Category Archives: नवगछिया नगर परिषद

इस महीनें होगा निकाय चुनाव,राज्य सरकार ने वही किया जो कोर्ट ने कहा था || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नगर निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है. हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने की शर्त पर बिहार में नगर निकाय चुनाव कराने की अनुमति दे दी है. नीतीश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल टेस्ट के आदेश को मानने के वादे के साथ हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच ने सरकार द्वारा दिये गये आश्वासन के आधार पर निकाय चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर रखा है कि स्थानीय निकाय चुनाव में तभी पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिया जा सकता है जब सरकार ट्रिपल टेस्ट कराये. यानि सरकार ये […]

मिठाई दुकान में हो रहा था घरेलू गैस का उपयोग, नवगछिया थाने में केस दर्ज || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के मिल टोला के समीप स्थित सोनी डेयरी मिठाई दुकान में नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने दल बल के साथ छापेमारी की छापेमारी के दौरान मिठाई दुकान सोनी डेयरी से दो घरेलू गैस सिलेंडर को उपयोग करते हुए पकड़ा । जिसमें एक सिलेंडर खाली था व दूसरे में लगभग 10 किलो गैस भरा था । वही नवगछिया प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार के लिखित बयान पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें नवगछिया के मिल टोला के समीप स्थित सोनी डेयरी के संचालक जगतपुर निवासी विवेकानंद यादव उर्फ़ कक्कू और राजेंद्र कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । बताते चलें कि सोनी डेयरी में घरेलू गैस सिलेंडर छापेमारी के बाद नवगछिया शहर […]

Noimg

NAGAR PARISHAD NAUGACHIA : बोले सुरेंद्र कुमार सुमन – सभी प्रत्याशी को मिला है समय मेहनत कर जीतें चुनाव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार नगर पालिका चुनाव पर हाई कोर्ट पटना द्वारा रोक लगाए दिए जाने के बाद बिहार चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की गई जिसमें अगले आदेश तक 10 और 20 अक्टूबर को होने वाले प्रथम एवं द्वितीय चरण के चुनाव को स्थगित कर दिया गया । वहीं चुनावी जानकारी सोशल मीडिया में वायरल होते ही चारों तरफ प्रत्याशियों का अफरा-तफरी मच गया वहीं नवगछिया के मुख्य पार्षद सभापति पद की प्रत्याशी खुशबू कुमारी के पति सुरेंद्र कुमार सुमन ने कहा की माननीय हाईकोर्ट का फैसला का स्वागत करते हैं । उन्होंने कहा कि प्रत्याशी उम्मीदवारों को समय मिला है जो भी सरकार फैसला लेगी वह सब के हित में होगी । प्रत्याशी अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहें और […]

पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बिहार में नगर निकाय चुनाव पर लगी रोक || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इस वक्त की बड़ी खबह बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर आ रही है. पटना हाईकोर्ट ने इस मसले पर बड़ा फैसला लिया है. पटना हाईकोर्ट ने राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव पर रोक लगा दी है. पटना हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि बिहार सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग ने पिछड़ों को आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया. पटना हाईकोर्ट ने अपने इस फैसले में सबसे ज्यादा नाराजगी राज्य निर्वाचन आयोग पर जतायी है. मंगलवार को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल और एस. कुमार की बेंच ने अपना फैसला दिया. हाईकोर्ट की बेंच ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने […]

Noimg

नवगछिया के मुमताज मोहल्ला में प्रचार के दौरान बोले मतदाता – ‘नवगछिया का भविष्य हैं नल छाप’ || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद चुनाव 10 अक्टूबर को होना हैं जिसके लिए प्रचार प्रसार जारी है । मतदाता अब अपने रुख में नजर आने लगे हैं नवगछिया नगर परिषद के मुमताज मोहल्ला में नगर परिषद प्रत्याशी खुशबू कुमारी के प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सुमन ने जनसंपर्क किया मौके पर कई दर्जन लोग उपस्थित थे । मतदाताओं नें नवगछिया के सुदृढ़ समुचित विकास के लिए खुशबू कुमारी के पक्ष में मतदान करने की बात भी कहीं। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि सुरेंद्र कुमार सुमन ने जो नवगछिया के लिए सपना देखा है उसे पूरा जरूर होने देंगे और हम लोग 10 अक्टूबर को ईवीएम के तीसरे क्रमांक में नल छाप के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएंगे । वहीं […]

