Category Archives: नवगछिया

नवगछिया के मुसहरी पट्टी में फायरिंग का आरोप, जदयू नेता व एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के मुसहरी पट्टी में मंगलवार देर रात गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। घटना को लेकर वार्ड नंबर 26 निवासी शिवशंकर ऋषिदेव ने नवगछिया एससी/एसटी थाना में आवेदन देकर जदयू नेता हिमांशु भगत और मोहन सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। हिमांशु भगत नगर परिषद की वार्ड पार्षद की पुत्र हैं और स्थानीय स्तर पर सक्रिय जदयू नेता माने जाते हैं। क्या है मामला: शिवशंकर ऋषिदेव के अनुसार, 24 अप्रैल की रात करीब 11:50 बजे वे अपने मामा नंदलाल ऋषि के यहां शादी समारोह में भोज खाने के बाद लौट रहे थे। जैसे ही वे हनुमान मंदिर, मुसहरी पट्टी के पास पहुंचे, सामने से आ रहे हिमांशु भगत और मोहन सिंह […]

विश्व मलेरिया दिवस पर मलेरिया के खिलाफ छेड़ी गई जागरूकता मुहिम ||GS NEWS

DESK20250

सदर अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों तक चला जागरूकता अभियान, समुदाय को दिया गया संदेश भागलपुर। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को भागलपुर जिले में सदर अस्पताल से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों तक मलेरिया जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना और पुनर्जीवन के तहत जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय की ओर से सदर अस्पताल परिसर स्थित टीबी सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में एएनएम स्कूल भागलपुर की प्रशिक्षु एएनएम, वीडीसीओ और जिला मलेरिया कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान मलेरिया के कारण, लक्षण, जांच व उपचार के साथ-साथ इससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी […]

भागलपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर मेघालय से पहुंचे कलाकार, नवगछिया स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विभिन्न राज्यों से कलाकारों का आगमन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को मेघालय से 14 सदस्यीय कलाकारों का दल नवगछिया स्टेशन पहुंचा, जहां स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कलाकारों के स्वागत में समाजसेवी मुकेश राणा, अमित पांडेय और नरेश प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पारंपरिक अंदाज़ में कलाकारों का स्वागत कर उन्हें कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रयागराज से पधारे मनोज कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि भागलपुर में होने वाला यह कार्यक्रम विविध सांस्कृतिक रंगों को एक मंच पर लाएगा, जिसमें देशभर के […]

हत्या का प्रयास मामले के आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । 21 नवंबर 2023 को वादी ख़रीक थाना क्षेत्र के मिरजाफरी निवासी नंदन कुमार पिता खगेश दास के लिखित आवेदन के आधार पर पड़ोसी मिरजाफरी निवासी बनारसी दास पिता स्व मनोहर दास एवं अन्य के द्वारा इनके घर में घुसकर इनके मॉ एवं बहन के साथ मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में खरीक थाना कांड संख्या 270/23, धारा- 341/ 147/148 323/ 307/ 447/ 448/504/506 भादवि दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त 09 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में बुधवार को घटना में संलिप्त अभियूक्त मिरजाफरी निवासी बनारसी दास पिता स्व मनोहर दास को […]

मत्स्यजीवी समिति मंत्री पद का चुनाव रद्द, न्यायालय ने माना चुनाव अवैध ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड, भागलपुर के मंत्री पद पर 28 जून 2022 को हुए चुनाव को लेकर चल रहे विवाद पर न्यायालय, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ, भागलपुर प्रमंडल ने अपना फैसला सुनाते हुए उक्त चुनाव को अवैध और विधिसम्मत नहीं मानते हुए रद्द कर दिया है। ज्ञात हो कि यह वाद बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति के पूर्व मंत्री पप्पू कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह निषाद द्वारा दायर किया गया था। उन्होंने अपने वाद में आरोप लगाया था कि विजयी अभ्यर्थी भगवान प्रसाद सिंह पर सहकारिता से जुड़े मामलों में प्राथमिकी दर्ज है, जिसमें नवगछिया न्यायालय ने संज्ञान भी लिया है। इसके बावजूद निर्वाचन पदाधिकारी ने नामांकन पर दर्ज आपत्ति का विधिवत निस्तारण नहीं किया। वादी ने यह भी […]

