August 17, 2021
कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न जगहों पर पर फहराया झंडा ||GS NEWS
DESK 04ढोलबज्जा: 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों पर हर्षोल्लास के साथ फहराया गया झंडा. कदवा व ढोलबज्जा थाने में थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे, लक्ष्मण राम, ढोलबज्जा पंचायत भवन में, मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, खैरपुर कदवा में उप मुखिया नीरो देवी, कदवा दियारा में मुखिया अशोक सिंह, ग्राम कचहरी में सरपंच मुरारी भारती, बिरेंद्र मंडल, व साराज साह, हाईस्कूल में रामदेव प्रसाद सिंह, अजय झा व संजीव कुमार ने झंडा फहराया. DESK 04