February 17, 2024
जयकारों के बीच सरस्वती माता की प्रतिमा का हुआ विषर्जन ||GS NEWS
DESK 04 Bनारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दोपहर बाद शुरू हुई मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन रात तक चली. सालभर में आती मैय्या…विद्या देकर जाती मैय्या…हंस वाहिनी, पुस्तक धारिणी की जय… जयकारा लगाया गया. स्कूली बच्चों ने दोपहर में मां शारदे की प्रतिमा को विसर्जित किया. अंजली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सेंट केरेंस नारायणपुर, सनसाइन पब्लिक स्कूल, महर्षि मेंहीं शिशु विद्या मंदिर , नेशनल पब्लिक स्कूल पहाड़पुर ईआईओ पब्लिक स्कूल रायपुर, ब्राईट चिल्ड्रेन एकेडमी, एमएम सैक्रेड हार्ट एकेडमी भ्रमरपुर में छात्रों ने मां शारदे की प्रतिमा को स्थापित कर विधिवत पूजन हवनादि किया. विर्सजन के दौरान युवा गीतों पर थिरकते नजर आ रहे थे. इस दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया.महिलाए माता वागीश्वरी को सिंदूर लगा , खोईंचा देकर व […]