Category Archives: नारायणपुर

Noimg

मधुरापुर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व अखंड रामधुनमहायज्ञ को ले निकली भव्य कलश शोभा यात्रा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के वार्ड संख्या सात अंन्तर्गत शर्मा टोला मधुरापुर बाजार में शनिवार को नवनिर्मित श्री श्री 108 राम वन हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व अखंड रामधुन महायज्ञ को लेकर पॉच सौ इक्यावन नवविवाहिता एवं कुॅआरी कन्याओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में रथ पर सवार राम दरबार, हनुमान , माता-पिता को कंधा पर लिये श्रवण कुमार की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंन्दु रहा। कलश शोभा यात्रा मधुरापुर के विभिन्न मार्ग समेत बलाहा होते हुए गंगाघाट चकरामी में पंडीत के मंत्रोच्चारण के साथ जलभर कर पुन: यज्ञ स्थल पहुंचे।जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजन किया गया.।कार्यक्रम अध्यक्ष दुर्गाकांत शर्मा ने बताया कि […]

Noimg

जयकारों के बीच सरस्वती माता की प्रतिमा का हुआ विषर्जन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दोपहर बाद शुरू हुई मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन रात तक चली. सालभर में आती मैय्या…विद्या देकर जाती मैय्या…हंस वाहिनी, पुस्तक धारिणी की जय… जयकारा लगाया गया. स्कूली बच्चों ने दोपहर में मां शारदे की प्रतिमा को विसर्जित किया. अंजली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सेंट केरेंस नारायणपुर, सनसाइन पब्लिक स्कूल, महर्षि मेंहीं शिशु विद्या मंदिर , नेशनल पब्लिक स्कूल पहाड़पुर ईआईओ पब्लिक स्कूल रायपुर, ब्राईट चिल्ड्रेन एकेडमी, एमएम सैक्रेड हार्ट एकेडमी भ्रमरपुर में छात्रों ने मां शारदे की प्रतिमा को स्थापित कर विधिवत पूजन हवनादि किया. विर्सजन के दौरान युवा गीतों पर थिरकते नजर आ रहे थे. इस दौरान एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया.महिलाए माता वागीश्वरी को सिंदूर लगा , खोईंचा देकर व […]

Noimg

ट्रेन से गिरकर सुपौल के छातापुर की महिला की मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

पटना में पुत्र का इलाज कराकर सीमांचल एक्सप्रेस से पति के साथ लौट रहे थे घर बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार के समीप हुआ हादसा नारायणपुर – बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार पोल संख्या- 79/34 के पास गुरुवार की सुबह करीब 7:15 बजे आनंद बिहार से जोगबनी जाने वाली 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस से गिरकर सुपौल जिला के छातापुर की एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के कटही मोहम्मदगंज वार्ड 10 निवासी ईश्वर कुमार साह की पत्नी निशा कुमारी 20 वर्ष के रूप में पहचान की गई। मृतक महिला के पति ईश्वर कुमार साह पिता शिवकुमार साह ने बताया कि अपने 3 वर्षीय पुत्र […]

Noimg

नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस के नही रहने के कारण अन्य लोग नही कर रहे रेल नियमो का पालन ||GS NEWS

DESK 04 B0

5933 डिब्रुगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस की चपेट के आने से बाल बाल बचे दो स्कूली छात्र नारायणपुर – कटिहार-बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस जीआरपी या आरपीरफ के नियमित रूप से तैनात नही रहने के कारण रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री व अन्य लोग रेल नियमों का पालन नही करते हैं। इससे कई तरह के खतरों के साथ-साथ यात्री खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस स्टेशन पर एक भी रेल पुलिस किसी भी समय मौजूद नही रहते जिस कारण चोर पॉकेटमारों व नशेड़ियों की यहां भीड़ जमती है। छोटे छोटे बच्चे प्लैटफॉर्म पर आकर क्रिकेट फुटबॉल खेलते हैं। इससे यात्रियों को कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है। वही एक प्लैटफॉर्म […]

