Category Archives: नवगछिया

बिहार: बिना जांच कराए बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, घर पर दवा भी भेजा इलाज के लिए GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* आरा निवासी शिवजनम सिंह ने 11 जुलाई को रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन जांच नहीं हुई थी* बुजुर्ग का कहना है- उनमें लक्षण नहीं हैं, लेकिन बढ़ते प्रकोप के चलते जांच कराने का फैसला किया था बिहार के आरा जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बिना जांच कराए एक बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद डॉक्टरों की तरफ से घर पर दवा भी भेज दिया गया। बुजुर्ग का नाम शिवजनम सिंह (70) है और वे पेशे से फोटोग्राफर हैं। बबुरा में स्टूडियो चलाते हैं। बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने कोरोना की जांच नहीं कराई। 11 जुलाई को बबुरा में जांच कैंप लगा था। वहां उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन […]

बिहार: रतन सिंह की शहादत के बाद परिवार और गांव से पहनी वर्दी बीस लोगों ने GS NEWS

Barun Kumar Babul0

Kargil Vijay diwas : पूरे बीस वर्ष हो गए रतन सिंह की शहादत को। घर की दीवारों पर सेना की वर्दी में टंगी इनकी तस्वीरें आज भी उन क्षणों की याद को ताजा कर देती है, जब गगनभेदी नारों के बीच तिरंगे में लिपटा रतन सिंह का शरीर घर पहुंचा था। ऑपरेशन कारगिल विजय के शहीद नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी गांव निवासी बिहार रेजिमेंट के हवलदार रतन सिंह लड़ते हुए बलिदान हो गए थे। इनकी शहादत के बाद परिवार और गांव से बीस जवानों ने वर्दी पहन रतन सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि भेंट की। उनकी बहादुरी की चर्चा करते आज भी लोग नहीं थकते। पिता की शहादत का मिला दुलार रतन सिंह के बड़े बेटे रूपेश कुमार […]

बिहार में कोरोना से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को ‘विशेष परिवार पेंशन’ GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी। कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। सचिव ने बताया कि अगर परिजन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे सरकारी कर्मचारी के परिवार को उसके सेवानिवृत्त होने की तारीख पर पूरी सैलरी दी जाएगी। यह फैसला एक अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक प्रभावी रहेगा। आपको बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का कहर लगतार […]

नवगछिया के ढोलबज्जा में जिला परिषद नंदनी सरकार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के भूतनाथ स्थान समीप, कोसी बांध टूटने के बाद वहां के कई गांवों व घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. घरों में बाढ़ का पानी घुसने से लोग ऊंचे जगह सड़कों पर शरण ले रहे हैं. जहां शनिवार को जिप नंदनी सरकार ने कदवा के कटे हुए भूतनाथ बांध, बालू घाट व बुटनी घाट के निरीक्षण के दौरान वहां के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. जहां ग्रामीणों का आरोप था कि- नवगछिया के वरीय पदाधिकारियों की लापरवाही से यह बांध टूटा है. जिस समय एडीएम ने बांध निरीक्षण के दौरान नवगछिया के एसडीओ सीओ व अन्य पदाधिकारियों को बांध मरम्मती का आदेश दिया था. यदि यहां बांध का मरम्मती हो जाता […]

नवगछिया मकंदपुर चौक से मदन अहिल्या तक सड़क का निर्माण हो अन्यथा राजद करेगा आंदोलन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया शहर को जोड़ने वाली मकंदपुर चौक से मदन अहिल्या महिला कॉलेज तक पीडब्लूडी मुख्य सड़क की स्थिति काफी बदहाल है. जगह-जगह दो से तीन फीट तक के गड्ढे बन चुके हैं. लगातार बारिश होने के कारण सड़क पर बने गड्ढों में बरसात का पानी जमा हो जा रहा है. जिससे आने-जाने वाले लाखों लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. परंतु इस सड़क की ओर न तो किसी प्रशासन की नजर पड़ती है और ना ही सत्ता दल के नेताओं का राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि डबल इंजन की सरकार बिहार में सड़कों का जाल बिछाने का दावा करती है. लेकिन नवगछिया में इस […]

नारायणपुर: 12 लाख की लूट का गुटखा पुलिस ने बलाहा से किया बरामद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर -भवानीपुर थाना क्षेत्र के पंडित टोला बलाहा में शनिवार की अहले सुबह लगभग 4:30 बजे मधुरापुर बाजार के व्यवसायी के गोदाम के पास सड़क पर लगी पिकअप संख्या बी आर 10 जी बी 2943 पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी गुटखा से भरी पिकअप से 62 बोरा मधु कंपनी की गुटखा भवानीपुर पुलिस ने बरामद किया है. जिसका अनुमानित दर लगभग 12 लाख बताया जा रहा है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को नवगछिया थाना क्षेत्र में ट्रक से भरी पान मसाला गुटखा को अपराधियों ने हथियार के बल पर दौ सौ बोरा गुटखा लूट लिया था. गुप्त सूचना पर पुलिस जवानों के साथ छापेमारी किया गया तो पिक अप में 62 बोरा मधु गुटखा पाया गया जिसकी […]

बिहपुर: निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, आक्रोशित परिजन ने किया जमकर हंगामा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा चिकित्सक सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज बिहपुर – इस्माइलपुर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश के बिहपुर स्थित उर्मिला क्लिनिक में खरीक के खैरपुर के चंदन कुमार की पत्नी प्रसूता प्रियंका देवी की मौत हो गयी जबकि बच्चा सही सलामत है. मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. देर शाम मामले में चंदन कुमार के लिखित बयान पर चिकित्सक समेत तीन कर्मियों के विरूद्ध मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पिंटू देवी, काजल कुमारी, बबलू कुमार और चिकित्सक डॉक्टर राजेश कुमार को आरोपित किया गया है. चंदन कुमार का कहना है कि शुक्रवार रात को उन्होंने अपनी पत्नी को बिहपुर के उर्मिला क्लीनिक में भर्ती कराया. उससे ₹25000 लिए गए […]

नवगछिया: मक्का व्यवसाई के मोटरसाइकिल की डिक्की से 1 लाख 10 हज़ार की लूट, थाने में दर्ज किया सनहा मक्का व्यवसाई ने एसपी से की शिकायत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मक्का व्यवसायी ने की एसपी से शिकायत नवगछिया – झंडापुर के मक्का व्यवसाई के मोटरसाइकिल की डिक्की से अज्ञात चोरों द्वारा ₹110000 चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. मक्का व्यवसायी का आरोप है कि जब वे मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचे तो थानाध्यक्ष मनचाहा आवेदन लिखवाया और मामले में सिर्फ सनहा दर्ज करने की कार्रवाई की. पीड़ित मक्का व्यवसाय बिहपुर थाना क्षेत्र के झंडापुर निवासी नरेश सिंह ने पूरे मामले की शिकायत नवगछिया की एसपी से लिखित रूप की है. नरेश सिंह का कहना है कि शुक्रवार को वह बीरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव के बंधन बैंक से ₹110000 निकासी कर परबत्ता थाने के परवत्ता थाने बोरवा गांव पहुंचा था. वहां पर मक्का लोड किया […]