र प्रमुख राजन ठाकुर,शैलेन्द्र ठाकुर, ललन सिंह, सत्यप्रकाश, राकेश, गुलशन, मिन्हा, सज्जन, विनोद और अन्य ग्रामीण मौजूद थे. Barun Kumar Babul

नवगछिया: 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ का आयोजन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

,, विक्रमशिला पुल के समांतर फोर लेन पुल का शिलान्यास कि खुशी में रामायण पाठ नवगछिया प्रखंड के खगड़ा गांव में सोमवार को 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ का का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण कर आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि कोविड  19 उन्मूलन और विश्व शांति सहित विक्रमशिला पुल के समांतर फोर लेन पुल का शिलान्यास करने के  लिए परमहंस स्वामी आगमानंद के निर्देशानुसार खगडा गांव के हनुमान मंदिर मे किया गया है. जिसमें की समस्त ग्राम वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ है. मगलवार को समाप्ति के बाद परमहंस स्वामी आगमानंद जी महराज के द्वारा भागवत परिचर्चा भी की जाएगी. Barun Kumar Babul

बिहपुर वीरपुर एनएच 106 का प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर किया शिलान्यास GS NEWS

Barun Kumar Babul0

उत्तर बिहार को भागलपुर से जोड़ने वाले वर्षों पुरानी मिसिंग लिंक बिहपुर वीरपुर एनएच 106 लोगों का सपना अब पूरा होने वाला है। सोमवार को बिहपुर वीरपुर एनएच 106 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया। शिलान्यास को लेकर झंडापुर चौक एनएच 31 हरिओ जाने वाली सड़क के किनारे प्रशासनिक स्तर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए एलईडी लगाए गए थे। जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, ने लोगो लोगों को संबोधित किया। बिहपुर वीरपुर एनएच 106 मिसिंग लिंक का निर्माण कार्य 1478.40 करोड़ की लागत से होगा। जिसमें कोसी नदी पर दो पुल का निर्माण होगा। जिसमें मधेपुरा जिले के फुलौत में 1.5 किमी एवं बिहपुर […]

नवगछिया: एनएच 106 रहा है ड्रीम प्रोजेक्ट : शहनवाज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – हरियौ के उच्च विद्यालय प्रांगण में बिहपुर वीरपुर एनएच 106 और विक्रमशिला सेतु पर समानांतर पुल के शिनान्यास के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहपुर वीरपुर एनएच 106मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्य को सरजमीं पर उतार कर यहां के लोगों का वर्षों का सपना पूरा कर दिया है. श्री हुसैन ने कहा कि एक ही जिले में एक दिन में 26 सौ करोड़ कीराशि से कार्य का शिलान्यास एक रिकार्ड है. उन्होंने कहा कि एनएच 106 नेपाल की दूरी को कम करेगा तो विक्रमशिला समांनांतर पुल से जाम से मुक्तिमिलेगी. जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता […]