Category Archives: गोपालपुर

Noimg

गोपालपुर में दो दिनों में दो मरीज मिले डेंगू के || GS NEWS

DESK 040

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में दो दिनों में दो मरीज डेंगू के मिले हैं. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को सैदपुुर व गुरुवार को बाबू टोला कमलाकुंड के एक-एक मरीज जांच डेंगू के मिले हैं. उन्होंने बताया कि दोनों मरीजों को दवा देकर घर में ही इलाज किया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से अपने आसपास जल-जमाव नहीं होने देने की अपील करते हुए कहा कि कूलर का पानी प्रतिदिन बदलें. मच्छरों से बचने हेतु पूरे बांह की कमीज पहने व सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें. DESK 04

शिक्षण सामग्री के बकाया राशि नहीं देनें पर आवासीय आइडियल विद्या मंदिर के संचालक पर कराया केस दर्ज || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के पंचवटी हाट स्थित अमित बुक्स डिपो के प्रोपराइटर सुनील कुमार साह ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर थाना क्षेत्र के हरनाथचक स्थित आइडियल विद्या मंदिर के संचालक प्रमोद कुमार सिंह पर संस्थान का बकाया राशि नहीं देने का मामला दर्ज करवाया है. आवेदन के अनुसार हिसाब करने के बाद एक लाख सत्रह हजार आठ सौ सड़सठ रुपये बकाया निकाला. जिसमें एक हजार रुपये पे फोन पर भेजा. शेष राशि किश्तों में देने की बात तय हुई थी.परंतु आइडियल विद्या मंदिर के संचालक प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा राशि नहीं दी जा रही है. यह राशि बुक व अन्य पाठ्य सामग्री का बकाया है. गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला […]

Noimg

गोसाई गांव में कल बुधवार 6 सितंबर को होगा भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ग्रामीणों ने की शांति समिति की बैठक नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव में कृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर बुधवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस बाबत ग्रामीणों की मंडली द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता गोसाई गांव ग्राम कचहरी के सरपंच सियाशरण यादव एवं पंचायत समिति सदस्य मनोज झा कर रहे थे। मौके पर जैनेन्द्र झा उर्फ़ बीरो झा ने बताया कि जन्माष्टमी का महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें जन्मोत्सव 6 सितंबर बुधवार की रात्रि होगी एवं 7 एवं 8 सितंबर को मेला का आयोजन किया जा रहा है । कन्हैया लाल की प्रतिमा जो मेड पर स्थापित होगी का विसर्जन शुक्रवार की संध्या स्थानीय गंगा […]

देर रात घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार छेडछाड करने का मामला दर्ज, आरोपित गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर निवासी रौशन कुमार की पत्नी ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मणि कुमार पिता अनिरुद्ध दास पर शुक्रवार की देर रात को सोये अवस्था में घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आवेदन में महिला ने लिखा है कि शादी के बाद से ही बुरी नजर रखता था. जिसकी शिकायत उसके माता पिता से भी की गयी थी. घटना के समय उसके पति व अन्य परिजन छत पर सोये थे. छेड़छाड़ के दौरान नींद खुलने पर शोर मचाने पर परिवार के सदस्य जग गये और आरोपित को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया तथा सुबह होने पर पुलिस को सूचना दी गयी. […]