Noimg

सलारपुर को पॉच विकेट से हराकर महेशखूॅट बना चैंपियन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – जे पी कॉलेज नारायणपुर के मैदान पर एनसीसी टीम द्वारा आयोजित चल रहे टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सलारपुर एवं महेशखूॅट के बीच रोमांचक मैच खेला गया। उद्धघाटन प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,मुखिया गुड्डू यादव,जे पी कॉलेज के प्रधान सहायक डा.राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्धघाटन कर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मैच का शुभारंभ किया। महेशखूॅट की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया।सलारपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 111 रनों का लक्ष्य रखा।जवाब में उतरी महेशखुंट की टीम ने 15 ओवर में लक्ष्य प्राप्त पॉच विकेट से जीत दर्ज की।आयोजन समिति द्वारा महेशखूॅट की टीम को पॉच विकेट से जीत घोषित किया गया। और अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को […]

Noimg

नारायणपुर में पाँच दिवसीय श्री हरि कथा का हुआ समापन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के कृष्ण मंदिर परिसर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रहे दिव्यज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री हरि कथा संपन्न हो गया। श्री हरि कथा के अंतिम दिन सर्वश्री आशुतोष महाराज जी के शिष्या साध्वी अमृता भारती जी ने कहा कि पुर्ण गुरु की पहचान है ब्रम्हज्ञान। धर्म अंधी आस्था पर खड़ा नहीं होता। प्रत्यक्ष अनुभूति पर आधारित धर्म ही वास्तविक धर्म है। क्योंकी महात्मा बुद्ध ने कहा मैंने उस बोधिसत्व का साक्षात्कार किया है।संत कबीर ने स्पष्ट रूप से कहा कि सुना सुनी की बात नहीं,देखा देखी की बात।पुर्ण सतगुरु ब्रह्मज्ञान द्वारा जिज्ञासुओं को अंतरधट में ईश्वर का दर्शन करवाते हैं। सूरमा भक्त सूरदास जी ने गुरु वल्लभाचार्य जी के शरणागति में जाकर […]

Noimg

नारायणपुर में आयोजित हुआ गॉव चलो अभियान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के पहाड़पुर गांव से रविवार को भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा के नेतृत्व में गॉव चलो अभियान आयोजित की गयी।जहां बूथ संख्या 41 व 42 पर नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धि बताया गया। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ समिति के बैठक में बूथ समिति व पन्ना प्रमुख के कार्यों का निर्धारण किया।जिसमें नए मतदाता बनाना , सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने एवं नमो व सरल एप्प डाउनलोड करने का अपील किया। मौके पर भारतेंदु मिश्रा ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर प्रवास के क्रम में यहॉ आया जहां जनसंघ कालीन,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं,विचार परिवार,जीविका दीदी ,छात्र नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया.मौके पर भाजयुमो नेता डब्लू मंडल ने […]

Noimg

आग लगने से फूस का दस घर जलकर राख ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर : शहजादपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में शनिवार की दोपहर आग लगने से फूस का दस घर जलकर राख हो गया. मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बताया कि अग्नि पीड़ित मजदूरी करके जीवन यापन करतेहैं.अगलगी के समय घर के सदस्य खेत में लगे मकई में महिला खाद गिराने व पुरूष तमनी करने गए हुए थे. घटना को लेकर बिहपुर थाना और नारायणपुर अंचल को सूचना दी गयी है. सिकंदर मंडल ने बताया कि ग्रामीणों के अथक प्रयास व नाथनगर से आई फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.अग्निपीड़ित शंभु मंडल, उषा देवी, रंभों मंडल, धन्नो मंडल, राधे मंडल, मनोरमा देवी , पंखी देवी, चनरी देवी , सुदीन मंडल व अनिल मंडल को शहजादपुर मुखिया की ओर […]