Category Archives: नवगछिया नगर परिषद

चुनाव खतम – GS NEWS पर जानिए कौन बनेगा सभापति और उपसभापति

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद चुनाव 2022 एग्जिट पोल : नवगछिया नगर परिषद के सभापति व उपसभापति पद पर पहली बार नवगछिया में हुए ईवीएम पर मतदान के बाद नगर सभापति पद पर कांटे की टक्कर है । बताते चलें कि सभापति चेयरमैन पद पर त्रिकोणीय श्रृंखला है । जिनमें इंदिरा देवी मोटरसाईकिल छाप Vs सोनी देवी चरखा छाप Vs प्रीति कुमारी प्रेशर कुकर छाप के बीच कड़ा मुकाबला होना है । वही उपसभापति पद पर रश्मिरथी घड़ा छाप Vs गुड़िया कुमारी गेहूं की बाली Vs राखी भगत के बीच कड़ा मुकाबला है । हालांकि रश्मिरथी पूर्व उपाध्यक्ष कृष्णदेव यादव की पतोहू के कारण थोड़ा अलग स्थान रख रही है । इसके अलावा नवगछिया नगर परिषद के सभी 28 वार्ड की स्थिति […]

Noimg

नगर परिषद चुनाव को लेकर नवगछिया पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के नवगछिया में आगामी 18 तारीख को होने वाले नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च नवगछिया थाना से होते हुए महाराज जी चौक, मक्कातकिया, स्टेशन रोड सहित नगर परिषद क्षेत्र में भ्रमण करते हुए थाना पहुंची। जहां एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, पब्लिक को असामाजिक तत्व की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दें, उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न बूथों और बाजार में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। एसडीपीओ ने कहा कि चुनाव आयोग के गाइडलाइन पर कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा […]

नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में चोरी, चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात व अन्य सामान || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में दुल्हे के घर चोर ने हाथ साफ किया, दुल्हन के छह लाख रूपये के जेवर व सात लाख नकद सहित घर के समानों की चोरी की. प्रोफेसर कॉलोनी निवासी कृपाल कुमार यादव की शादी प्रोफेसर कॉलोनी में ही तय हुई थी. कृपाल कुमार यादव का पुस्तैनी घर कटिहार जिला बरारी थाना के काढ़ागोला था. बरात सात दिसंबर को आनी थी. कृपाल कुमार यादव का पुस्तैनी घर काढ़ागोला से बारात प्रोफेसर कॉलोनी आना था. कृपाल कुमार यादव के घर के सभी लोग छह दिसंबर को ही काढ़ागोला चले गए थे. दुल्हन के जेवर व सात लाख रूपये नकदी घर में ही था. सात दिसंबर की रात काढ़ागोला से बारात प्रोफेसर कॉलाेनी पहुंचे. […]

Noimg

नवगछिया : बाबा गणिनाथ की निकली विशाल शोभा यात्रा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के तत्वावधान मे बाबा गणिनाथ का विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती के अध्यक्षता मे निकाली गई, वही इस कार्यक्रम का संयोजन चंद्रगुप्त साह, रंजीत कुमार साह ने की।शोभा यात्रा के शुभारंभ से पहले चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण मे आचार्य अजीत पाण्डेय के नेतृत्व मे पूजन कर की गई। वही पहुंचे बुजुर्ग अभिभावकों को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर समिति के सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया। शोभा यात्रा मे सैकड़ो भक्त गण नवगछिया नगर भ्रमण करते हुए खरीक गणिनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।शोभा यात्रा मे पैदल चल रहे भक्तो के लिए जगह जगह पर पुष्प वर्षा, शरवत, जल एवं फलाहार की […]

Noimg

नवगछिया सिमरा के डीलर का लाइसेंस रद्द,लगातार शिकायत कर रहे थे शिकायतकर्ता || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सिमरा गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार गोपीनाथ झा का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. डीलर की दुकान की जांच में फर्जीवाड़ा व अनियमितता मिलने पर नवगछिया एसडीएम ने लाइसेंस को रद्द कर दिया है. डीलर के विरोध में गांव के ही अशोक झा लगातार लिखित शिकायत कर रहे थे. जिसे स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता से मामले को दबा दिया जाता था. उक्त मामले का खुलासा पहले समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों ने भी किया था. मामला दबाने के बाद अशोक झा को डीलर ने एक मामले में फंसा कर जेल भेज दिया. जेल से बाहर आने के बाद भी अशोक झा नहीं रुके. वह लगातार गोपीनाथ झा के गलत तरीके से फर्जी […]