बिहार सब जूनियर मिक्स नेटबॉल टीम घोषित, रांची में दिखाएंगे दमखम || GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : झारखंड के रांची में 26 से 28 अप्रैल तक आयोजित होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय मिक्स नेटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार की बालक-बालिका टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार मिक्स नेटबॉल संघ के सचिव निकेश कुमार ने बताया कि टीम को महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, पटना की प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता हंसिका दयाल, वरीय शिक्षक प्रदीप कुमार सिन्हा एवं संतोष श्रीवास्तव ने रवाना करते हुए शुभकामनाएं दीं। टीम शुक्रवार को पटना जंक्शन से जनशताब्दी सुपरफास्ट एक्सप्रेस द्वारा रांची रवाना होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम इस प्रकार है – आदित्य कुमार (कप्तान, मुजफ्फरपुर), कर्णिका कुमारी (उपकप्तान, […]

नगर परिषद में चला विशेष स्वच्छता अभियान, स्कूलों-मंदिरों व प्रमुख स्थलों की हो रही सफाई ||GS NEWS

DESK20250

लोगों को किया गया जागरूक, स्वच्छता बनाए रखने की अपील नवगछिया। बिहार सरकार के निर्देशानुसार राज्यभर के सभी नगर निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में भी स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों, मंदिरों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और मुख्य सड़कों पर विशेष रूप से सफाई की गई। नगर परिषद के सफाईकर्मियों की टीम ने सुबह से ही विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य शुरू किया। कचरा उठाव, नालियों की सफाई, सड़क किनारे की गंदगी हटाने और खुले में फेंके गए कचरे को एकत्र कर ठिकाने लगाने का काम किया गया। इसके साथ ही स्कूल परिसर और मंदिरों में […]

हरियो त्रिमुहान कोसी घाट पर स्नान करने के दौरान दो किशोर की डूबने से मौत ||GS NEWS

DESK20250

दो किशोर किसी तरह तैरकर नदी से निकला एक शव बरामद दूसरा शव की तलाश जारी एक बाइक पर सवार होकर चारो दोस्त हरियो त्रिमुहान कोसी नदी गए थे स्नान करने नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियो, त्रिमुहान कोसी घाट पर गुरुवार की सुबह करीब 11:30 बजे स्नान करने के दौरान दो किशोर की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार झंडापुर पश्चिम पंचायत के चकप्यारे झंडापुर वार्ड संख्या 4 निवासी साकिब अंसारी पिता मो आलम अंसारी उर्फ बित्तु उम्र 15 वर्ष, मो साकिर पिता मो कयूम उम्र 16 वर्ष, आफताब मंसूरी पिता रुस्तम मंसूरी उम्र 16 वर्ष और जैद मंसूरी पिता जुबैर मंसूरी उम्र 13 वर्ष चारो दोस्त एक बाइक पर सवार होकर हरियो […]

डिमाहा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गुणवत्ता का मूल्यांकन, बांका से पहुंची उच्चस्तरीय टीम ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डिमाहा में मंगलवार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत गुणवत्ता मूल्यांकन किया गया। इसके लिए बांका जिले से एक उच्चस्तरीय टीम पहुंची, जिसमें बांका सदर अस्पताल के मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट कम्युनिकेशन मैनेजर (DCM), डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (DPC) सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। मौके पर गोपालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार, हेल्थ मैनेजर आतिश कुमार राय, सामुदायिक उत्प्रेरक, एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। टीम ने सेंटर पर संचालित स्वास्थ्य सेवाओं, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, रिकॉर्ड संधारण और आधारभूत संरचना का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही, टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर सेवाओं की गुणवत्ता सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। निरीक्षण के दौरान […]

नवगछिया : कौशल बाबू की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, निःशुल्क सिलाई केंद्र में हुआ आयोजन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

श्याम कौशल स्मृति संस्थान द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की अनोखी पहल नवगछिया। श्याम कौशल स्मृति संस्थान के अंतर्गत संचालित कौशल सिलाई केंद्र, नवगछिया में गुरुवार, 23 अप्रैल को संस्थान के प्रेरणास्रोत स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल बाबू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुमित कुमार एवं तरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद सिलाई केंद्र की सभी महिला शिक्षार्थियों ने भी कौशल बाबू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया। इस मौके पर सुमित कुमार ने कौशल बाबू के संघर्षशील जीवन और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण की चर्चा करते हुए उन्हें एक प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को […]