Category Archives: नारायणपुर

Noimg

राष्ट्रीय जनता दल ने मनायी गयी बीपी मंडल की 106वीं जयंती ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – जिला राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के द्वारा स्थानीय जिला राजद कार्यालय NH-31 में मंडल कमीशन के जनक तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की 106वीं जयंति मनाई गई. इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रमण्डल प्रभारी श्री मदन प्रसाद शर्मा एवं सह प्रभारी श्री निर्भय अंबेडकर जी ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए. इसी दौरान प्रदेश कार्यालय के आदेशानुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 मद्देनजर बूथ कमेटी को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला कार्यकर्ता समिति की एक बैठक आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान एवं मंच का संचालन संजय कुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम में प्रमंडल प्रभारी प्रभारी मदन प्रसाद शर्मा ने बूथ कमेटी […]

Noimg

पिकअप वैन के धक्के से वृद्ध जख्मी , मायागंज रेफर ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना चौक पर रविवार की संध्या टोटो से उतरकर मधुरापुर बाजार की तरफ जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने धक्का मार दिया. जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शी संतोष कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार पिकअप नवगछिया की तरफ से आ रही थी. घायल को धक्का मार कर तेजी से खगड़िया की तरफ भाग गया. वृद्ध बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव के पुलकित ठाकुर का पुत्र फोटो ठाकुर (75) है. सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस के एसआई वारिस खां ने 112 वाहन के सहयोग से पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सका प्रभारी डा विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए मायागंज […]

Noimg

मधुरापुर बाजार में दो सगे भाईयों के दुकान में चोरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोर ने मधुरापुर के दो सगे भाईयों के किराना दुकान में कुंडी तोड़कर चोरी कर ली है. मधुरापुर के महेंद्र साह के दो पुत्र मोहन साह व महेश साह मधुरापुर बाजार में घर पर ही किराना दुकान चलाते है. दुकानदार के परिजनों ने बताया कि चोरों ने मसूर दाल की बोरी, जीरा मरीच का पाउडर, तेल करू, मिर्च, मिर्च पाउडर गल्ला में रखे रूपया सहित गल्ला चोरी कर ली है. ज्ञात हो कि महेश साह का पुत्र मनीष कुमार शुक्रवार को बेगुसराय जिला के बलिया हुसैनीचक ढ़ाला के पास ट्रेन से असंतुलित होकर गिर गया था. दुर्घटना में युवक का दोनों पैर आधा कट गया था. जिसका […]

Noimg

महज छह सेंकेंड दौड़ में चूकने से दारोगा बनने से रह गया था प्रशांत, मौजमा में मातम ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गांव निवासी विवेकानंद पासवान का पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ राजगीर (27) ने पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक के एक लाॅज में शनिवार की रात्रि फांसी लगाकर कर आत्म हत्या कर ली थी . रविवार को पुलिसिया प्रक्रिया के बाद पटना के गंगा नदी किनारे बांस घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि छोटे भाई सत्यम कुमार ने दी. शनिवार से ही सूचना पाकर रिश्तेदारों का मौजमा आवास में आना जारी है .घटना की सूचना पर मौजमा में मातम छाया हुआ है. हर कोई प्रशांत के स्वभाव से वाकिफ था.वह काफी मिलनसार व होनहार युवक था. ग्रामीण अंजय शर्मा ने बताया कि कौन जानता था कि सोशल मीडिया पर हंसाने वाला […]

Noimg

बाढ़ पीड़ितों का हाल बेहाल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बैकठपुर दुधैला पंचायत के दुधैला वन के वार्ड संख्या एक व दुधैला टू के अंतर्गत वार्ड संख्या दो , तीन , चार व पांच और चौहद्दी दियारा के वार्ड संख्या छह , कसमाबाद दियारा , गोपालपुर दियारा आदि जगहों में गंगा से आयी बाढ़ के कारण बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति है. आलम यह है कि भारी असुविधा में बद्तर जिंदगी जीने के लिए लोग विवश है. दुधैला टू के लक्ष्मण मंडल, राजीव कुमार, पारो मंडल, शंकर मंडल, मूमा देवी , विनोदी मंडल, राजो देवी , मसोमात कलावती देवी, बेचो मंडल रूदल मंडल, उषा देवी सहित करीब पंद्रह सौ से अधिक परिवारों का घर डूब गया है. खाने- पीने की आवश्यक सामान अब खत्म […]

Noimg

मध्य विद्यालय मधुरापुर (बालक) में स्थापना दिवस पर तिथि भोज का आयोजन, अभिभावकों और शिक्षकों की रही विशेष उपस्थिति ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : मध्य विद्यालय मधुरापुर (बालक) में मंगलवार को विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर तिथि भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोषक क्षेत्र के अभिभावक, विद्यालय के शिक्षक, और छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। तिथि भोज में उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद मंडल, मो. शमीद अली, किस्मत अली, मनोज साह, डॉ. सुनीता कुमारी वास्की, रविकांत शास्त्री, और संजीव कुमार साह ने विशेष रूप से भाग लिया। इस आयोजन में उपस्थित सभी लोगों ने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्थापना दिवस को यादगार बनाया। DESK 04 B

Noimg

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलाहा गांव निवासी नवल किशोर सिंह का पुत्र अरूण कुमार ( 25 ) का सोमवार की अहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि पसराहा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के देवठा चौक पर सोमवार की अल सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत हो गयी है .बताया जा रहा है कि युवक रविवार रात्रि लगभग 12 बजे बाइक पर सवार होकर अगवानी गंगाघाट से जल भर कर मड़वा बज्रलेश्वर धाम में जलाभिषेक किया. वहां से लौटने पर सोमवार की अल सुबह किसी रिश्तेदार को छोड़ने पसराहा थानान्तर्गत महद्दीपुर गांव गया था .उधर से एनएच 31से घर लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ […]

Noimg

मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के पीड़ित नें दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : मौजमाबाद में शुक्रवार की रात्रि मारपीट मामले में दूसरे पक्ष के धीरज कुमार के आवेदन पर भवानीपुर पुलिस ने गांव के ही साहेब कुमार, गुलेश्वर राम, सजनी देवी, विरम कुमारी व रिंकू देवी के विरूद्ध मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया है . प्रथम पक्ष के सीमा देवी ने छह लोगों पर मारपीट का आरोप लगाकर पहले ही केस दर्ज करायी है. मामले में भवानीपुर पुलिस रविवार को जांच पड़ताल करने मौजमाबाद गांव पहुंची. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. DESK 04 B