Category Archives: ढोलबज्जा

कदवा व ढोलबज्जा के दर्जनों गांवों में बाढ़ के पानी घुसने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कोसी नदी में लगातार हो रहे बाढ़ की पानी के कारण कदवा व ढोलबज्जा इलाकों में भयावह स्थिति हो गई है. वहां के दर्जनों गांवों के घरों में बाढ़ की पानी आ जाने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गई. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए अपने जान, माल मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. जहां पशुओं के चारा का भी भारी किल्लत होने लगी है. सोमवार को नवगछिया सीआई अंबिका पासवान ने भी कदवा व ढोलबज्जा पहुंच कर वहां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. कदवा दियारा पंचायत के प्रतापनगर, बोड़वा टोला, कंचनपुर, बोड़वा मुसहरी, बगड़ी टोला, कार्तिक नगर, भरोसा सिंह टोला, पकरा टोला, नवीन नगर पुनामा, झपरू दास टोला, खैरपुर कदवा पंचायत […]

ढोलबज्जा में, प्रेमिका के घर मोबाइल देने गया प्रेमी युगल को पकड़, ग्रामीणों ने कराई शादी ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक को हर रोज की तरह शनिवार को उसे अपने प्रेमिका के घर जाना मंहगा पड़ गया. मामला ढोलबज्जा के गरैया गांव का है. जहां ढोलबज्जा के बड़ी भगवानपुर निवासी पवन मंडल के बेटे राकेश कुमार प्रेमिका के घर मोबाइल देने गया था. गांव के कुछ लोगों को जब इसके मिलने-जुलने की भनक लगी तो, उन्होंने दोनों प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ कर शादी करा दी है. प्रेमी राकेश ने ग्रामीणों को बताया कि- दोनों के बीच 7-8 महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीच-बीच में लड़की के घर आकर उसका बराबर मिलना जुलना भी होता था. वहीं दोनों प्रेमियों ने ग्रामीणों के बीच जब एक दुसरे के साथ जीने-मरने की कसमें […]

कदवा में, बाढ की पानी से केले की फसल होने लगी बर्बाद ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा के पंचायतों में बाढ़ की पानी होने से वहां किसानों के खेतों में लगे सैकड़ों एकड़ केले की फसल बर्बाद होने लगी है. फसलों की बर्बादी देख किसानों के चेहरे पर गमों के बादल छाने लगी है. किसान फेको सिंह, सोनू सिंह मिथिलेश सिंह व उदय सिंह के साथ अन्य ने बताया कि- हम लोग कर्ज लेकर चालीस हजार रुपये प्रति बीघा के दर से जमीन लीज पर लिए हैं. अब तक तीन बीघा केले की खेती में करीब साढ़े तीन लाख रुपए खर्च हो चूका है. बाढ़ की पानी खेतों में नहीं आते तो इस बार अच्छा मुनाफा होता लेकिन खेतों में पानी आ जाने से सारे अरमान धडा हीं रह गया. […]

ढोलबज्जा : एक महीना के अंदर कदवा के दो थानाध्यक्षों का तबादला, नए थानाध्यक्ष बने चंदन कुमार दूबे ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाने में, इन दिनों थानाध्यक्षों के तबादले की खेल लगातार जारी है. पुलिसया कार्य में लापरवाही बरतने के कारण 25 दिनों के अंदर कदवा के दो थानेदारों के ऊपर विभाग के डंडे पडे़ हैं. बीते 17 जून को शिव प्रसाद रमानी को नवगछिया लाइन हाज़िर करने के बाद हरिशंकर कश्यप को कदवा के थानाध्यक्ष बनाए गए थे. वहीं कार्य में लापरवाही बरते जाने पर बुधवार को श्री कश्यप को . भी लाइन हाज़िर कर, कदवा के नए थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे बनाया गया है. इससे पहले चंदन कुमार दूबे नवगछिया टाउन थाना में थे. श्री दूबे ने बुधवार को हीं कदवा थाने में अपना योगदान भी दे दिया है. DESK 04

ढोलबज्जा : 20 बोतल विदेशी शराब के साथ ढोलबज्जा के दो तस्कर गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: बांका के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सांझोतरी समीप, मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि- चेकिंग के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे दो बाइक सवारों की तलाशी ली गई तो, दोनों बाइक सवार के पास से 10-10 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है. गिरफ्तार दोनों तस्कर ढोलबज्जा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरन भगत के बेटे अंकित कुमार गुप्ता व श्यामल स्वर्णकार के बेटे शुभम कुमार स्वर्णकार है. वहीं एक और तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. गिरफ्तार दोनों तस्करों की एक अपाचे व पल्सर मोटरसाईकिल को भी जप्त कर लिया गया है. दोनों तस्करों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी […]

