Category Archives: ढोलबज्जा

नवगछिया : अपना प्रश्नपत्र खरीद, स्कूली बच्चे दे रहे वार्षिक परीक्षा ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: बिहार में इन दिनों प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा चल रही है. जहां शिक्षा विभाग की उदासीनता रवैए से मवि ढोलबज्जा में परीक्षा दे रहे स्कूली बच्चों को प्रश्नपत्र नहीं मिलने से परेशान हैं. परीक्षार्थियों ने निजी दुकानों से अपना प्रश्नपत्र खरीद कर परीक्षा देने को मजबूर हैं. जिसमें एक छात्र को प्रश्नपत्र खरीदने में करीब 20-22 रुपए की खर्च लग रहे हैं. शनिवार को प्रश्नपत्र खरीदने के लिए ढोलबज्जा के एक दुकान में करीब 10:15 बजे स्कूली बच्चों की भीड़ उमड़ते देखा गया. सभी बच्चे एक हीं प्रश्नपत्र को फोटोकॉपी करा ले रहे थे. विद्यालय प्रधानाध्यापक से संपर्क संपर्क नहीं हो पाया. स्कूल के शिक्षक घनश्याम कुमार ने बताया कि- हर कक्षा में, हर […]

ढोलबज्जा के मंदिर से भगाए गए साधु ने अब ग्रामीणों पर लगाया आरोप ||GS NEWS

DESK 040

एक लाख 37 हजार नगद समेत मोटरसाइकिल व चार चक्का वाहन भी कर लिया जप्त. ढोलबज्जा: छेड़खानी के आरोप में सत्संग मंदिर धोबिनियां से भगाए गए नवगछिया हरनाचक के रहने वाले साधु मनकेश्वरानंद ने वहां के ग्रामीणों पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. मनकेश्वरानंद ने प्रभात खबर को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि- ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के बाद मेरे पास रखे नगद 60 हजार रुपए ले लिया है. उसके बाद मेरे खाते में करीब 2 लाख 25 पच्चीस हजार रुपए थे. जिसमें से स्थानीय सीएसपी संचालक को बुला कर 10 हजार की निकासी कर ली. खाते पर शेष बचे रुपए की भी मांग कर रहे हैं. वहीं धोबिनियां निवासी बिलास यादव की जमीन 67 हजार में […]

ढोलबज्जा के शांतिनगर में, शार्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: माँ सरस्वती क्रिकेट क्लब शांति नगर के द्वारा आयोजित शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को विजय लालगंज के मुखिया रेखा सिन्हा एवं ढोलबज़्ज़ा पंचायत के सरपंच सुशान्त कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. जहां खेल के पहले दिन का मैच लालगंज व जयनगर के बीच हुआ. जिसमें लालगंज ने अपनी जीत दर्ज की है. खेल उद्घाटन में मुखिया जी ने अपने सम्बोधन में कहा खेल से युवाओं में नव उमंग व नव ऊर्जा का संचार होता हैं. खेल से युवाओं में शारीरिक, मानसिक व बौध्दिक विकास होता है. इसलिए खेलकूद कार्यक्रम का होना जरूरी हैं. ढोलबज़्ज़ा में सरपंच ने कहा गंगा व कोसी नदी की गर्भ में अवस्थित लालगंज पंचायत की शांतिनगर खेलप्रेमियों की भूमि […]

ढोलबज्जा के थाना चौक पर वर्षों से हो रहे जल जमाव की समस्या से मिली निजात ||GS NEWS

DESK 040

मुखिया ने जेएसबी डाल शुरू किया सड़क निर्माण कार्य. ढोलबज्जा: ढोलबज्जा के थाना चौक समीप, बाजार जाने वाली सड़क पर वर्षों से हो रहे जल जमाव की समस्या से अब निजात मिल गई है. सड़क पर नाले की गंदी पानी जमा होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य राहगीरों को काफी परेशानियां होती थी. गुरुवार को पंचायत के मुखिया संच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव ने सड़क पर जमा पानी को पंपसेट से खींचवा कर बाहर फेंक उस जगह जेएसबी डाल सड़क को ऊंची करवाया. मुखिया ने बताया कि- जीएसबी डालने के बाद थाना चौक से लेकर डोमासी तक पीसीसी ढलाई कार्य भी तुरंत चालू कर दिया जाएगा. जहां प्रमोद यादव, दिवाकर साह व संतोष गुप्ता के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित […]

