September 20, 2020
नवगछिया के जीबी कॉलेज के तत्वाधान में पर्यावरण और आर्थिक विकास अवसर और चुनौतियों विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया – जीबी कॉलेज नवगछिया में अर्थशास्त्र विभाग और आई क्यूऐसी के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण और आर्थिक विकास : अवसर और चुनौतियां विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य प्रो (डॉ) शिव शंकर मंडल के द्वारा किया गया. मुख्य वक्ता प्रो(डॉ) नागेश्वर शर्मा, पूर्व प्राचार्य, ए एस कॉलेज देवघर थे. जिन्होंने पर्यावरण, आर्थिक विकास एवं संवृद्धि, विकास के लिए संसाधनों के दोहन की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड के कोख में अमीरी तथा गोद में गरीबी है. दूसरे वक्ता डॉ रंजन कुमार सिन्हा, प्रभारी निदेशक, कृषि आर्थिक अनुसंधान केन्द्र, बिहार एवं झारखंड ने बिहार के कृषि जलवायु क्षेत्र की चर्चा करते हुए विकास की दौर में पर्यावरण प्रबंधन की […]