Noimg

नवगछिया के व्यवसायी के घर हथियार और रुपये चोरी का हुआ भंडाफोड़, झाड़ू पोछा करनें वाली ही निकली शातिर चोर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के नवगछिया बाजार रूगटा सत्संग भवन रोड में पवन कुमार चिरानियों के घर का ताला तोड़कर उनका 315 बोर का लाईसेंसी रायफल एवं नकदी रूपया का अज्ञात अपराधियों के द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसके संबंध में वादी पवन कुमार चिरानियाँ पिता स्व० भगवती प्रसाद चिरानियाँ सा०- वार्ड नं० 22 रूंगटा सत्संग भवन रोड, नवगछिया थाना- नवगछिया जिला – भागलपुर के द्वारा लिखित आवेदन आवेदन दिया गया की 02.11.22 को सुबह 08:00 बजे अपने परिवार के सभी सदस्य के साथ सिल्लीगुड़ी गये थे, दिनांक- 03.11.22 को रात्रि 11:00 बजे जब वापस आये तो देखे कि दो रूम का कुंडी टूटा हुआ है तथा आलमीरा खुला हुआ है, उसमें रखा हुआ इनका लाईसेंसी रायफल जिसका लाईसेंस नं0-AB04-3848-201, […]

Noimg

नवगछिया JAWED HABIB में आज 31 तक 30% की भारी छूट,हेयर स्टाइल ₹245 तो सेविंग मात्र ₹105 में, बुकिंग के लिए 7261008924

Barun Kumar Babul0

देश के सुप्रसिद्ध जावेद हबीब के नए ब्रांच के दुर्गा मंदिर रोड, बोरा गद्दी व डॉक्टर मन्नान क्लीनिक के समीप 1st फ्लोर के शुभारंभ के बाद लगातार नवगछिया वासी ब्रांडेड सैलून का लुफ्त उठा रहे हैं । इस बाबत जावेद हबीब नवगछिया ब्रांच के मैनेजर ने बताया कि ग्रैंड ओपनिंग सह छठ ऑफर के तहत 30% की भारी छूट दी जा रही है . जिसका अंतिम तिथि आज 31 अक्टूबर 2022 है . छुट के बाद मात्र ₹245 में हेयर कटिंग एवं ₹105 में शेविंग करवा सकते हैं . यह 30% की छूट के बाद की कीमत है . वही मौके पर संचालक ने बताया कि कल 1 नवंबर से इस ब्रांच में 20% की छूट दी जाएगी आज 31 […]

घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार कर किया घायल,नवगछिया बस स्टैंड के संवेदक हैं बुलबुल यादव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के मक्खातकिया मोहल्ले में बस स्टैंड के संवेदक अंगद कुमार उर्फ बुलबुल यादव को उसके भतीजे प्रिंस यादव ने गोली मार कर घायल कर दिया है. घटना के तुरंत बाद बुलबुल यादव को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया है. परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया है. बुलबुल को बाएं कंधे पर गोली लगी है और बारूद के छींटों से कंधे के आस पास का शरीर जल गया है. चिकित्सकों ने बताया कि बुलेट कंधे के पास फंसा हुआ है. देर रात श्री यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. घायल बुलबुल यादव के छोटे भाई प्रभात खबर के विक्रय […]

Noimg

नवगछिया में आज जावेद हबीब का Grand Opening .. मात्र 199 से शुरू और 20% की भारी छूट || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया वासियों को एक और सौगात मिलने जा रही है 23 अक्टूबर रविवार को देश के सुप्रसिद्ध जावेद हबीब का नया ब्रांच खुलनें जा रहा हैं । नवगछिया के दुर्गा मंदिर रोड, बोरा गद्दी व डॉक्टर मन्नान क्लीनिक के समीप 1st फ्लोर पर स्थित जावेद हबीब के नए ब्रांच का शुभारंभ आज रविवार को दिन के 11:00 बजे किया जाएगा । इस बाबत संचालक ने बताया कि यह पूर्णतया वातानुकूलित हाईटेक टेक्नोलॉजी पर आधारित सैलून है । यह यूनिसेक्सुअल पार्लर है अर्थात महिला एवं पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है । पुरुष के लिए पुरुष कारीगर व महिलाओं के लिए महिला कारीगर हैं । जो देश के उच्च स्तरीय सैलून से प्रशिक्षित हैं व जावेद हबीब के लिए ही […]

सुनिए दिल अजीज,नवगछिया में खुल रहा जावेद हबीब .. मात्र 199 से शुरू और 20% की भारी छूट || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया वासियों को एक और सौगात मिलने जा रही है 23 अक्टूबर रविवार को देश के सुप्रसिद्ध जावेद हबीब का नया ब्रांच खुलनें जा रहा हैं । नवगछिया के दुर्गा मंदिर रोड, बोरा गद्दी व डॉक्टर मन्नान क्लीनिक के समीप 1st फ्लोर पर स्थित जावेद हबीब के नए ब्रांच का शुभारंभ रविवार को दिन के 11:00 बजे किया जाएगा । इस बाबत संचालक ने बताया कि यह पूर्णतया वातानुकूलित हाईटेक टेक्नोलॉजी पर आधारित सैलून है । यह यूनिसेक्सुअल पार्लर है अर्थात महिला एवं पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है । पुरुष के लिए पुरुष कारीगर व महिलाओं के लिए महिला कारीगर हैं । जो देश के उच्च स्तरीय सैलून से प्रशिक्षित हैं व जावेद हबीब के लिए ही कार्य […]