नवगछिया के ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला एक लैब टेक्नेनिशन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक करीब एक वर्ष के लंबे इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुनः लैब टेक्नेनिशन तारा कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।करीब एक वर्ष पहले ही ढोलबज्जा अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन को सदर अस्पताल भागलपुर वापस बुला लिया गया था। जिसके बाद ढोलबज्जा एपीएचसी बिना लैब टेक्नीशियन के ही चल रहा था। बिना लैब टेक्नीशियन के अस्पताल में किसी भी प्रकार की जांच नहीं हो पाती थी।स्थानीय लोग नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार से लगातार यहां लैब टेक्नीशियन की तैनाती की मांग कर रहे थे। उन्होंने जल्द ही यहां लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति के लिए लोगों को आश्वस्त किया था। ढोलबज्जा एपीएचसी में लैब टेक्नेनिशन […]

नवगछिया : खड़ी ट्रक में बाइक के द्वारा टक्कर मारने से दो भाई गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK 040

कदवा ओपी क्षेत्र के मीलन चौक के पैट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक में बाइक के द्वारा टक्कर मारने से दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में खरीक थाना के लोकमानपुर निवासी मु. लाल के पुत्र मु. सगीर, मु. तनवीर हैं। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि दोनो भाई बाइक से मिलन चौक जा रहे थे। पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक ने टक्कर मार दिया। DESK 04

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की लगाई गयी पहली खुराक // GS NEWS

DESK 04 B0

राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर नवगछिया पीएचसी अंतर्गत बाल भारती स्कूल इंग्लिश मीडियम में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की पहली खुराक लगाई गयी।सर्वप्रथम बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नवगछिया बीडीओ सरीना आजाद एवं पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरीना आजाद ने कहा कि प्रखंड के किसी भी क्षेत्र में बच्चे बिना वैक्सीनेशन के नहीं रहेंगे। इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सुरक्षित रहने के लिए सभी को वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिए। हर बार की तरह इस बार भी नवगछिया प्रखंड टीकाकरण में अव्वल दर्जा हासिल करेगा। वहीं नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी […]

ढोलबज्जा थाना के सअनि संजय यादव पर पांच हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप || GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा थाना के सअनि संजय यादव के उपर पांच हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। इस संबंध में धोबिनिया निवासी सुमन कुमार ने अपनी मां गीता देवी के साथ फेसबुक पर पर वीडीओ वायरल किया हैं। वीडीओ में बताया गया कि सुमन व उसकी मां को ढोलबज्जा थाना के सअनि संजय यादव घर से बुलाकर थाना ले गए। वहां पर दोनो से रूपये की मांग किया। मां गीता देवी कह रही हैं कि मुझसे पांच हजार रूपये की मांग किया। मैने दो हजार रूपये व पांच किलो दूध देने की बात कहीं तो उसने इंकार कर दिया। वहीं सुमन कुमार कहना हैं कि जमादार मुझसे 20 हजार रूपये की मांग कर रहा था। रूपये नहीं देने पर मुझे व […]

कदवा व ढोलबज्जा में शांति पूर्ण माहौल में किया गया यूरिया की वितरण || GS NEWS

DESK 04 B0

सैकड़ों किसान अब भी झेल रहे यूरिया की किल्लत. ढोलबज्जा: बुधवार को कदवा दियारा व ढोलबज्जा पंचायतों में शांति पूर्ण माहौल में किसानों के बीच यूरिया वितरण की गई. लेकिन, अब भी वहां सैकड़ों किसान यूरिया के लिए मारामारी कर रहे हैं. कदवा दियारा में दिलीप कुमार यादव के यहां करीब दस बजे से हीं यूरिया की वितरण शुरू कर किसानों को यूरिया दी गई. उधर ढोलबज्जा पंचायत के महेंद्र गुप्ता के यहां सुबह आठ बजे से हीं यूरिया वितरण होना था. जहां किसान सात बजे से हीं दुकान पहुंच कर यूरिया के लिए हंगामें कर रहे थे. खाद विक्रेता का कहना था जब तक कोई कृषि पदाधिकारी नहीं आएंगे, तब तक यूरिया की वितरण नहीं करेंगे. 12:00 बजे तक […]