Noimg

सभापति पद की उम्मीदवार इंद्रा देवी नें राजेंद्र कॉलोनी में जनसंपर्क, कहा – जन जन का नारा हैं, मोटरसाइकिल छाप हमारा हैं

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार इंद्रा देवी नें अपनें चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप पर मतदान को लेकर नगर परिषद के राजेन्द्र कॉलोनी में घर घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया एवं आशीर्वाद लिया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया के लोगों नें उन्हें हमेशा प्रेम स्नेह औऱ आशीर्वाद दिया हैं । इस बार फ़िर से सभी एकजुट होकर मोटरसाइकिल छाप के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायेंगें । उनोहनें कहा कि नवगछिया नगर परिषद के जन जन का नारा हैं मोटरसाइकिल छाप हमारा हैं । वही मौके पर कई लोग उपस्थित थे । Barun Kumar Babul

Noimg

नवगछिया बाजार में टीएन यादव नें किया जनसंपर्क, कहा – “चरखा” ही करेगा आपके नगर की “सुरक्षा”

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद (सभापति) पद के प्रत्याशी सोनी देवी के पुत्र टीएन यादव नें अपनी माता सोनी देवी के चुनाव चिन्ह चरखा छाप पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर नगरपरिषद नवगछिया बाजार के कई वार्डों में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया । मौके पर मतदाता बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया । मौके पर टीएन यादव नें कहा नवगछिया में जैसा माहौल है इस माहौल को बेहतर बनाने के लिए और नवगछियावासियों को सुरक्षा के लिए चरखा ही आपका मददगार बनेगा । चरखा छाप पर एक-एक वोट डाल कर आप टीएन यादव के हाथों को मजबूत करें टीएन यादव आप को मजबूती देगा । वही मौके पर कई समर्थक उपस्थित थे। […]

Noimg

नवगछिया नगर परिषद में टीएन यादव नें किया जनसंपर्क, कहा – स्वर्ग० विनोद यादव का चुनाव चिन्ह हैं चरखा छाप || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद (सभापति) पद के प्रत्याशी सोनी देवी के पुत्र टीएन यादव नें अपनी माता सोनी देवी के चुनाव चिन्ह चरखा छाप पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर नगरपरिषद के कई वार्डों में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया । मौके पर मतदाता बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया । मौके पर टीएन यादव नें कहा की महिला सीट होने के कारण उनकी माता सोनी देवी चुनावी मैदान में हैं और वोट मांगने सोनी देवी के पुत्र अभिषेक रमण उर्फ़ टीएन यादव आए हैं यह चुनाव मानिए तो स्वर्गीय विनोद यादव ही लड़ रहे हैं । मैं उनका संतान सिर्फ आपके समक्ष चरखा छाप बताने आया हूं । इतना सुनतें ही […]

Noimg

सभापति पद की उम्मीदवार इंद्रा देवी नें किया हरनाथचक औऱ नयाटोला में घर घर जनसंपर्क || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार इंद्रा देवी नें अपनें चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप पर मतदान को लेकर नगर परिषद के हरनाथचक और नयाटोला में घर घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया एवं आशीर्वाद लिया सबों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी । मौके पर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया के लोगों नें उन्हें हमेशा प्रेम स्नेह औऱ आशीर्वाद दिया हैं । इस बार फ़िर से सभी एकजुट होकर मोटरसाइकिल छाप के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायेंगें । वही मौके पर कई लोग उपस्थित थे । DESK 04