ढोलबज्जा में, पुलिस ने कहीं 20 तो कहीं तीन बार की छापेमारी ||GS NEWS

DESK 040

हर बार पुलिस खाली हाथ हीं लौटे. ढोलबज्जा: मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को भी ढोलबज्जा बाजार निवासी भोला जायसवाल के घर छापेमारी की. भोला के यहां शराब के धंधे किए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर तीसरे दिन भी छापेमारी करने गई पुलिस को खाली हाथ हीं लौटने पडे़ हैं. छापेमारी के. दौरान पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगने से वहां के गुस्साए लोगों ने छापेमारी का जमकर कर विरोध भी किया है. मौके पर पहुंचे समाजसेवी अशोक जायसवाल, राजकिशोर भगत, दिवाकर जायसवाल, जिप नंदनी सरकार, सरपंच मुरारी भारती व पंचायत समिति प्रतिनिधि शेखर यादव के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम को दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन देते हुए […]

ढोलबज्जा : बाढ़ की पानी से घिरा कदवा के बेलसंडी गांव. नहीं मिल रहा कोई मदद ||GS NEWS

DESK 040

कदवा के कई गांवों में भी घुसा बाढ़ के पानी. मुख्य खेती मक्के की फसल होने लगी क्षतिग्रस्त. ढोलबज्जा: कोसी नदी में आई बाढ़ के कारण कदवा के कई गांवों में पानी घुसने लगी है. बाढ़ की पानी गांवों में फैलने से कदवा दियारा पंचायत के पकरा टोला, ठाकुर जी कचहरी टोला, भरोसा सिंह टोला, कार्तिक नगर, बगड़ी टोला, कंचनपुर, प्रतापनगर व बोड़वा मुसहरी में लगे किसानों की मुख्य खेती मक्के की फसल बर्बाद होने लगी है तो, वहीं बैंगन, मिर्च नेनुआ, भिंडी जैसी अन्य सब्जियों की खेती भी बर्बाद हो रही है. उधर खैरपुर कदवा पंचायत के महादलित टोला बेलसंडी चारों तरफ से बाढ़ की पानी से घिर जाने के कारण गांव टापू में तब्दील हो गई है. लोग […]

ढोलबज्जा में, छापेमारी करने गई पुलिस बेरंग लौटी‌.

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोलबज्जा बाजार निवासी भोला जायसवाल के घर शराब के कारोबार किए जाने के आरोप में मद्य निषेध उत्पाद विभाग की टीम ने लगातार दो दिन छापेमारी की. लेकिन दोनों दिन पुलिस को बेरंग हीं लौटना पड़ा. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि- मद्य निषेध विभाग में गुप्त सूचना मिलने छापेमारी की गई है. जहां पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगी है. ज्ञात हो कि ढोलबज्जा में इस तरह गुप्त सूचना पर छापेमारी होना आम बात हो गई है. इससे पहले भी ढोलबज्जा में रामानंद साह के यहां पुलिस ने करीब चौदह बार छापेमारी की थी. जिसमें भी पुलिस की हाथ खाली थी. जिससे गांव में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गई थी। Barun Kumar Babul

ढोलबज्जा : एपीएचसी ढोलबज्जा में, धूल फांक रहे स्ट्रेचर, टॉली ||GS NEWS

DESK 040

लैव टैक्नीशियन के बिना गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानियों. ढोलबज्जा: एक समय था जब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में, रोगियों व स्वास्थ्य कर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं की दरकार रहती थी. जिसमें अब काफी हद तक सुधार होते दिख रहा है. लेकिन, वहां के स्वास्थ्य कर्मियों व समाजसेवियों की उदासीनता रवैये के कारण साधन रहते हुए भी रोगियों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसा हीं कुछ दृश्य बुधवार को एपीएचसी ढोलबज्जा में प्रभात खबर के टीम को देखने के लिए मिला. जहां पहले ओपीडी व गर्भवती महिलाओं को किसी तरह प्रसव सेवा का हीं लाभ मिल पाता था. जब नवगछिया के पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार को बनाया गया तो ढोलबज्जा अस्पताल में काफी […]